Bina Paise ka Business

Bina paise ka Business kaise kare

आपकी जानकारी के लिए  मै पहले बताना चाहता हू की आज जितने भी बड़े बिज़नेस है उनमे से 90% बिज़नेस ऐसे है जो बिलकुल न के बराबर पैसे से शुरू हुए थे और आज उनका पंचम पूरी दुनिया में लहरा रहा है बिज़नेस में पैसा ही सबकुछ नही होता उससे ज्यादा जरूरी चीजे भी है जिनकी ज्यादा जरूरत है बिज़नेसमैन बनने के लिए हमे सबसे पहली और जबसे ज्यादा जरूरत जिस चीज की होती है Mindset| आपके पास कितना भी पैसा क्यू न हो अगर आपके एक बिजनेसमैन mindset नही है तो आप व्यापार में सफल कभी नही हो सकते और दूसरी चीज जिसकी जरूरत होती है वो है तुरंत फैसला लेने की छमता| Bina paise ka Business किया जा सकता है या नही अभी तो आपके मन में यही चल रहा होगा अगर ऐसा कुछ चल रहा है तो परेशान बिलकुल न हो आगे सब समझ आ जाएगा

इस संसार में लाखो तरह के व्यापर है जिन्हें लोग कर रहे है बहुत से व्यापार ऐसे है जिनको करने में लाखो करोड़ो रुपए लगते है वही ऐसे भी व्यापर है जिनको करने में बहुत कम पैसे लगते है या फिर पैसे नही लगते तो चाहिए जानते है ऐसे कौन कौन से व्यापार है जिन्हें आप बिना पैसे के भी कर सकते है

Bina paise ka Business कैसे करे इसमें बारे में बताने से पहले आपको बता दू इसमें जितने भी तरीके मै आपको बताउगा वो सब ऑनलाइन काम करके नही होंगे अगर आप ऑनलाइन बिज़नेस से पैसे कमाना चाहते है तो उसके बारे में मैंने एक अलग आर्टिकल लिखा हुआ है आप नीचे क्लिक करके पढ़ सकते है लेकिन अगर आप ऑफलाइन Bina paise ka Business करना चाहते है तो ये आर्टिकल आपके बहुत काम आने वाला है इसे पूरा पढ़े आपको पूरी जानकारी मिल जाएगी |

व्यापर क्या है? (What is Business?)

बिज़नेस करने से पहले हमे बिज़नेस क्या है ये जानना भी जरूरी है

  • व्यापर को बहुत से नामो से हम जानते है जैसे वेवसाये, व्यापर, बिज़नेस, धंधा आदि
  • कोई भी काम जिसमे आप स्वयं के मालिक है और आपके लिए लोग काम कर रहे है उसे व्यापर कहते है
  • इसमें नफा और नुक्सान दोनों होता है क्युकी इसमें आप मालिक है तो नफा नुकसान आपको ही देखना पड़ता है

व्यापर के फायदे क्या है? (What are the advantages of business?)

व्यापर के बहुत से फायदे है कुछ मुख्य-मुख्य फायदों की बात करते है

  1. आप स्वतंत्र होकर काम करते है किसी का कोई दबाव नही रहता
  2. जितनी आप मेहनत करेंगे उतना आपको पैसा आएगा
  3. आप जितने चाहे बिज़नेस एक साथ कर सकते है
  4. अपने बिज़नेस को चलाने के लिए किसी को नौकरी में रख सकते है और आप फ्री हो सकते है
  5. समय की पाबन्दी नही रहती कही भी जा सकते है
  6. व्यापर में आपको बार बार शहर नही बदलना पड़ता

व्यापर के नुक्सान क्या है? (What are the disadvantages of business?)

हर चीजे के अगर कुछ फायदे है तो कुछ नुकशान भी है ठीक तरह व्यापर के भी कुछ नुक्सान है

  1. व्यापार में घाटा भी लग सकता है
  2. कम्पटीशन बहुत रहता है
  3. इसके मालिक आप रहते है तो पूरी जिम्मेदारी भी आपकी ही रहती है
  4. अगर आपने व्यापार करने के लिए किराये पर जगह ली है या कर्मचारी रखे है तो आपको हर महीने उन्हें पैसे देने होंगे

Bina paise ka Business कैसे करे (How to do business without money)

बिन पैसे के 10 ऐसे व्यापार है जिनके बारे में मै आपको बताने वाला हू और आप उनमे से किसी एक को करके अपनी जिन्दगी को बेहतर बना सकते है

  1. Food Stall
  2. Gadget Repairing
  3. Contractor
  4. Office supplies
  5. Milk Business
  6. Event Management
  7. Yoga Coach
  8. Home Tutorial
  9. Security agency
  10. Drop Shipping Business

1. Food Stall

  • मुझे ये आपको बताने की जरूरत नही है की आजके समय में फ़ूड स्टाल कितना ज्यादा फैलता जा रहा है
  • आपके मन में यही चल रहा होगा की फ़ूड स्टाल पहले पैसा लगेगा और रोड पे खड़े होना पड़ेगा
  • अगर आपके पास पैसे है तो आप खुदका स्टाल खोल सकते है 10-15 हजार में खुल जायगा
  • और इससे आप बहुत अच्छी खासी कमी कर सकते है अगर आप किसी नार्मल जगह में भी खोलते है और ठीक ठाक ग्राहक आ रहे है तो 20-25 हजार आराम से कमा सकते है
  • अगर आपके पास बिलकुल पैसे नही है तो भी आप फ़ूड स्टाल का बिज़नेस कर सकते है
  • आप अपने किसी दोस्त की मदद ले सकते है की वो पैसे खर्च करदे और जब मुनाफा होगा उसमे आधा-आधा
  • या फिर आप उन फ़ूड स्टाल को टारगेट करे जो सही से नही चल रहे है उनसे आप मिले उन्हें बताये की आप उनकी मदद करके उनके दुकान में ग्राहक लायगे
  • आप थोडा रिसर्च करे उनका स्टाल क्यू नही चल रहा और फिर उन कमियों को दूर करे जब उनकी कमाई बढ़ेगी तो वो आपको भी पैसे देंगे
  • एक साथ 10-12 फ़ूड स्टाल आप देखे सबसे थोडा थोडा पैसा मिलेगा तो आपको अच्छा खासा पैसा बम जायगा महीने में
  • या फिर आप किसी से उसका स्टाल किराये में ले सकते है महीने में जो कमाई हो उससे कुछ हिस्सा आप उन्हें दे सकते है

2. Gadget Repairing

  • आज कल हर चीज डिजिटल हो गयी है घर घर में अनेको प्रकार के डिजिटल गैजेट है
  • अब डिजिटल गैजेट ख़राब भी होते है आप उन्हें रिपेयर करना सीख ले और थोडा बहुत फ्री का प्रचार करदे
  • 2-3 महीने में आपका बिज़नेस शुरू
  • या फिर आप एक दो लड़के रख ले आप काम ले लोगो से उस काम को उन लडको से करवाए
  • कुछ पैसा आप रखे कुछ पैसा उन लडको को दे
  • हर साल बहुत से काम घरो में होते है जैसे की Ac रिपेयर करना, फ्रीज, कूलर, मिक्सी, फ़ोन
  • सिम्पल आप अपने घर से ही सर्विस दे सकते है आजकल सब ऑनलाइन है
  • आपको बस अपने एरिया में थोडा प्रचार करना है और अपना नंबर बाटना है जब भी किसी को कुछ बनवाना होगा आपको फ़ोन करेगा
  • आप उस एड्रेस में लडके को भेज देंगे वो वहा काम करेगा आप पैसे खुद लेने जा सकते है ऑनलाइन अपने फ़ोन में मंगवा सकते है

3. Contractor

  • आजकल सब इंसान अपने काम में व्यस्त रहते है इस वजह से वो अपने कामो को दूसरे से करवाते है
  • लोग घर कुछ भी काम करवाते है तो उसका एक ठेका दे देते है
  • जैसे – घर में पुताई करवानी है कोई लकड़ी या लोहे का काम गार्डन में पेड़ वगैरा लगवाने है उनकी छटाई करानी है
  • आप उनसे उस चीज का ठेका ले सकते है
  • लेबर/कारीगर से काम पूरा करवा कर उनसे पैसे ले लेंगे और उसी से लेबर को दे देंगे
  • इसमें भी अच्छी कमाई है
  • थीरे थीरे आप घर बनाने का भी ठेका ले सकते है

4. Office supplies

  • आजकल ऑफिस में सप्लायर की बहुत जरूरत बढ़ गयी है
  • ऑफिस में हर महीने सामानों की जरूरत होती है
  • उस सामान को खरीदने के लिए उनके पास समय ही रहता
  • इसमें वो लोग ऐसे लोगो से सामान मंगाते है जो उनके ऑफिस तक पंहुचा सके
  • आपको सिर्फ ऑफिस में जाकर बात करनी है
  • 4-5 ऑफिस एक साथ आप आराम से सम्हाल सकते है
  • किसी एक दुकान से आप सबके लिए सामान ले जाएगे तो आपको बहुत सस्ते में मिल जायगा
  • ऑफिस से पैसे लेकर आप उस दुकान वाले को दे देंगे
  • अगर आप कोई भी एक्स्ट्रा चार्ज नही लेंगे ऑफिस से सिर्फ रेट के ही हिसाब से पैसे लेंगे तब भी आपको अच्छा खासा मुनाफा होगा

5. Milk Business

  • आप किसान से दूध लेकर उसे होटल में या घरो में दे सकते है
  • दूध से आप पनीर और दही बनाकर भी मिठाई की दुकानों में लस्सी वाली दुकानों में दे सकते है
  • इसमें भी आपको पैसे लगाने की जरूरत नही है
  • किसान को महीने में पैसे देंगे आप दुकान से रोज का हिसाब करके पैसे ले सकते है या हफ्ते में भी हिसाब कर सकते है
  • आप दूध सीधा डेरी में भी बेच सकते है वह भी हफ्ते में पैसा मिल जाता है
  • अगर आप किसान से 40रुपये में लेकर 42 रुपये में भी बेचते है तो आपको 2 रुपये  एक किलो में बचेगा
  • रोजाना आप 2-3 कुंतल दूध भी अगर निकाल देते है तो 400-600 रुपये आपको रोज बच जाएगे
  • थीरे थीरे आप और भी ज्यादा सप्लाई करेंगे कमाई और भी बढ़ेगी

6. Event Management

  • आजकल लोग छोटे छोटे प्रोग्राम भी अगर करते है तो इवेंट मेनेजर को रखते है
  • आजके समय में ये भी बहुत फायदे वाला बिज़नेस है
  • इसमें आपको उनके इवेंट को सम्हालना होता है जैसे-
  • बर्थडे, सगाई, सादी, मुंडन, या और भी बहुत से प्रोग्राम होते है
  • आपको उनके घर की सजावट करवानी है, महमानों को नास्ता खाना करवाना है यही सब करने का पैसा मिलता है आपको
  • खाना के लिए किसी कैटरिंग वाले को आप रख ले सजावट के लिए दो चार लड़के बुला ले, गाना वगैरा के लिए किसी साउंड सर्विस को बुला ले
  • आपको बस देख रेख करनी है प्रोग्राम ख़तम होने के बाद पार्टी से पैसे लेने है और सब खर्चे निकाल कर जो बचा वो आपका मुनाफा
  • पहले से आप गुणा-गणित लगा ले जिससे आपको बाद में घाटा न लगे

7. Yoga Coach

  • रोज नई नई बीमारी आ रही है जिससे लोग सेहत का बहुत ज्यादा ख्याल रख रहे है
  • योग कोचिंग भी बहुत अच्छा बिज़नेस होता जा रहा है
  • पर्सनल कोच लोगो ने रखने शुरू कर दिए है
  • आप योगा कोचिंग बिज़नेस शुरू कर सकते है
  • ऑनलाइन भी आप अपने फ़ोन से गाइड कर सकते है और अपने घर में भी उन्हें बुला कर सिखा सकते है
  • सबसे बढ़िया जगह सुबह आप किसी पार्क में बुला कर सिखा सकते है
  • योग कोचिंग के साथ साथ और भी काम आप कर सकते है क्युकी इसमें सुबह और साम 2-2 घंटे का समय ही पर्याप्त है

8. Home Tutorial

  • इसमें आप घरो में जो बच्चे कोचिंग पढना चाहते है उनके लिए टीचर देने होते है
  • आपको सिंपल कुछ नही करना कई टीचर के नंबर लेने है और उनसे डील करना है
  • अगर आप उन्हें कोई बच्चा पढ़ने के लिए देते है तो पहली महीने की फीस आप लेंगे
  • आपको बस अपना प्रचार करना है और उसके बाद आपसे जब कोई कोचिंग के लिए बोलेगा
  • आप किसी भी टीचर को एड्रेस दे देंगे और वो पढ़ने लगेगा
  • अगर उन्हें वो टीचर पसंद नही आ रहा आप दूसरे टीचर को आप भेज देंगे

9. Security agency

  • हर हॉस्पिटल, स्कूल, बड़ी बड़ी सोसाइटी, मॉल और बहुत सी जगह में सिक्यूरिटी गार्ड की जरुरत होती है
  • इन सब के लिए सिक्यूरिटी एजेंसी से ही सिक्यूरिटी गार्ड रखे जाते है
  • आप एजेंसी खोलकर गार्ड को नौकरी दे सकते है
  • इसमें आपको अच्छा खासा पैसा आएगा क्युकी एक साथ आप 30-40 गार्ड को अलग अलग जगह रख सकते है
  • हर एक गार्ड में आपको कमीशन मिलेगा

10. Drop Shipping Business

  • इसमें आपको प्रोडक्ट घर घर पहुछाने होते है
  • आप इसमें 2-4 लड़के रख सकते है
  • किसी भी कंपनी की आप ड्राप शिपिंग कर सकते है
  • फिर धीरे धीरे आप एक से दो और दो से तीन कंपनी की शिपिंग कर सकते है
  • इसमें आपको कोई पैसा नही खर्च करना है
  • महीने में आपको पैसे मिलेंगे उसमे से आप उन लडको की तनखाह दे देंगे

ऑनलाइन पैसे कमाने के 10 आसान तरीके

सबसे कमाई वाला बिज़नस

ये कह पाना बहुत ही मुश्किल है की किसी एक बिज़नस से ही सबसे ज्यादा पैसे कमाए जा सकते है इसका सबसे बड़ा उदाहरण ये है की दुनिया के 10 सबसे रहीस लोगो को अगर देखे तो उन सब लोगो के बिज़नस अलग है अगर किसी भी बिज़नस को बड़े इस्तर पर किया जाए तो उसमे बहुत ज्यादा कमाई होने के चांस है |
एक तरीके से ये देखा जाता सकता है की किस बिज़नस में कितना पैसा है –
आप उस बिज़नस का नेटवर्क और डिमांड चेक करे जितना बड़ा उस बिज़नस की डिमांड और नेटवर्क होगा उतना उसमे पैसा कमाया जा सकता है |

हमे आशा है आप अब इनमे से अपने लिए एक अच्छा Bina paise ka Business चुन लेंगे और उसपर काम करेंगे अगर आपको कोई समस्या आ रही है तो आप हमे कमेंट में बता सकते है या आपको पर्सनल कोचिंग या बिज़नेस ट्रेनिंग चाहिए तो आप हमारे About Us पेज में जा सकते है

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *