Pawan Agrawal Biography

SEO Specialist Pawan Agrawal’s Biography in Hindi

Pawan Agrawal- Successful Indian Blogger, Digital Creator, Influencer, Youtuber, Trainer, Coach & SEO Specialist. Founder of Multiple Websites like- Deepawali.co.in, Deepawaliseotips.com, Businessideas.com, jivniitihashindi.com, pmmodiyojna.org etc.

Contents show

दोस्तों उम्मीद करता हू आप सकुशल रोजाना कुछ न कुछ नया जरुर सीख रहे होंगे और अपने लक्ष्य के तरह आगे बढ़ रहे होंगे और मै आपका दोस्त आपका साथ आपका भाई आज फिरसे हाजिर हू एक बहुत ही शानदार और नए टॉपिक के साथ जिसे आप पढने के बाद बहुत ही ज्यादा उर्जा और ताकत से भरे हुए महसूस करेंगे साथ ही साथ आपको इस आर्टिकल से ऐसी चीजे जानने को मिलेंगी जिन्हें शायद ही आपने पहले कभी जाना होगा |

आज हम बात करने वाले है पवन अग्रवाल जी के बारे में जिन्होंने ब्लॉग्गिंग और ऑनलाइन इंडस्ट्री को बहुत ही बारीकी से समझा जाना और आज वो अपने ज्ञान और तजुर्बे के दम पर ऐसे हजारो लोगो की मदद कर रहे है जो छोटे-छोटे गावो में रह रहे है उनके अंदर जज्बा तो है बहुत कुछ करने का लेकिन सही जानकारी न हो पाने के कारन वो कुछ नया कर पाने में असमर्थ है ऐसे लोगो के लिए Pawan Agrawal(Blogger) आज एक मशीहा के तरह बिना किसी स्वार्थ के इंटरनेट के माध्यम से खुलकर मदद कर रहे है, अपने अनुभव को साझा कर रहे है और लोगो को आगे बढ़ने के लिए प्रेरित कर रहे है |

यदि आप भी एक ब्लॉगर है या फिर हाल ही में ब्लॉग्गिंग की शुरुआत की है या आप YouTube में अपना नाम बनाना चाहते है YouTube से पैसा कमाना चाहते है तो आप Pawan Agrawal (SEO Specialist & Influencer) के बारे में जरुर जानते होंगे या फिर आपने उनके ब्लॉग जरूर पढ़े होने मुमकिन है आप उन्हें Social Media में फालो भी करते होंगे उनके YouTube Videos से नई-नई चीजे भी सीखते हो लेकिन आपको ऐसी बहुत सी बाते Pawan Agrawal (Digital Creator) की नहीं पता होंगी जिन्हें आज मै आपको इस आर्टिकल में बताने वाला हू |

इस आर्टिकल के जरिए आज आप जानेगे की पवन अग्रवाल कौन है? कहा के रहने वाले है? इनकी शिक्षा क्या है? इन्होने ब्लॉग्गिंग की शुरुआत कब की और इनका सबसे पहला ब्लॉग कौनसा था? आजके समय में पवन अग्रवाल के आय के क्या-क्या श्रोत है और इनका वैवाहिक जीवन कैसा है इनकी पत्नी और बच्चो के बारे में भी जानेगे साथ ही साथ इन्होने अपने काम में कितने लोगो को रखा हुआ है ऐसे बहुत से पवन अग्रवाल से जुड़े सवालों के आप सटीक जवाबो को यहाँ जानेगे |

चलिए बिना किसी देरी के सबसे पहले ये जान लेते है आखिर पवन अग्रवाल है कौन?

पवन अग्रवाल कैन है? (Who is Pawan Agarwal?)

पवन अग्रवाल (Pawan Agrawal) Ak Online Services Pvt Ltd. के मालिक और Dipawali.Co.in जैसी मल्टिपल वेबसाइट और Learn and Earn With Pawan Agrawal यूटूब चैनल के फाउंडर है |

पवन अग्रवाल गाडरवारा (Gadarwara) शहर मध्य प्रदेश के रहने वाले है इनकी शिक्षा की बात की जाए तो इन्होने Maulana Azad National Institute of Technology भोपाल से इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग की पढाई 2005 में पूरी की और TCS (Tata Consultancy Services) में नौकरी शुरू की और उन्होंने 7 साल TCS में भारत में ही नौकरी की और उनकी मेहनत और लगन को देखते हुए कंपनी ने इनका प्रमोशन कर इन्हें USA (United State Of America) में स्थित TCS ब्रांच भेज दिया जहा इन्होने नौकरी के साथ-साथ पार्ट-टाइम ब्लॉग्गिंग की शुरुआत की-

-और फिर दो साल विदेश में नौकरी करने के बाद TCS छोड़कर Rolta India कोई ज्वाइन किया और फरवरी 2014 इन्होने नौकरी से संन्यास लेकर फुल टाइम ब्लॉग्गिंग करने का फैसला लिया और वापस ये अपने घर गाडरवारा आ गए अक्सर TCS में बिताए पलो को पवन अपनी टीम के साथ साझा करते हुए भावुक हो जाते है और उनका ऐसा कहना है की उन्हें आप भी TCS से बहुत प्यार है और वो दिन अक्सर याद आते है |

About Pawan Agrawal

Name-Pawan Agrawal
City- Gadarwara
Education-Software Engineer
University- Maulana Azad National Institute of Technology
Ex Occupation-Software Engineer
Occupation-Blogger, YouTuber
Vehicle- Car- Harrier
Income(Yearly)-80-85 Lakhs

पवन अग्रवाल का वैवाहिक जीवन (Pawan Agarwal married life)

11 December 2009 को इनकी शादी Dr. Rachana Nagal के साथ हो गई. Dr. Rachana Nagal की पढाई की बात की जाए तो BSe(Bachelor of Science), MSe(Master of Science), M.tech और Electric Engineering से पे PHd की पढाई पूरी की और इनके ऑक्यूपेशन की बात जाए तो यह एक प्रोफेसर है और इन्होने 11 साल AMITY University में Assistant Professor के तौर पे नौकरी की और फिर 2020 के अंत में ही इन्होने नौकरी छोड़ दी और इन्होने पवन अग्रवाल के काम ब्लॉग्गिंग और यूटूब को फुल टाइम ज्वाइन कर लिया|

पवन अग्रवाल रचना नागल के बच्चो की बात की जाए तो इनके दो बेटीयाँ है जिन्हें ये पढाई के साथ साथ डिजिटल क्रिएटर बनाना चाहते है और इन्होने अपने बेटी के नाम पर एक YouTube Channel बना रखा है जिसमे ये अपने परिवार संग मस्ती भरे विडियो बताने है और उन्हें उस चैनल पे अपलोड करते है |

Business Ideas जिसे हम सब जानते है की पवन अग्रवाल का एक Successful Blog है और इसी नाम से उनका YouTube Channel भी है जिसपे 537000 से भी ज्यादा सब्सक्राइबर है| Business Ideas (Blog & YouTube Channel) के बारे में पवन अग्रवाल का ऐसा कहना है की उसकी सफलता का श्रेय 100% रचना नागल को जाता है क्युकी उन्होंने इन बिज़नस आईडिया Niche के लिए अपनी नौकरी तक छोड़ दी उसमे रचना नागल ने काफी मेहनत की और बहुत ही रिसर्च के बाद उन्हें तयार जिस वजह से बिज़नस आइडियाज पे इन्होने 50 लाख से भी ज्यादा पैसे कमाए |

About Dr. Rachana Nagal

Name- Dr. Rachana Nagal
City Before Marriage-Mandla Madhya Pradesh
Education-BSc, MSc, M.Tech, Phd
Ex Occupation-Professor
Occupation-Blogger, YouTuber
Marriage-11-December-2009
Husband-Pawan Agrawal
Income Source-AdSense, Affiliate, Sponsor

पवन अग्रवाल ने टी.सी.एस क्यों छोड़ी? (Why did Pawan Agarwal leave TCS?)

TCS छोड़ने की वजह को Pawan Agrawal ने खुद कई Interviews में बताया है. TCS छोड़ने के पीछे उनका यह कहना है की उन्होंने जब TCS छोड़ी तब उनका सालाना पैकेज 15 लाख का था जो 2014 के हिसाब से अच्छा था लेकिन वह ब्लॉग्गिंग में उस समय सानाला 15 लाख से ज्यादा कमा पा रहे थे जिससे उन्हें ये लग रहा था की यदि वो नौकरी छोड़कर ब्लॉग्गिंग फुल टाइम करेंगे तो उन्हें वो नौकरी से कही ज्यादा कमा पाएगे |

उन्होंने यह भी बताया की जब उन्होंने नौकरी छोड़ी थी तब उनकी एक बेटी भी थी जिससे उनके घरवाले काफी नाराज हुए और घर वालो को यह चिंता थी की इतनी अच्छी नौकरी छोड़ने के बाद अपनी बीवी और बेटी की जिम्मेदारी कैसे उठाओगे, लेकिन Pawan Agrawal को यह चीज बिलकुल साफ़ थी की अब कुछ भी हो जाए वो दोबारा से नौकरी नहीं करेंगे और ब्लॉग्गिंग से ही अपने परिवार को पहले से ज्यादा ख़ुशी और सुख सुविधा देंगे |

उनका ये भी कहना है की वह एक बनिया परिवार से आते है जिससे उन्हें हमेशा से खुदका काम करने में ज्यादा दिलचस्पी रही है और यह भी एक बड़ी वजह उनके नौकरी छोड़ने के पीछे रही है क्युकी नौकरी में आपको फिक्स समय के फिक्स पैसे ही मिलते है जहा खुदके काम में आप अपने मर्जी के मालिक होते है आप अपनी मेहनत के हिसाब से पैसे कमाते है | और ऐसा पवन अग्रवाल को उस समय लगता था की वो नौकरी से हटकर कुछ और बड़ा कर सकते है |

पवन अग्रवाल का पहला सफल ब्लॉग (Pawan Agarwal’s first successful blog)

इस बात में कोई सक नहीं है की Pawan Agrawal का पहला सफल ब्लॉग Deepawali.co.in है जो की भारत के टॉप 10 हिंदी ब्लॉग में भी शामिल है | Pawan Agrawal ने 2014 में अपनी नौकरी छोड़ने के बाद यह डोमेन (Deepawali.Co.in) 10 सालो के लिए लिया था लेकिन उन्होंने जब इसे लिया तब उनका मकसद इसे हिंदी ब्लॉग साईट बनाना बिलकुल नहीं था वो चाहते थे की उनका खुदका कोई सर्च इंजन हो और इसी वजह से उन्होंने यह डोमेन लिया था लेकिन वो इस काम में नाकामयाब रहे |

और नौकरी 6 महीने में वो जो पेड ब्लॉग्गिंग करते थे उसे भी गूगल ने बैन कर दिया जिससे उन्हें एक बड़ा झटका लगा और फिर उन्होंने ब्लॉग्गिंग को सीखना शुरू किया और फिर इस डोमेन पे हिंदी कंटेंट लिखने शुरू किए जब उन्होंने यह फैसला लिया की उन्हें हिंदी में भी ब्लॉग्गिंग करनी चाहिए उस समय Google AdSense हिंदी ब्लोग्स को अप्रूवल नहीं दिया करता था फिरभी उन्होंने भविष्य को देखते हुए काम शुरू किया और 2015 में गूगल का नया अपडेट आया की अब वह हिंदी ब्लोग्स को भी अप्रूवल देगा |

Mr. Agrawal ऐसा बताते है की एक समय ऐसा आया की उन्हें ये लग रहा था का उन्हें यह वेबसाइट बंद कर देनी चाहिए लेकिन तब तक वो और उनकी टीम इस वेबसाइट से भावनात्मक रूप से जुड़ चुके थे जिसकी वजह से उन्हें अपने फ़ैसले पर अमल नहीं किया और उसपर आगे काम जारी रखा |

Deepawali.co.in के टीम मेम्बर की बात करे इसमें दो तरह की टीम काम करती है पहली परमानेंट टीम इसमें Pawan Agrawal और Vibhuti Agrawal को छोड़ कर बाकी सब नारी शक्ति ही है मतलब की सब महिलाएं ही है और दूसरी फ्रीलांसर जिन्हें ऑनलाइन काम करना होता है और उसका उन्हें पैसा मिल जाता है |

परमानेंट टीम :-

  1. Pawan Agrawal
  2. Karnika Pathak
  3. Dr. Rachana Nagal
  4. Ankita Agrawal
  5. Vibhuti Agrawal
  6. Surbhi Agrawal
  7. Sneha Parihar
  8. Priyanka Khandelval

आजके समय में Deepawali.Co.in Pawan Agrawal के प्रमुख आय के श्रोतो में से एक है ऐसे बहुत से दीपावली में लिखे हुए ब्लॉग पोस्ट Google के पहले SERP पे रैंक कर रही है और इस वेबसाइट में एक दिन का मैक्सिमम ट्राफिक लाखो में गया है |

पवन अग्रवाल का सफल यूटूब चैनल (Successful YouTube Channel of Pawan Agarwal)

“Learn and Earn with Pawan Agrawal” YouTube Channel पवन अग्रवाल का एक सफल चैनल है जिसे उन्होंने 2020 पे ही बनाया था और उसपे उन्होंने नए ब्लॉगर के ब्लॉग रिव्यु(Review) करना शुरू किया है आजकी बात करे तो आज 80 हजार से भी ज्यादा उस चैनल में सब्सक्राइबर है और निरंतर सब्सक्राइबर बढ़ रहे है |

हलाकि 2021 की शुरुआत में Pawan Agrawal ने यह वादा किया था की वह 2021 के ख़त्म होने के पहले 100 Bloggers का ब्लॉग रिव्यु करेंगे लेकिन उस वाले को पूरा करने में वो असफल रहे. लेकिन फिर भी उन्होंने जितने भी ब्लॉग रिव्यु किए है उसमे से नए ब्लॉगर को बहुत कुछ सीखने को मिला है |

पवन अग्रवाल को बहुत से यूटूब चैनल में असफलता देखने के बाद उन्हें इस चैनल में सफलता मिली और वह इसका कुछ श्रेय ब्लॉगर और यूटूबर शतीश कुशवाहा को भी देते है| पवन अग्रवाल ब्लॉग्गिंग से ही बहुत अच्छा खासा पैसा कमा रहे थे वो चाहते तो जब उन्हें YouTube में पहली बार असफलता मिली तब वो इसमें मेहनत करना छोड़ सकते थे लेकिन उन्होंने ऐसा नहीं किया और कई बार असफल होने के बावजूद मेहनत करते रहे और आज वो एक सफल ब्लॉगर के साथ साथ सफल यूटूबर भी है |

“Learn and Earn With Pawan Agrawal” चैनल में आय के श्रोतो की बात की जाए तो उसमे निम्नलिखित जरियों से आय होती है –

  • Google AdSense
  • Affiliate Marketing
  • Sponsor Ads
  • Web Mention
  • Personal Branding (Live Mentorship)

पवन अग्रवाल (Pawan Agrawal) के तीन अन्य YouTube चैनल भी है :-

  1. पहला अन्य चैनल “Anjanis Toy World” जिसमे 14 हजार से भी ज्यादा सब्सक्राइबर है और इसमें पवन अग्रवाल अपने परिवार के संग फनी विडियो बनाकर डालते है |
  2. दूसरा चैनल “Business Ideas” इसमें 5लाख 37हजार से भी ज्यादा सब्सक्राइबर है लेकिन यह चैनल उन्ही पत्नी रचना नागल द्वारा संचालित किया जाता है जिसकी वजह से हमने इसे पवन अग्रवाल के सफल यूटूब चैनल में सबसे प्रथम नंबर पर नहीं रखा |
  3. पवन अग्रवाल का तीसरा चैनल “Pawan Agrawal Digital” है जिसमे 2660 सब्सक्राइबर है और इसमें वो शॉर्ट्स विडियो, मोटिवेशन, पर्सनल लाइफ जैसे विडियो डालते है

पवन अग्रवाल की टीम में कितने लोग है? (How many people are there in Pawan Agarwal’s team?)

पवन अग्रवाल ने दो तरह की टीम बनाई हुई है एक परमानेंट टीम और दूसरी टेम्पररी टीम. परमानेंट टीम में पवन अग्रवाल के घर से 5-6 लोग है और उन्होंने 10-12 लोगो को सैलरी बेस में रखा हुआ है. वही टेम्पररी टीम का टेंडर उन्होंने एक फ्रीलान्स कंपनी को दिया हुआ है जो काम के अनुशार लोगो को हायर करते रहते है |

वर्तमान में पवन अग्रवाल के कितने ब्लॉग है ?(How many blogs does Pawan Aggarwal currently have?)

आजके समय की बात की जाए तो पवन अग्रवाल के 19-20 रनिंग ब्लॉग है जिसमे से 7 ब्लॉग हिंदी और बाकी सभी इंग्लिश ब्लॉग है |

शायद आप यह सोच रहे होंगे की मैंने 19-20 ब्लॉग क्यों बोला एक फिक्स नंबर बोलना चाहिए था तो इसकी वजह यह है की वो नए-नए Niche पे ब्लॉग लांच करते रहते है और जिन ब्लॉग पे उन्हें बहुत कम लाभी हो रहा है वो उसे बंद भी कर देते है |ठीक इसी प्रकार टीम में भी है लोगो की जोइनिंग और रिजाइन का सिलसिला चलता रहता है |

वर्तमान में पवन अग्रवाल के कुछ आय के श्रोत?(Presently the source of total income of Pawan Agarwal?)

वर्तमान समय में कई आय के श्रोत है जिससे वो महीने में लाखो की कमाई करते है चलिए एक-एक करके सभी श्रोतो को जानते है :-

  1. Google AdSense & AdSense Alternative
  2. Guest Post
  3. Share Market & Coins
  4. Fixed Deposit & Mutual Funds
  5. Affiliate Marketing
  6. Sponsorship
  7. Referral Marketing
  8. Live Mentorship

पवन जी से क्या सीख सकते है (What can you learn from Pawan ji)

पवन अग्रवाल जी के जीवन से वो सबसे बड़ी चीज जिसे हम सब को सीखने की जरुरत है वो है अपने फैसलों पर टिके रहना जो लोगो के डर से अपने फैसले बदलने से ज्यादा बेहतर है की अपने फैसलों से लोगो की सोच ही बदल दो. और दूसरी चीज ये की कभी भी हमें अपने आप को कम्फर्ट जोन में नहीं डालना चाहिए हमेशा कुछ न कुछ नया करने का प्रयाश करते रहना चाहिए और हमे हमेशा जमीन से जुड़े रहना चाहिए |

Must Read :-

Conclusion of Pawan Agrawal’s Biography

आज आपने SEO Specialist Successful Indian Blogger Mr. Pawan Agrawal के बारे में जाना, उनकी उपलब्धिया उनके संघर्ष को भी आपने करीब से समझा अब ये आपके ऊपर है की आप उनके जीवन से क्या सीख लेना चाहते है आप उनके जैसा बनना चाहते है या नहीं यह आप पर निर्भर करता है | यदि आपका डिजिटल मार्केटिंग, ब्लॉग्गिंग से जुड़ा हुआ कोई भी सवाल है तो आप हमे कमेंट में पूछ सकते है साथ ही साथ यदि आप हमे कोई सुझाव देना चाहते है तो कमेंट बॉक्स आपका ही है आप हमे अपना बहुमूल्य सुझाव दे सकते है हम उसमे अमल करने की पूरी कोशिश करेंगे |

FAQ Related तो Pawan Agrawal’s Biography

Pawan Agrawal के YouTube चैनल में खुदको फीचर कैसे कराए?

यदि आप अपने ब्लॉग, वेबसाइट, यूटूब चैनेल आदि को Pawan Agrawal के YouTube Channel में फीचर कराना चाहते है तो सबसे पहले आपको अपने उनके YouTube Channel पे जाकर एक फॉर्म मिल करना होगा जिससे उन्हें ये आपके बारे में जानकारी मिलेगी और उसी के साथ आपको उन्हें विडियो में कमेंट भी करने होंगे जिनसे उन्हें ये पता चल सके की आप वाकई उनके विडियो को देखते है और आपको उन्हें फीचर करना चाहिए |

पवन अग्रवाल से लाइव SEO टिप्स कैसे ले?

आपको Pawan Agrawal से लाइव SEO Tips लेने के लिए उनकी वेबसाइट Deepawaliseotips.com पर जाना होगा और उसके About Us Page पे जाकर फॉर्म फिल करना होगा और साथ ही साथ 5000 रूपए की पेमेंट भी करनी होगी जिसके बाद पवन अग्रवाल से आप 1 घंटे तक लाइव SEO Tips ले सकते है |

Best Backlink Trick By Pawan Agrawal

Web Mention

4 thoughts on “SEO Specialist Pawan Agrawal’s Biography in Hindi”

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *