Blog Promotion कैसे करे

Traffic बढ़ाने के लिए Blog Promotion कैसे करे in hindi

नमस्कार दोस्तों स्वागत है आपका एक और नए शानदार ब्लॉग में, इस ब्लॉग की शुरुआत करने से पहले दोस्तों मै आपसे कुछ प्रश्न पूछना चाहता हूं, क्या आप जानते है अपने Blog/Website में Traffic लाने के लिए Website/Blog Promotion कैसे करे, किस तरह से आप अपने नए ब्लॉग पे Traffic बढ़ा सकते है शायद आपके दिमाग में एक-दो तरीके आ गए होंगे लेकिन हो सकता है आपको 100% Sure न हो की उन तरीको से यदि आप अपने Blog Promotion करेंगे तो आपके ब्लॉग का ट्रैफिक बढेगा ही बढेगा |

Contents show

Blog की शुरुआत करना बहुत ही आसान काम है हर कोई शुरू कर सकता है लेकिन उसे एक साधारण ब्लॉग से उसे सफल ब्लॉग बनाना ही सबसे कठिन और मुख्य काम है. किसी भी Blog/Website के सफलता इसी बात से देखी जाती है की उसपे रोजाना/मासिक कितना ट्रैफिक आता है और कितने तरह के आय के श्रोतो से उसकी आय हो रही है | यदि हम बहुत ही सरल और संछिप्त पे बोले तो किसी भी ब्लॉग/वेबसाइट का मुख्य उदेश्य ज्यादा से ज्यादा Traffic ही होता है |

इसलिए आज हम Traffic बढ़ाने के लिए Blog Promotion कैसे करे इसी विषय पे विस्तार से बात करेंगे और एक नहीं, दो नहीं पूरे 15 ऐसे तरीको के बारे में मै आपको बताउगा जिससे आप अपने ब्लॉग/वेबसाइट में बहुत कम समय में ही Traffic बढ़ा पाएगे|

ब्लॉग्गिंग और डिजिटल मार्केटिंग के जो पुराने और कामयाब लोगो की कुछ बाते :-
1- 95% लोग ब्लॉग्गिंग शुरू करने के 1 साल के अंदर ही छोड़ देते है |
2- 95% से अधिक लोग ब्लॉग्गिंग पार्टटाइम करते है |
3- शिर्फ़ चंद ब्लॉगर ही ब्लॉग्गिंग की शुरुआत करने से पहले उसकी पढाई करते है |
4- अधिकांश लोग ब्लॉग्गिंग छोड़ते ही इसी लिए है क्युकी उन्हें इसके बेसिक्स नही पता होते |
5- ब्लॉग में सबसे कठिन और महत्वपूर्ण चीजे Traffic लाना ही होता है |

आपकी जानकारी के लिए बता दू की ब्लॉग या वेबसाइट में किसी एक चीज को करने से ट्रैफिक नहीं बढ़ता, आपको अपनी वेबसाइट में ट्रैफिक लाने के लिए उसे बढ़ाने के लिए एक साथ कई चीजो पे काम करना पड़ता है | इस आर्टिकल में, मै आपको उन सभी चीजो के बारे में बताउगा जिसकी वजह से आपके वेबसाइट में ट्रैफिक नहीं आ रहा है या फिर आप उन सब चीजो का प्रयोग करके अपनी नई वेबसाइट में भी ट्रैफिक ला सकते है |

चलिए बिना किसी देरी के एक एक करके सभी 15 तरीको के बारे में देखते है –

Traffic बढ़ाने के लिय Blog Promotion कैसे करे (How to do Blog Promotion to increase Traffic)

शुरुआत करते है सबसे पहले और सबसे अहम् तरीके से :-

1- सर्च कीवर्ड पे आर्टिकल लिखे (Write articles on search keywords)

बहुत से नए ब्लॉगर बस यही गलती कर देते है की वो आर्टिकल तो लिखते है लेकिन ये सर्च करना भूल जाते है की उस विषय पे कोई सर्च भी कर रहा है या नही, यदि आप ऐसे विषय पे आर्टिकल लिख रहे है जिसके बारे में कोई पढना ही नही चाहता तो आपका लिखना भी बेकार ही हो जाएगा |

हमेशा किसी भी विषय पे लिखने से पहले आपको उसके कीवर्ड की रिसर्च करनी जरूरी है ये देखना जरूरी है की उस कीवर्ड पे कितना सर्च है किस तरह के लोग उसे पढना पसंद करते है और भविष्य में उस कीवर्ड का कितना पोटेंशियल है |

Keyword Research Complete Guide

2- बड़े कंटेंट लिखे (Publish Long Content)

बड़े कंटेंट लिखने से यूजर को भी पूरी जानकारी मिल पाती है जिससे वो ज्यादा समय आपके आर्टिकल में गुजारता है और साथ ही साथ सर्च इंजन भी इससे यह समझता है की कंटेंट बड़ा है इसका मतलब इसमें ज्यादा जानकारी होगी |

एक रिपोर्ट के अनुसार सर्च इंजन (Google) अधिकांश सिर्फ उन्ही कंटेंट को पहले rank करता है जो 2000 Words के ऊपर लिखे होते है |

छोटे कंटेंट लिखने से Google AdSense भी आपको approval मना कर सकता है |

आपको 2000 शब्द से ज्यादा के ही कंटेंट लिखने चाहिए इससे छोटो आर्टिकल लिखने पे आपको इतना फायदा नही मिल पाएगा |

High Quality Content Tips

3- ज्यादा आर्टिकल लिखे (Publish More Articles)

इसे एक उदाहरण से समझते है माल लीजिए आपकी कोई दुकान है अब उसमे जितना ज्यादा तरह का सामान होगा आप उतने ज्यादा सामान ग्राहक को दिखा पाएगे साथ ही साथ तरह तरह का सामान होने के कारण ज्यादा लोग भी आपके दुकान में आएगे और साथ ही साथ मार्केट में भी आपके नाम की लोग चर्चा करेंगे की आपकी दुकान बड़ी है |

इसी प्रकार जब आपके पास ज्यादा कंटेंट होगा तो यूजर बार बार आपकी साईट पे आएगा साथ ही साथ आपको हर दो-तीन दिन में एक नया आर्टिकल भी पब्लिश करना है जिससे यूजर और सर्च इंजन दोनों को ये पता रहे की आप अपने काम को लेके सीरियस है और नया कंटेंट दे रहे है | इससे एक ट्रस्ट बिल्ड होता है | महीने में लगभग आप 15+ आर्टिकल लिखने की कोशिश करे और यदि आपका ब्लॉग नया है तो 20+ ब्लॉग महीने में लिखे |

4- ब्लॉग/वेबसाइट पे बेहतर तरीके से SEO करे (Do SEO in a better way on the blog / website)

सर्च इंजन में आपको अपनी वेबसाइट की रैंकिंग बढवाने के लिए Organic Traffic लाने के लिए आपको अपनी वेबसाइट को सर्च इंजन के अनुकूल करना होगा | जितनी बेहतर तरीके से आप अपनी वेबसाइट को सर्च इंजन के लिए Optimize करेंगे उतनी ही ऊपर आपकी वेबसाइट SERP (Search Engine Result Page) पे Rank होगी |

Search Engine Optimization Guide एक बड़ा विषय है जिसे एक अकेले आर्टिकल में नहीं समझाया जा सकता On-Page SEO आर्टिकल के लिए किया जाता है जबकि Off-Page SEO Website के लिए किया जाता है | इसके आलावा भी एक Technical SEO होता है जिसको होस्टिंग, डोमेन, वेबसाइट सर्वर आदि के लिए प्रयोग करते है ताकि सर्च इंजन के अनुकूल बन सके |

5- दूसरे के ब्लोग्स पे कमेंट करे (Comment on other’s blogs)

आपको अपने Niche से जुड़े High Authority (बड़े ब्लोग्स) को खोजना है और उनपे अच्छे और informative कमेंट करने है जो पढने में Genuine लगे साथ में आप नीचे वेबसाइट के आप्शन में अपने वेबसाइट का URL भी डाले |

आप अच्छे और बेहतर कमेंट करेंगे तो लोग आपके कमेंट को पढ़कर आपकी वेबसाइट में भी आना चाहेंगे साथ ही साथ आपके कमेंट ज्यादा बेहतर हुए तो आपको वेबसाइट ओनर Guest Post लिखने के लिए भी invite कर सकता है |

अच्छे कमेंट करने से भी आपको फ्री में Backlinks मिल सकते है |

6- गेस्ट पोस्ट करे (Do guest post)

गेस्ट पोस्ट करना भी बहुत ही जरूरी है खासकर जब आपकी वेबसाइट नई हो तबतो और भी जरूरी हो जाता है क्युकी इससे आपकी वेबसाइट की Domain Authority बढती है साथ ही साथ जिस वेबसाइट के लिए आपने Guest Post की है वो Do-Follow Link देते है जिससे आपकी वेबसाइट में Traffic आने लगेगा |

Guest Post करने में भी बहुत सी चीजो का ध्यान रखना पड़ता है यदि आप Guest Post कैसे करते है इसके बारे में नहीं जानते तो आप इसे पढ़ सकते है Guest Post Complete Knowledge

7- वेब मेंशन से ब्लॉग प्रमोशन करे (Promote blog with web mention)

आप अपने खुद के किसी सोशल मीडिया अकाउंट या फिर YouTube चैनल से Web Mention के जरिए अपना Blog Promotion कर सकते है या फिर आप किसी दूसरे के एकाउंट्स से भी अपना Blog Promotion करवा सकते है | आजके समय में Web Mention से मिली हुई एक अच्छी Backlink कई बैकलिंक्स के बराबर मानी जाती है | Blog Promotion with Web Mention

इसमें आपको Direct Search ट्रैफिक मिलता है जिससे सर्च इंजन आपकी वेबसाइट रैंकिंग को भी इनक्रीस करता है |

8- वेबसाइट ओनर का इंटरव्यू ले (website owner interview)

आप अपने ब्लॉग में दूसरे फेमस ब्लॉगर, वेबसाइट ओनर के इंटरव्यू लेकर लिख सकते है उसकी वीडियो डाल सकते है जिससे वो आपके वेबसाइट के बारे में अपने प्लेटफॉर्म से बैकलिंक देंगे और यह भी Blog Promotion का अच्छा तरीका माना जाता है |

आप Popular Forums Owners के भी इंटरव्यू ले सकते है वहा से भी आपको बैकलिंक्स मिल जाएगी जिससे आपका ट्रैफिक बढेगा |

इंटरव्यू लेकर या फिर किसी दूसरे को अपनी वेबसाइट का इंटरव्यू देकर आप अच्छा खासा ट्रैफिक ला सकते है और यह Blog Promotion करवाने का एक अच्छा जरिया माना जाता है |

9- सोशल शेयर बटन का प्रयोग करे (use social share button)

आप अपनी वेबसाइट/ब्लॉग में सोशल शेयर बटन दे जिससे यदि आपकी पोस्ट किसी को पसंद आए तो वो अपने सोशल मीडिया में शेयर कर सके इससे फ्री में बिना कुछ करे आपका Blog Promotion होगा और इससे एक फायदा यह भी है की जब कोई यूजर आपके आर्टिकल को शेयर करेगा तो नये लोगो कोप भी आपके ब्लॉग पे ट्रस्ट होगा |

आपको अपने Blog Promotion के लिए इन पांच सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के बटन देना ही चाहिए :-

  1. Facebook
  2. Instagram
  3. WhatsApp
  4. Telegram
  5. Twitter

10- अपने सोशल मीडिया अकाउंट के लिंक्स दे (Provide links to your social media accounts)

आप अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स के लिंक्स/बटन्स दे जिससे कोई भी यूजर आपके सोशल मीडिया अकाउंट से जुड़ना चाहे तो जुड़ सके और साथ ही साथ आप अपने सोशल मीडिया में भी रोजाना अपडेटेड रहे रोजाना पोस्ट करते है अपने वेबसाइट में कोई भी नई पोस्ट डाले तो उसे सोशल मीडिया में भी शेयर करे जिससे सोशल मीडिया follower आपकी पोस्ट पढ़ पाए |

Social Media में अपडेटेड रहने से आपको बहुत से लॉयल विजिटर मिल जाएगे तो आपके साईट में रेगुलर आते रहेंगे |

11- Influencers की केसस्टडी बना सकते है (Build a Case Study of Influencers)

आप जितने भी मौजूदा Influencers है जो आपके Niche से जुड़े है उनके ऊपर आप Case Study बना सकते है और उसके बाद आप उन्हें शेयर कर सकते है | यदि आप 10 Influencers पे Case Study बनाते है और उन्हें शेयर करते है तो 8-9 आपकी वेबसाइट का जिक्र अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म में जरुर करेंगे और उससे भी आपको आपके वेबसाइट का ट्रैफिक बढेगा |

12- आप दूसरे ब्लॉगर से मदद ले सकते है (You can take help from other bloggers)

आप अपने niche से जुड़े अन्य ब्लॉगर से मदद से सकते है अपने ब्लॉग को वो आपके ब्लॉग के बारे में जिक्र करदे, उनसे आप रिक्वेस्ट कर सकते है साथ ही साथ उनके ब्लॉग का रिव्यु अपने वेबसाइट पे डाल सकते है जिससे वो आपको बैकलिंक दे दे | इसमें आप Web Mention का ही प्रयोग करने की कोशिश करे क्युकी कुछ जगहों पर Google इस तरह Backlinks Black Hat SEO में गिन लेता है

13- सोशल मीडिया ग्रुप कम्युनिटी बना सकते है (You can create community of social media group)

Social Media Groups बनाने से आपको एक फायदा ये रहेगा की आज उसपर लोगो से पर्सनली कनेक्ट रहेंगे और लोग भी आपसे पर्सनली कनेक्ट करेंगे जिससे की आपस में आप एक relationship बिल्ड कर पाएगे और वो पर्सनली कोई भी सुझाव या सवाल आपसे पूछ सकेंगे और आप उनके सवालों के जवाब को ब्लॉग में ही दे सकते है जिससे वो आपके वेबसाइट में जाकर आसानी से अपने सवाल का जवाब जान सकेंगे |

यह भी Blog Promotion और पर्सनल ब्रांडिंग का बढ़िया तरीका है |

14- वेबसाइट पेड प्रमोट करवा सकते है (Website can be promoted by paying)

आप चाहे तो अपने वेबसाइट/ब्लॉग को किसी ऐड नेटवर्क से पैसे देकर प्रमोट करवा सकते है इसमें आपको तुरंत ट्रैफिक मिलने लगेगा. लेकिन इस चीज की सलाह मै आपको नही देता की आप अपने वेबसाइट पे पैसे देकर ट्रैफिक लाए | यदि आपकी वेबसाइट एफिलिएट वेबसाइट है तो आप इसका प्रयोग करने की सोच सकते है लेकिन यदि अपने ब्लॉग में सिर्फ जानकारी देते है तो आप इसके बारे में न ही सोचे तो बेहतर रहेगा |

क्युकी आपको इससे कोई खास फायदा नही होगा और इसकी पूरी सम्भावना है की आपके जेब से पैसे चले जाए |

15- Quora से Blog Promotion करे (Promote Blog with Quora)

Blog Promotion के लिए Quora भी एक सही जगह है जहा से आप अपने ब्लॉग के लिए ट्रैफिक ला सकते है | यह एक Question&Answer साईट है जिसमे लोगो द्वारा पूछे गये सवालों के जवाब आप उन्हें देते है |

आपको अपनी Niche से जुड़े सवालों को खोजना है और उसके बाद उन्हें अच्छे अच्छे उत्तर देने है और साथ ही आप अपने वेबसाइट कके बारे में भी उसी उत्तर में बताए, जिन लोगो को आपके द्वारा दिए गये उत्तर पसंद आएगे वो आपके ब्लॉग में ए बार जरुर आएगे |

Conclusion of Traffic बढ़ाने के लिय Blog Promotion कैसे करे

दोस्तों मुझे उम्मीद है आप वेबसाइट Traffic बढ़ाने के लिय Blog Promotion अब कर पाएगे. यदि आप सिर्फ इन 15 चीजो को ही सही से फालो कर लेते है तो आपके वेबसाइट/ब्लॉग में ट्रैफिक कई गुना बढ़ जाएगा | Blog Promotion करने के और भी बहुत से तरीके है जिससे आप अपने ब्लॉग में ट्राफिक बाधा सकते है |

यदि आपका कोई सवाल है जिसका जवाब आपको इस लेख में नहीं मिल पाया है तो आप हमे कमेंट में पूछ सकते है |

FAQ Related to Traffic बढ़ाने के लिय Blog Promotion कैसे करे

Blog Promotion कितने तरीके से कराया जा सकता है ?

मुख्य दो तरह से Blog Promotion कराया जा सकता है :-
1- Paid Blog Promotion
2- Free Blog Promotion

निम्नलिखित जगहों से Paid Blog Promotion करवा सकते है :-
1- Ad Network से Paid Blog Promotion करवा सकते है
2- Influencer को पैसे Blog Promotion करवा सकते है
3- Paid Backlinks दे सकते है
4- Paid Web Mentions करवा सकते है
5- इसके आलावा भी अन्य बहुत ही जगह है जहा से Paid Blog Promotion करवा सकते है |

Related Post :-

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *