Digital Marketing क्या है

Digital Marketing Kya Hai ? हिंदी में सम्पूर्ण जानकारी

जैसा की आप जानते ही है आजके समय में इन्टरनेट की एक आंधी जैसी चल रही है घर-घर में का इन्टरनेट प्रयोग आजके समय में हो रहा है इन्टरनेट लोगो के जिंदगी का एक बहुत जरूरी हिस्सा बन गया है और इसी सब के बीच जहा लोग इन्टरनेट की मदद से डिजिटल की तरफ शिफ्ट हो रहे है वही इसमें नई तरह की नौकरी, व्यापार, पढाई के अवसर भी खुल गए है और इसमें सबसे बड़ा योगदान Digital Marketing का है| इसी लिए आज हम इस महत्वपूर्ण विषय पे बात बहुत विस्तार से बात करेंगे और जानेगे इससे हमे किस तरह का लाभ हो सकता है Digital Marketing Kya Hai ये अभी भी बहुत से लोग नही जानते है |

Contents show

डिजिटल मार्केटिंग क्या है ये जानने से पहले ये जानना भी जरूरी है की इसकी उत्पत्ति कैसे हुई – दुनिया में हर दिन लाखो -करोडो लोग इन्टरनेट का इस्तमाल कर घर बैठे ही अपनी जरूरत में आने वाले सामान खरीद लेते है फिर चाहे खरीदारी त्योहारों लिए हो, शादी के लिए हो या फिर निजी इक्षा के लिए हो पिछले कुछ सालो में लोगो के शौपिंग करने का तरीका बिलकुल ही बदल गया है | अब पहले के तरह लोग मार्केट में जाकर सामान खरीदना पसंद नही करते बल्कि अधिकांश लोग ऑनलाइन शौपिंग साईट से सामान देखते है और पसंद आने पर ऑनलाइन खरीद लेते है |

इसलिए जो लोग बिज़नेस करते है जैसे कपड़ो की दुकान, किराने की दुकान या खिलौने की दुकान चलाते है उनका व्यापर/कारोबार ऑनलाइन शौपिंग साइट्स के वजह से बंद सा हो गया है उन लोगो के लिए बिज़नेस करना बहुत ही मुश्किल हो गया है इसलिए आज हम उन सभी लोगो के लिए रामबाण तरकीब लेकर आए है जिससे सभी लोगो को इस समस्या को पूरी तरह दूर कर देगी उस तरकीब का नाम है Digital Marketing.

हम सबने कही न कही सुना है- “आवश्यकता ही आविष्कार की जननी है” और ये सच भी है इन्टरनेट आने जहा लोगो की नौकरी, व्यापार में समस्याय आने लगी वही उनके लिए नए अवसर भी खुलने लगे | चलिए सबसे पहले जानते है Digital Marketing Kya Hai .

डिजिटल मार्केटिंग क्या है? (What is Digital Marketing?)

जो भी मार्केटिंग इन्टरनेट, कंप्यूटर या इलेक्ट्रोनिंग डिवाइस से की जाती है उसे Digital Marketing कहते है | Digital Marketing दो शब्दों से मिलाकर बनाया गया है पहला Digital जिसका अर्थ है ऐसी चीज जिसे छुआ न जा सके और Marketing का मतलब एक प्रोसेस जिसपे किसी कंपनी द्वारा अपने सामान या कंपनी का प्रचार करवाया जाता है |

सरल शब्दों में यदि Digital Marketing को समझे तो अपने व्यापर, सामान, कंपनी आदि का इन्टरनेट के माध्यम से प्रचार करना या कराना ही Digital Marketing है | जिसके जरिए कोई भी कंपनी अपने प्रोडक्ट की मार्केटिंग करके बहुत कम समय में अपने टारगेट कस्टर तक पहुचा सकती है इसे Digital Marketing के साथ साथ Online Marketing के नाम से भी जानते है |

जब कोई कंपनी अपने बिज़नेस या नये प्रोडक्ट को लांच करती है तो उसे ज्यादा से ज्यादा लोगो तक पहुचाने की कोशिश करती है और इसके लिए वो ज्यादा से ज्यादा मार्केटिंग करती है जिससे लोगो तक उसका प्रोडक्ट या सर्विस जल्द से जल्द पहुच सके | और इसके लिए कंपनिया सभी तरह की मार्केटिंग करती है |

पिछले तीन-चार सालो के अंतराल में अधिकांश कंपनी ने ये पाया की उन्हें Digital Marketing करने से कई गुना का फायदा हो रहा है |

ऑफलाइन मार्केटिंग हो या ऑनलाइन मार्केटिंग दोनों का मुख्य उदेश्य ज्यादा से ज्यादा लोगो तक पहुचना होता हैं

  •  ऑफलाइन मार्केटिंग में प्रोडक्ट के विज्ञापन के लिए ज्यादा पैसे खर्च करने पड़ते है |
  •  लेकिन डिजिटल मार्केटिंग से आप बहुत ही कम लागत में दुनिया भर के लोगो तक पहुच सकते है |

डिजिटल मार्केटिंग क्यों आवश्यक है? (Why is digital marketing Important?)

Digital Marketing डिजिटल(Internet) तकनीक द्वारा ग्राहकों तक पहुचने का एक सरल माध्यम है इसकी आवश्यकता को जानने के लिए हम इसका इतिहास जानना जरूरी है तो चाहिए संचिप्त में जान लेते है इसका इतिहास क्या है |

जब स्मार्ट फ़ोन नही हुआ करते थे तब लोग Television, अखबार , मैक्जिन और रेडियो का इस्तेमाल ज्यादा करते थे| तब इन सभी जगहों पर अनगिनत कंपनिया अपने प्रोडक्ट का विज्ञापन देकर प्रचार करती थी और लोग उन्ही विज्ञापनों को देखकर बाजार से प्रोडक्ट खरीद कर लाते थे

लेकिन इस स्मार्ट फ़ोन के दौर में अधिक्तर लोग और खासकर युवा वर्ग अपना पूरा समय Facebook , WhatsApp ,twitter , में बिताते है Television की जगह YouTube से वीडियो देखते है रेडियो के जगह अलग-अलग प्रकार के ऐप्स पर गाने सुनते है और अख़बार की जगह ऑनलाइन ब्लॉग पढ़ते है |

ऐसा नही है की लोगो ने अखबार लेना ही छोड़ दिया या फिर Television का प्रयोग करना छोट दिया आज भी लोग इन सब चीजो का प्रयोग करते है लेकिन इसकी संख्या रोक घटती जा रही है आज घर और लोग अपना ज्यादा से ज्यादा समय फ़ोन के साथ व्यतीत करते है जिससे सभी Physical Marketing से Digital Marketing के तरफ शिफ्ट हो रही है |

Digital Marketing आजके समय में इसलिए जरूरी हो गया है क्युकी अधिकांश पब्लिक इन्टरनेट पे है जिससे यदि कोई इन्टरनेट पे मार्केटिंग नही करता है तो वो बहुत बडा कस्टमर नेटवर्क खो सकता है साथ ही साथ आपके सभी competitor Digital Marketing का प्रयोग कर रहे है यदि आप Digital Marketing का प्रयोग नही करते है तो आप बहुत पीछे रह जाएगे |

अभी तक आपने जाना Digital Marketing क्या है और ये क्यों जरूरी है लेकिन क्या आप जानते है इसके लाभ क्या क्या है| शायद आप नही जानते है तो चलिए मै आपको बताता हू Digital Marketing से क्या-क्या लाभ है |

डिजिटल मार्केटिंग से होने वाले लाभ (Benefits of digital marketing)

Digital Marketing से कंपनी और पब्लिक दोनों को लाभ हो रहे है एक-एक करके देखते है दोनों को क्या क्या लाभ हो रहे है |

कंपनी को होने वाले लाभ :-

  1. अपने प्रोडक्ट के जरूरत के हिसाब वाले कस्टमर को ही टारगेट करके मार्केटिंग कर सकते है
  2. जब टारगेट करके मार्केटिंग करेंगे तो रिजल्ट अच्छे मिलेंगे |
  3. अन्य मार्केटिंग की अपेक्षा पैसे कम खर्च होते है और रिजल्ट बेहतर मिलते है |
  4. कस्टमर अपना फीडबैक भी दे सकता है जिससे प्रोडक्ट को और बेहतर बनाया जा सके |
  5. आप सिर्फ इंट्रेस्टेड लोगो के लिए मार्केटिंग कर सकते है जिससे आपको ज्यादा कस्टमर मिल पाएगे|
  6. कंपनी ऑनलाइन मार्केटिंग के साथ साथ ऑनलाइन आर्डर भी ले सकती है |

पब्लिक को होने वाले लाभ :-

  1. सिर्फ उन्ही चीजो के ऐड आते है जिनमे वो इंट्रेस्टेड है |
  2. ऑनलाइन सामान पसंद आने पर फ़ोन से तुरंत खरीद भी सकते है |
  3. समय की बहुत बचत होती है साथ ही साथ न पसंद आने पर उसे वापस भी किया जा सकता है |
  4. एक ही चीज को अलग अलग कंपनी और रेट से कम्पेयर कर सकते है |
  5. आप कभी भी उसकी डिलेवरी करवा सकते है |
  6. सामान सस्ता पड़ जाता है

वर्तमान में डिजिटल मार्केटिंग की मांग क्या है (What is the demand of digital marketing at present)

यदि हम Digital Marketing के डिमांड की बात करे तो बीते 2-3 सालो में इसकी डिमांड हर महीने कई गुना बढ़ रही है और ऐसा इन्टरनेट विशेषज्ञों का अनुमान है की आने वाले समय में Digital Marketing आजसे कई गुना ज्यादा बढ़ जाएगी |

यदि हम आज को देखते हुए बात करे तो बहुत ही कम समय में आज Digital Marketing ने एक छोटे से गाव से लेकर बड़े-बड़े शहरो तक अपने पैर जमा लिए है आज आप पूरी दुनिए में किसी भी एक छोटे से गाव को टारगेट करके सिर्फ वहा अपने ब्रांड की मार्केटिंग कर सकते है |

वर्तमान समय में Digital Marketing अपने प्रबल रूप में है आज बड़ी से बड़ी कंपनी का प्रोडक्ट एक छोटे से छोटे गाओ तक पहुच रहा है साथ ही साथ छोटे छोटे कारोबारी का सामान आज पूरी दुनिया में धीरे-धीरे जा रहा है | जिनके पास हुनर है उनके हुनर का सही दाम मिल रहा है साथ ही साथ उन्हें तरक्की भी मिल रही है ये सब सिर्फ और सिर्फ डिजिटल आंधी का ही कमाल है की एक छोटे से गाव के कुम्हार के मिट्टी के बर्तन आज आज बड़े बड़े शहरो में बिक पा रहे है और शहरो में इस्तमाल की जाने वाली चीजे आज गाव तक पहुच रही है |

डिजिटल मार्केटिंग के प्रकार (types of digital marketing)

मुख्य रूप से डिजिटल मार्केटिंग के 6 प्रकार होते है जिनके बारे में हम एक-एक करके नीचे बात करेंगे|

  1. SEO Search Engine Optimization
  2. SEM Search Engine Marketing
  3. E-mail Marketing
  4. Social Media Marketing
  5. Affiliate Marketing
  6. Content Marketing

1- SEO Search Engine Optimization

जितने भी सर्च इंजन है उनके सबके नियम है जिन्हें हम Algorithm के नाम से जानते है और उन्ही का पालन करके कंटेंट डालना ही Search Engine Marketing कहलाती है | इसे सबसे बेहतर इसलिए माना जाता है क्युकी यह पूरी तरह फ्री है और इसके रिजल्ट देर से जरूर मिलते है लेकिन लम्बे समय तक चलते है |

जितनी भी वेबसाइट है वो अपने कंटेंट में SEO का प्रयोग इस वजह से करती है ताकि Search Engine Result Page में उन्हें पहले और ऊपर जगह मिल सके | ब्लॉग/वेबसाइट, YouTube और एप्लीकेशन में इसका प्रयोग किया जाता है |

मुख्य रूप से SEO तीन प्रकार के होते है –

  1. On-Page SEO
  2. Off-Page SEO
  3. Technical SEO

एक अन्य SEO का प्रकार भी है जिसे हम Local SEO के नाम से जानते है इसका प्रयोग सिर्फ उसी जगह में किया जाता है जाहा पर लोकेशन की जरुरत होती है |

Search Engine Optimization Complete Guide

2- SEM Search Engine Marketing

अगर हम बात सर्च इंजन मार्केटिंग की करे तो इसमें हम जो चीज SEO की मदद से बहुत देर में कर पा रहे थे उन्ही चीजो को पैसे देकर बहुत ही कम समय में कर सकते है |

सरल भाषा में अगर हम समझे तो अपनी वेबसाइट को पैसे देकर Search Engine Result Page में ऊपर rank करवाना ही Search Engine Marketing कहलाता है |

इसका प्रयोग आजके समय में बहुत ज्यादा हो रहा है क्युकी इसमें पैसे तो लगते है लेकिन रिजल्ट भी तुरंत मिलने लगते है आपने देखा होगा जब आप किसी YouTube Video को प्ले करते है तो उसमे पहले ऐड चलने लगते है और फिर उसे Skip करके हम विडियो देखते है जो ऐड हमे विडियो के शुरुआत या बीच में दिखती है वही Search Engine Marketing होती है |

इसका प्रयोग करने के लिए हमे किसी ऐड नेटवर्क का सहारा लेना पड़ता है जैसे की Google Ads , Facebook Ads, Bing Ads, Ezoic, Taboola आदि |

अधिकांश ऐड को किसी भी सर्च इंजन में दिखती है वो Search Engine Marketing से ही होती है|

Top Search Engine Marketing Guide

3- E-mail Marketing

E-Mail Marketing Digital Marketing का बहुत महत्वूर्ण और सबसे फायदेमंद प्रकारों में एक माना जाता है क्युकी इसपे आप जितना इन्वेस्ट करते है उसका कई गुना आपको हर महीने मिलता रहता है और इसमें One Time Investment Life Time Profit वाला नियम लागू होता है |

Email मार्केटिंग में Search Engine Marketing की मदद से कोई फ्री eBook, Course, Webinar का लालच देकर लोगो से उनकी Email ली जाती है जिससे बादमे उन्हें Email के जरिए प्रोडक्ट के ऑफर भेजकर सामान बेचा जा सके |

Email Marketing Complete Knowledge

4- Social Media Marketing

2020 में जबसे दुनिया में कोरोना आया है तबसे Social Media Marketing का प्रचलन कई गुना बढ़ गया है दो साल में सोशल मीडिया मार्केटिंग ने कई गुना बढ़त के साथ Digital Marketing में अपनी मजबूत पकड़ बना ली है | आज छोटी-छोटी जगह से लोग निकल कर Social media में अपनी फालोइंग बना करे है और influencer बन रहे है |

बड़े बड़े ब्रांड्स अपने प्रोडक्ट के बारे में लोगो को बताने के लिए लीड्स लाने के लिए सोशल मीडिया में मार्केटिंग करवाते है जिससे उनके ब्रांड के बारे में ज्यादा से ज्यादा लोग जान सके ब्रांड की रीच बढ़ सके और उससे Sell Increase हो सके |

5- Affiliate Marketing

यह एक कमीशन बेस मार्केटिंग होती है जिसमे यदि कोई हमारे यूनिक एफिलिएट लिंक से खरीदता है तो कंपनी उस खरीददारी में से कुछ कमीशन हमे देती है आजके समय में जादातर कंपनी जिसपे काम करने की सोच रही है क्युकी इसपे कंपनी को प्रमोशन का पैसा नही देना होगा जो भी बिक्री कंपनी की होगी उसमे से ही कंपनी को पैसा देना होगा |

Affiliate Marketing Altimate Guide

6- Content Marketing

इसमें कंपनी अपने प्रोडक्ट से जुड़े कंटेंट तयार करती है ये कंटेंट विडियो और टेक्स्ट दोनों फॉर्म में होते है वो इसमें अपने प्रोडक्ट के बारे में बताती है उसकी खूबिय उसमे क्या अलग है क्या खास है in चीजो को बताती है जिससे कंपनी पे लोगो का भरोषा बन सके और साथ ही साथ कंपनी की ब्रांडिंग और मजबूत हो सके |

डिजिटल मार्केटिंग कोर्स कैसे करे (how to do digital marketing course)

Digital Marketing का कोर्स दो तरह से किया जा सकता है

  1. Free Digital Marketing Course
  2. Paid Digital Marketing Course

Free Digital Marketing Course कैसे करे

आप फ्री Digital Marketing कोर्स कई तरह से कर सकते है चलिए एक एक करके देखते है किस-किस तरह से आप Digital Marketing Course फ्री में कर सकते है |

  1. आप Free eBooks Download करके उससे Digital Marketing सीख सकते है |
  2. आप YouTube Video और ब्लोग्स से Digital Marketing सीख सकते है |
  3. आप किसी Digital Marketing Agency को ज्वाइन कर सकते है फ्री में काम करके वहा आप सीख सकते है |

आपको जितने विकल्प फ्री Digital Marketing कोर्स को सीखने में मिलते है उससे ज्यादा विकल्प आपको पेड डिजिटल मार्केटिंग कोर्स सीखने को मिल जाएगे चलिए एक एक करके देखते है –

  1. बहुत सी Books है उन्हें आप खरीद सकते है उनसे आप पढ़कर सेल्फ से पूरा कोर्स कर सकते है |
  2. बहुत से Online Course है उन्हें खरीद सकते है |
  3. ऑफलाइन किसी इंस्टिट्यूट में जाकर कोर्स कर सकते है |
  4. कोई पर्सनल कोच कर सकते है |

डिजिटल मार्केटिंग में करियर स्कोप कितना है (What is the career scope in digital marketing)

आजके समय में Digital Marketing में स्कोप बहुत ही ज्यादा है क्युकी इन्टरनेट का प्रयोग बहुत तेजी से बढ़ता ही जा रहा है आज प्रत्येक आदमी जीके पास स्मार्ट फ़ोन है वो रोजाना अपना 4-5 घंटे का समय सिर्फ इन्टरनेट पे व्यतीत करता है | आज डिजिटल मार्केटिंग में डिमांड के हिसाब से ज्यादा एक्सपर्ट और नॉलेज वाले लोग नही है क्युकी यह इंडस्ट्री इतनी तेजी से ग्रो कर रही है की अभी भी इसमें बहुत से लोगो की जरुरत है लेकिन इसकी नॉलेज न को पाने के कारण भारी मात्रा में लोगो की डिमांड है |

यदि आप Digital Marketing में अपना करियर बनाना चाहते है तो आपने बहुत ही सही करियर का चुनाव किया है बहुत ही ज्यादा पोटेंशियल इस फील्ड में आपको देखने को मिलेगा |

आप निम्नलिखित चीजो की स्किल सीखकर जॉब या सेल्फ वर्क कर सकते है :-

  1. SEO Expert
  2. Copy Writing
  3. Content Writing
  4. Social Media Manager
  5. Content Manager
  6. Web Designer / Developer
  7. CRM & Email Marketing Manager
  8. SEM Expert
    1. PPC Manager
    2. CPA Manager
    3. Ad Expert
    4. Analytical Expert
  9. Video/Image Editor
  10. Social Media Account Manager ETC.

Conclusion Of Digital Marketing

आप किसी भी छेत्र में काम करते हो आपकी कितनी भी उम्र हो इससे कोई मतलब नहीं है यदि आप डिजिटल मार्केटिंग से फायदा लेना चाहते है तो बिलकुल ले सकते है डिजिटल मार्केटिंग को सीखने के लिए आपको बहुत ज्यादा पढाई या डिग्री की भी कोई जरूरत नही है | आपकी इसपे काम करने के लिए इन्टरनेट और मोबाइल/कंप्यूटर को प्रयोग करना आना चाहिए |

यदि आप इसपे अपना करियर बनाना चाहते है तो ये आपके लिए भविष्य में एक अच्छा विकल्प साबित हो सकता है लेकिन जरूरी नहीं है की करियर बनाकर ही इससे लाभ लिया जाए बहुत से लोग जिस काम में है उस काम को बढ़ाने के लिए उससे ज्यादा पैसे कमाने के लिए Digital Marketing का प्रयोग कर रहे है |

FAQ Related To Digital Marketing

Digital Marketing के कोर्स की फीस कितनी है?

यह इंस्टिट्यूट पे निर्भर करता है की कौनसा इंस्टिट्यूट कितना पुराना है कितने दिन का कोर्स है कितनी फैसिलिटी उसपे मिलती है यदि आप ऑफलाइन कोर्स करते है तो 500 महीने से लेकर 3000 महीने आपको कोचिंग पड़ सकती है और अधिकांश इंस्टिट्यूट 6-9 महीने में कोर्स ख़तम कर देते है | और यदि आप ऑनलाइन कौसे करना चाहते है तो भी आपको इसी रेट पे पड़ेगा लेकिन जिसका भी कोर्स ले पहले अच्छी तरह से उसके बारे में पता करे |
बहुत से नए लोग भी कोर्स बेच रहे है जो बहुत सस्ते आपको कोर्स दे सकते है (1000-1200 में पूरा कोर्स) लेकिन उसपे आपको कोई लाभ नही मिलेगा |

Digital Marketing जॉब पे कितनी सैलरी मिलती है ?

यह आपके काम और आपकी पोजीशन पे निर्भर करता है की आप कितनी सैलरी पाते है बहुत से लोग सैलरी की जगह कमीशन या पैकेज पे काम करते है लेकिन यदि आप फ्रेशर है तो आप 8-12 हजार महीने आराम से पा सकते है, कुछ समय काम करने के बाद आपको 15-18 हजार मिलने लगेंगे और जैसे-जैसे आपका अनुभव बढेगा वैसे-वैसे आपकी सैलरी भी बढ़ेगी |

डिजिटल मार्केटिंग का ई मार्केटिंग से क्या संबंध है

डिजिटल मार्केटिंग को और भी अन्य कई नाम से जाना जाता है, और उन्ही नामो में से एक नाम ई मार्केटिंग भी है |

1 thought on “Digital Marketing Kya Hai ? हिंदी में सम्पूर्ण जानकारी”

  1. Pingback: Google AdSense क्या है? कैसे अप्रूवल मिलता है | Best Guide |

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *