domain authority kya hai

Domain Authority Kya Hai? D.A कैसे बढाए सम्पूर्ण जानकारी हिंदी में

नमस्कार दोस्तों स्वागत है आपका एक और शानदार ब्लॉग में जिसपे आज हम एक बहुत महत्वपूर्ण विषय पर बात करेंगे, आज हम एक ऐसे विषय में बात करेंगे जिसके बारे में सभी वेबसाइट ओनर को मालूम होना चाहिए क्युकी इसका बहुत अहम् रोल किसी भी वेबसाइट के रैंक होने या न होने से रहता है | हम इस आर्टिकल में बात करने वाले है Domain Authority के बारे में, जी हां हम आज इसी विषय पे बात करेंगे Domain Authority क्या है? क्यों जरूरी है कैसे इसे देख सकते है इससे साईट में क्या फायदे-नुक्सान होते है |

Contents show

यदि आपकी भी कोई वेबसाइट/ब्लॉग है और आप भी खूब मेहनत करते है लेकिन आप इतनी मेहनत के बाद भी अपनी साईट को गूगल में रैंक नही करवा पा रहे तो हो सकता है आपकी वेबसाइट की Domain Authority ख़राब हो जिससे आपकी वेबसाइट को गूगल अपने सर्च इंजन रिजल्ट पेज पे इंडेक्स ही नही कर रहा हो या फिर कई पेज के बाद आपके आर्टिकल को रैंकिंग दे रहा हो |

Moz की एक रिपोर्ट के अनुसार ऐसी 100 मिलियन वेबसाइट है जो हर तरह के प्रयास करने के बाद भी सर्च इंजन के पहले रिजल्ट पेज में कभी रैंक ही नही कर पाती इसकी एक बहुत बड़ी वजह यह भी है की उनकी Domain Authority ख़राब होती है जिससे सर्च इंजन उनपे भरोषा ही नही करते और उन्हें कभी पहले पेज पे रैंक ही नही करते |

यदि आपभी ऐसी ही परिस्थितियों से गुजर रहे है आपकी वेबसाइट भी सर्च इंजन अपने पहले रिजल्ट पेज में रैंक नही करा रहा तो आप घबराए नही क्युकी आज मै आपको इस लेख में विस्तार से इन्ही सब चीजो के बारे में बताउगा जिसे आप फालो करके अपनी वेबसाइट की Domain Authority आसानी से बढ़ा सकते है और अपनी साईट को गूगल के पहले रिजल्ट पेज पे रैंक करवा सकते है | आप बस इस लेख को अंत तक पढ़े जिससे आपको Domain Authority क्या है आसानी से समझ आ सके साथ ही साथ इसे कैसे बढ़ाये आप ये भी जान सके |

चाहिए बिना किसी देरी के फटा फट से जानते है Domain Authority Kya Hai ?

डोमेन अथॉरिटी क्या है? (What Is Domain Authority?)

Moz Company द्वारा Develop किया गया Domain Authority एस.ई.ओ का एक अहम् फैक्टर है जिसे शोर्ट में DA से जाना जाता है| Moz द्वारा बनाई गई यह एक मैट्रिक्स है जिसका उदेश्य वेबसाइट को रेटिंग देना है जिससे उनकी रैंकिंग को निर्धारित किया जा सके |

सरल शब्दों में समझे Domain Authority एक फैक्टर है जिसे Moz कंपनी ने डेवलप किया है इसमें 1-100 के बीच में सभी वेबसाइट को उनके परफॉरमेंस के हिसाब से रेटिंग दी जाती है जिससे सर्च इंजन रिजल्ट पेज में उनकी रैंकिंग निर्धारित होती है |

सर्च इंजन के रिजल्ट पेज पे रैंक कराने में और भी फैक्टर है जिनका रोल है या वो मायने रखते है लेकिन उनसब में Domain Authority का सबसे ज्याद अहम् किरदार है जिस वेबसाइट की जितनी ज्यादा Domain Authority होता है अनुमानित उनकी SERP (Search Engine Result Page) रैंकिंग उतनी ही ऊपर होती है |

डोमेन अथॉरिटी क्यों जरूरी है? (Why is domain authority necessary?)

ये जानने से पहले डोमेन अथॉरिटी क्यों जरुरी है आपको पहले ये पता होना चाहिए की डोमेन अथॉरिटी क्या है क्युकी यह क्यों जरूरी है इसका जवाब या क्या है में ही है जिसके बारे में हमने ऊपर बात की है | चाहिए ये भी जान लेते है क्यों जरूरी है –

1- कोई भी वेबसाइट बनती है तो उसका सबसे प्रमुख गोल यही होता है की इस वेबसाइट को सर्च इंजन रिजल्ट पेज के टॉप पे रैंक करवाना है और रैंकिंग के लिए सबसे बड़ा फैक्टर Domain Authorty को ही माना गया है जितनी ज्यादा किसी भी वेबसाइट की Domain Authority होगी उतना ज्यादा ही उसकी रैंकिंग SERP में ऊपर जाएगी |

2- अगर आपकी Domain Authority ज्यादा है तो आपके कम्पटीटर कभी आपसे ऊपर रैंक नही कर पाएगे |

3- अगर आपके कम्पटीटर का डोमेन स्कोर (Domain Authority) ज्यादा है तो उसकी वेबसाइट आपकी वेबसाइट से SERP में ऊपर रैंक करेगी |

4- Domain Authority के हाई होने से आपकी नई पोस्ट्स भी कम समय में सर्च इंजन में रैंक हो सकती है |

अब आप जान चुके होने की Domain Authority क्या है और क्यों जरूरी है लेकिन क्या आप जानते है की अपने वेबसाइट की डोमेन अथॉरिटी कैसे चेक करते है, नही! तो परेशान न हो मै आपको बताता हू कैसे आप अपने वेबसाइट की DA चेक कर सकते है |

डोमेन अथॉरिटी चेक कैसे करे? (How to check domain authority?)

जैसा की आप और मै जानते है डोमेन अथॉरिटी को Moz नामक कंपनी द्वारा बनाया गया है इस वजह से आप मोज आपको अपनी वेबसाइट की डोमेन अथॉरिटी चेक करने के लिए टूल भी प्रदान करता है शुरू में आप इससे फ्री में डोमेन की अथॉरिटी चेक कर सकते है उसके बाद आप यदि आप ज्यादा बार इनके टूल का प्रयोग करते है तो आपको पैसे देने पड़ते है |

Moz के अलावा अन्य और भी इन्टरनेट पे टूल है जिसकी मदद से आप आसानी से अपने वेबसाइट की डोमेन अथॉरिटी चेक कर सकते है उनमे से कुछ टूल्स फ्री है और कुछ पेड लेकिन हमारी राय है आप मोज का ही प्रयोग करके अपने वेबसाइट की Domain Authority चेक करे क्युकी यह सबसे पुराना टूल है और इसके द्वारा दिए गए रिजल्ट विस्वसनीय है |

आपको सबसे पहले इन्टरनेट पे जाना है और उसके बाद Moz Domain Authority Checker टाइप करना है और उसकी ऑफिसियल साईट दिखेगी उसपर जाना है और अपने डोमेन का नाम डालना है उसके बाद Analyze Domain पे क्लिक करना है और आपके सामने आपके वेबसाइट का पूरा डाटा खुलकर आ जाता है |

आप चाहे तो MOZ Domain Authority Checker पे क्लिक अपने वेबसाइट की डोमेन अथॉरिटी चेक कर सकते है |

डोमेन अथॉरिटी चेकर टूल्स लिस्ट (Domain Authority checker tools list)

1. Moz
2. Sure Oak
3. Ahref
4. Linkgraph
5. Small Seo Tools
6. Websiteseochecker

डोमेन अथॉरिटी पेज अथॉरिटी में क्या अंतर है (What is the difference between domain authority page authority)

Domain AuthorityPage Authority
1. DA चेक करने के लिए डोमेन नाम देते है 1. PA चेक करने के लिए पेज का URL देते है
2. इसे शोर्ट में DA से जानते है 2. इसे शोर्ट में PA से जानते है
3. इसी भी वेबसाइट की SERP में रैंकिंग का पता चलता है |3. वेबसाइट के किसी एक पेज की SERP में रैंकिंग का पता चलता है |
4. पूरी वेबसाइट की छमता का पता चलता है 4.सिर्फ एक पेज की छमता का पता चलता है
5. डोमेन अथॉरिटी में पेज अथॉरिटी भी हो सकती है |5. पेज अथॉरिटी के अंदर पूरी डोमेन अथॉरिटी नही हो सकती |

डोमेन अथॉरिटी किन चीजो पर निर्भर करती है? (What does domain authority depend on?)

ऐसे 40 से अधिक फैक्टर है जिनपर किसी भी वेबसाइट की डोमेन अथॉरिटी निर्भर करती है जिसमे निम्न लिखित चीजे शामिल है –

  1. वेबसाइट में मिल रही Backlinks कैसे है और कहा से मिल रही है|
  2. वेबसाइट में हो रहा SEO (Search Engine Optimization) कैसे है |
  3. कंटेंट की क्वालिटी कैसी है |
  4. वेबसाइट की सोशल साइट्स पे क्या पहचान है |
  5. Domain Age कितनी है | ऐसे छोटे बड़े मिलाकर 40 से ज्यादा फैक्टर है जिसपर ये निर्भर करता है की डोमेन की अथोरिटी क्या होगी |

डोमेन अथोरिटी कैसे बढाए (how to increase domain authority)

ऐसी बहुत सी बाते है जिसना हम कंटेंट लिखते समय वेबसाइट को मेन्टेन करते समय ध्यान में रखना होता है जिससे हमारी वेबसाइट की डोमेन अथॉरिटी बढ़ सके

1- क्वालिटी कंटेंट प्रदान करे (provide quality content)

आप अपनी वेबसाइट में जो भी कंटेंट दे वो क्वालिटी कंटेंट होना चाहिए| एक ऐसा कंटेंट जो आपने खुद लिखा हो कही से उसे कॉपी न किया हो उसपर जीती भी जानकारी आपने दी हो उससे पढने वाले को कुछ नया सीखने को मिले साथ ही साथ आपका लिखने का पैटर्न सही हो आपने सही तरह से हैडिंग का प्रयोग किया हो अपने कंटेंट में पावरफुल शब्दों का प्रयोग किया हो |

आप को भी कंटेंट पब्लिश करे तो ये कोशिश करे की आप अपना 100% us कंटेंट को लिखने में दे |

2- एस.ई.ओ का सही प्रयोग करे (Use SEO properly)

आपको अपने वेबसाइट में Off Page SEO का सही प्रयोग करना चाहिए साथ ही साथ आप अपने कंटेंट में on Page SEO भी सही तरह से करे |

Internal Links, External Links का विशेष ध्यान रखे साथ ही साथ वेबसाइट में आ रही Backlinks पे भी ध्यान दे | link building सही तरीके से करे, backlinks के लिए Guest Post का भी सहारा ले सकते है हमेशा Quality Backlinks ही बनाए |

3- वेबसाइट का बाउंस रेट कम करे (reduce website bounce rate)

आपकी वेबसाइट में जितना कम बाउंस रेट होगा आपकी वेबसाइट का CTR (Click Through Rate) और जितना ज्यादा आपका CTR होगा उतनी ही अच्छी आपकी Domain Authority की रेटिंग होगी |

आप अपने वेबसाइट में इंटरनल लिंक देकर क्वालिटी कंटेंट लिखकर अपने बाउंस रेट को कम कर सकते है |

जिन भी पोस्ट को आपने डिलीट कर दिया है और उनके URL आपने किसी दुश्री पोस्ट पे दे रखे है तुरंत हटाए साथ ही साथ यदि किसी पेज में error आ रही है वो खुल नही रहा है तो उसे भी तुरंत हटाए या सही करे |

वेबसाइट के अंदर जितने भी लिंक्स ऐसे है जो किसी कारणवस् खुल नही रहे है उन्हें जितनी जल्दी हो सके उतनी जल्दी हटाए |

5- सोशल साईट में कंटेंट प्रमोटे करे (Promote content on social sites)

यह बहुत अहम् फैक्टर है की आप अपने वेबसाइट के कंटेंट को अपने सोशल साइट्स पे प्रमोट कर रहे है या नही इससे क्युकी इससे यह अनुमान लगाया जाता है यदि आप अपने कंटेंट को सोशल मीडिया में शेयर नही कर रहे तो इसका मतलब है आपके कंटेंट में कुछ कमी है या फिर आप अपनी पहचान छुपा रहे है क्युकी हो सकता है आपके कंटेंट में गैर क़ानूनी गतिविधिया हो |

अपने कंटेंट को सोशल मीडिया में शेयर करना भी बहुत जरुरी है और इससे हमे एक फायदा ये भी होता है की हमारे सोचेल मीडिया में भी Follower बढ़ते है जिससे हमारी पर्सनल ब्रांडिंग भी होती है |

6- अपनी लोडिंग स्पीड बढाए (increase your loading speed)

पेज एक्स्पेरिंस भी एक बहुत बड़ा फैक्टर है यदि आपकी साईट 2 सेकंड के अंदर अंदर लोड नही होती तो गूगल उसे SERP में बहुत पीछे भेज देता है |

अपनी वेबसाइट की लोडिंग स्पीड को ज्यादा से ज्यादा करे जिससे कम से कम समय में उसपर के सामने आपकी वेबसाइट खुल सके |

डोमेन अथॉरिटी की गाड़ना कैसे करे (how to calculate domain authority)

Moz द्वारा डेवलप Domain Authority को कैलकुलेट करने के लिए 40 से अधिक फैक्टर बनाए गए है जिनको देखकर Domain Authority को निकाला जाता है |

सभी वेबसाइट की Domain Authority में को 1-100 के बीच ही रति दी जाती है और उसी से पता चलता है की वेबसाइट कितनी बेहतर है| जितनी भी नई वेबसाइट है उन्हें 1-20 के बीच में ही रेटिंग मिलती है जब वेबसाइट 4-5 महीने से ज्यादा पुरानी होने लगती है तब उसकी Domain Authority बढती है |

1-30 के बीच में Domain Authority ठीक मानी जाती है, 30-50 वाली साईट को औसत माना जाता है, 50-60 वाली साईट अच्छी मानी जाती है और इससे ऊपर जिन भी साइट्स की Domain Authority है उन्हें टॉप साइट्स माना जाता है |

गाड़ना करने में कुछ चीज मोज विशेष देखता है :-

  1. Quality Content
  2. Linking Root Domains
  3. Social Share
  4. Moz Rank
  5. Moz Trust
  6. Backlinks

Conclusion of Domain Authority

Domain Authority Moz Company द्वारा डेवलप किया हुआ एक अहम् फैक्टर है जो किसी भी वेबसाइट की SERP में रैंकिंग में सीधा असर करता है सभी तरह की वेबसाइट के लिए अपने बहुत ही जरूरी है आपकी वेबसाइट की DA जितनी ज्यादा रहेगी उतना ऊपर ही आपकी वेबसाइट को SERP में रैंकिंग मिलेगी | Domain Authority को बढ़ाना बहुत कठिन काम नही है बस कुछ चीजो का ध्यान रखा जाए और कुछ फैक्टर्स के अनुकूल काम किया जाए तो आसानी से कुछ समय में Domain Authority बढ़ सकती है |

क्या Domain Authority बढ़ाने के लिए साईट में AMP भी जरूरी है

जी हां, वेबसाइट में AMP होना अनिवार्य तो नही है लेकिन यदि आपके साईट में AMP है तो आपको उसका फायदा जरूरी मिलेगा |

बेस्ट डोमेन स्कोर कितना होता है?

60 से अधिक जितने भी डोमेन स्कोर साईट को मिलते है वो सभी best ही होते है |

क्या डोमेन अथोरिटी का यूज़ गूगल अपने अल्गोरिथम में करता है?

नहीं, गूगल डोमेन अथॉरिटी को मानता तो है लेकिन वो इन्हें अपने अल्गोरिथम में शामिल नही करता है |

1 thought on “Domain Authority Kya Hai? D.A कैसे बढाए सम्पूर्ण जानकारी हिंदी में”

  1. Pingback: Website Worth Kya Hai | Best 6 Website Worth Calculator 2022

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *