Anchor Text Kya Hai

Anchor Text Kya Hai? कितने प्रकार के होते है क्यों जरूरी है हिंदी में सम्पूर्ण जानकारी

हेल्लो, दोस्तों कैसे है आप आशा है आप अपना ख्याल अच्छे तरह से रख रहे होंगे और आप रोज कुछ न कुछ नया सीखकर अपने सपनो को पूरा करने में रोजाना एक कदम आगे बढ़ रहे होंगे | आप अपने सपनो को जल्द से जल्द पूरा कर सके इसी लिए भी समय समय पर ब्लॉग्गिंग और SEO से जुड़े छोटे और बड़े विषयों पे ब्लॉग लेके आता रहता हू जिससे आप सभी चीजो को जान सके और उनका सही उपयोग कर रहे और हमेशा की तरह आज भी मै आपको एक बहुत ही महत्वपूर्ण विषय के बारे में बताउगा जिसका नाम है Anchor Text. आज हम इसी विषय को विस्तार से जानेगे |

Anchor Text ब्लॉग में On-Page SEO के अंतर्गत बहुत ही महत्वपूर्ण फैक्टर माना जाता है इसे एक तरह की Backline माना जाता है जिससे वेबसाइट में आ रहे ट्रैफिक को किसी दूसरे पेज में भेजा जा सकता है और उससे अपनी वेबसाइट का बाउंस रेट कम किया जा सकता है जिससे वेबसाइट की रैंकिंग बढ़ाने में बहुत मदद मिलतीं है |

अभी शायद आप Anchor Text को महज एक छोटी सी Internal Link समझ रहे होंगे लेकिन ये आपकी गलत फहमी भी हो सकती है क्युकी Anchor Text SEO मतलब Search Engine Optimization के नजर से बहुत अहम् फैक्टर माना जाता है और इससे Google यह भी समझता है की आपकी अन्य पोस्ट जिसपर आप Anchor Text का प्रयोग कर रहे है वो जिस विषय पे लिखी है और उनके मुख्य कीवर्ड किस कैटेगरी के है |

चाहिए बिना एक एक करके चीजो को समझते है |

एंकर टेक्स्ट क्या है? (What is Anchor Text?)

ब्लॉग या वेबसाइट के कंटेंट के पैराग्राफ के कुछ टेक्स्ट को Internal Link में तब्दील करना ही Anchor Text कहलाता है या जब किसी भी टेक्स्ट में कर्सर एक छोटे Hand icon में बदल जाय और क्लिक हो जाए उसे Anchor Text कहा जाता है |

सरल शब्दों में समझे तो जब हम किसी वेबसाइट या ब्लॉग को को खोलते है और उसे पढ़ते है तो कुछ शब्द उसके ऐसे होते है जिसपे टच करते ही हम किसी दूसरे पोस्ट में पहुच जाते है उसे ही Anchor Text कहते है आप देख सकते है आप Anchor Text को हमारे ऊपर के पैराग्राफ में आसानी से देख सकते है जिसपे हमने Anchor Text का प्रयोग किया है आप इसे एक और चीज से आसानी से पहचान सकते है जिन भी टेक्स्ट पे Anchor Text का प्रयोग हुआ होगा अधिकांश वो शब्द या तो बोल्ड में होंगे या फिर उनका कलर ब्लैक न होकर कुछ और होगा जैसे- लाल, नीला हरा आदि |

Anchor Text का प्रयोग अपने वेबसाइट को Search Engine Optimization में परफेक्ट बनाने के लिए बहुत जरूरी है| जब हम Anchor Text का प्रयोग Internal Link में करते है तो उसे Inbound Link कहते है और जब हम Anchor Text पे External link का प्रयोग करते है तो उसे Outbound Link कहा जाता है |

एंकर टेक्स्ट क्यों जरूरी है? (Why is anchor text necessary?)

ये जानने के लिए की Anchor Text क्यों जरुरी है हमे ये जानना जरूरी है की एंकर टेक्स्ट क्या है क्युकी ये क्यों जरूरी है इसका जवाब ये क्या है इसमें ही है जिसके बारे में हमने ऊपर जान लिया है लेकिन एक बार मै इसे अलग से बता देता हू की एंकर टेक्स्ट क्यों जरूरी है जिससे आप इसे और बेहतर तरीके से समझ सके –

हमे अपनी वेबसाइट को बेहतर बनाने के लिए Search Engine Optimization के सभी नियम (Algorithm) का पालन जरूरी है जिससे वेबसाइट की रैंकिंग SERP में बढ़ सके और Anchor Text SEO में बहुत अहम् माना जाता है इस वजह से यह जरुरी है | साथ ही साथ एंकर टेक्स्ट के प्रयोग से वेबसाइट में आए हुए विजिटर ज्यादा समय वेबसाइट पे बिता पाते है जिससे वेबसाइट का बाउंस रेट कम होता है और वेबसाइट का CTR बढ़ता है जो रैंकिंग में काफी मदद करता है |

इससे एक फायदा ये भी है विजिटर पढने एक पोस्ट आता है लेकिन Anchor Text की मदद से वो और ज्यादा पोस्ट पढता है जिससे ट्रैफिक और पोस्ट व्यूज में बढ़ोत्री होती है |

एंकर टेक्स्ट कितने प्रकार के होते है? (What are the types of anchor text?)

एंकर टेक्स्ट कई प्रकार के होते है लेकिन इसके सिर्फ छः मुख्य प्रकार है जिनके बारे में हम नीचे एक-एक करके बात करेंगे तो चलिए देखते है वो कौन-कौनसे छः प्रकार है –

1- Exact Match Anchor Text

जैस की आपको इसके नाम से ही पता चल रहा है Exact Match यानि सटीक मिलान| यह प्रकार एंकर टेक्स्ट में सबसे ज्यादा प्रयोग किया जाता है क्युकी इसमें बहुत ही टार्गेटेड कीवर्ड का प्रयोग किया जाता है जिससे यूजर और गूगल दोनों को ही बिलकुल सटीक Keyword का पता चल सके जिसपे वो पोस्ट लिखी गयी है जैसे-

आपने एंकर टेक्स्ट बनाया Mobile Charger अब यह बिलकुल टार्गेटेड कीवर्ड है और आपके एक पोस्ट Mobile Charger पे लिखी हुई है और उसका फोकस कीवर्ड भी यही था तो यह एंकर टेक्स्ट आपका Exact Match Anchor Text कहलाएगा |

कभी-कभी Exact Match का अधिक उपयोग करने के कारण वेबसाइट को सर्च इंजन द्वारा Penalize भी कर दिया जाता है इसलिए इसका प्रयोग मात्रा में ही किया जाए तो इसका फायदा मिलता है वर्ना इससे नुक्सान भी हो सकता है |

2- Partial Match Anchor Text

यदि हम पार्शियल मैच की बात करे तो इस तरह के मैच का मतलब होता है कीवर्ड में कुछ वर्ड जोड़कर उनका एंकर टेक्स्ट बनाना जैसे –

आपका कीवर्ड है Mobile Charger जिसपे आपने पोस्ट लिखी हुई है या फिर किसी दूसरे की वेबसाइट से link कर रहे है| अब आप यदि पार्शियल मैच की मदद से एंकर टेक्स्ट बनाएगे तो आप कुछ इस तरह से टेक्स्ट लिखेंगे Best Mobile Charger Shop In Kanpur या फिर Top Mobile Charger Company |

इस तरह के एंकर टेक्स्ट Link Building में जरूरी व फायदेमंद माने जाते है

3- Branded Anchor Text

जब हम किसी ऐसे नाम को एंकर टेक्स्ट बना देते है जो बहुत ज्यादा फेमस है और खुद में एक ब्रांड है तो उसे ब्रांडेड एंकर टेक्स्ट की श्रेणी में रखा जाता है जैसे-

हमने किसी फेमस/ब्रांडेड नाम Ratan Tata की कंपनी Tata Motors का लिंक देते है और उसमे नाम Tata Motors ही दते है या फिर आप किसी बड़ी वेबसाइट जैसे Ajio का link देते है और टेक्स्ट पे Ajio ही दते है तो यह ब्रांडेड एंकर टेक्स्ट कहलाएगा |

यदि आप अपनी वेबसाइट में Link Building(Partial Match) का प्रयोग करते है तो ब्रांडेड एंकर टेक्स्ट का प्रयोग कम से कम ही करे तो बेहतर रहेगा क्युकी इससे वेबसाइट की रैंकिंग में कुछ खास बढ़ोत्री नही होती है |

4- Generic Anchor Text

Generic का हिंदी अर्थ सामान्य होता है अब आप इसका अर्थ समझ ही गये होंगे की जिन सामान्य टेक्स्ट को एंकर टेक्स्ट में तब्दील करते है उन्हें जेनेरिक एंकर टेक्स्ट कहते है इसमें बहुत साधारण और सरल शब्दों को एंकर टेक्स्ट बना दिया जाता है जिससे इसका कोई भी लाभ वेबसाइट को नही होता | इस तरह से टेक्स्ट को सर्च इंजन कोई भी तवज्जो नही देता जिससे इसमें की जा रही मेहनत बेकार हो जाती है |

इसमें कुछ इस तरह से टेक्स्ट को Link बनाया जाता है – Get It, Learn More, Read More, Click Here, Open It, Click this Site ETC.

5- Image Anchor Text

अधिकांश वेबसाइट में आपने देखा होगा जब आप उनकी वेबसाइट की किसी इमेज पे क्लिक करते है या उसे टच करते है तो वो आपको दूसरे पेज में Redirect हो जाते है यह भी एक तरह का एंकर टेक्स्ट है जो सिर्फ इमेजेज में प्रयोग होता है |

सर्च इंजन किसी भी इमेज को नही पहचान पाता वो सिर्फ उसमे लिखे Alt Text से अनुमान लगाता है की इमेज किस चीज की है और इसे किस कैटेगरी में रखा जाना चाहिए इसी लिए वेबसाइट में अपलोड कर रहे हर इमेज का Alt Text लिखना बहुत जरूरी है जिससे सर्च इंजन को पता चल सके की इमेज किस चीज की है | यदि आप इमेज में Alt Text का प्रयोग नही करते तो आपके इमेज डालने का कोई मतलब नही है क्युकी उसे गूगल इंडेक्स ही नही करता |

6- Naked Link Anchor Text

अगर हम बात करे छठे और आखरी प्रकार के एंकर टेक्स्ट की तो यह बहुत ही साधारण सा एंकर टेक्स्ट होता है लेकिन जेनेरिक एंकर टेक्स्ट से अलग होता है | इसमें हम किसी भी दूसरी वेबसाइट का Domain का नाम लिखकर उसका link दे देते है |

जैसे- हमने लिखा Flipkart.In और इसका URL भी हमने हमने Flipkart.in लिंक कर दिया| इसी तरह हम किसी भी वेबसाइट का Domain Name लिखकर उसका URL लिंक करते है तो वो Naked Link Anchor Text कहलाता है |

सही और गलत एंकर टेक्स्ट क्या-क्या है? (What are the correct and incorrect Anchor text?)

अभी तक हमने जाना एंकर टेक्स्ट क्या है क्यों जरूरी है कितने प्रकार की होती है लेकिन क्या आप जानते है कौनसी एंकर टेक्स्ट सही होती है और कौनसी गलत, नही! जानते तो परेशां न हो मै आपको बताता हू की कौनसी एंकर टेक्स्ट सही होती है और कौनसी गलत –

Correct Anchor TextIncorrect Anchor Text
Health Tips , Business Tips ETC.Read More, Learn More ETC.
Benefit of .., Advantage of .., ETC Click Here, Get It ETC.

एंकर टेक्स्ट के लाभ (Benefits of anchor Text)

1- सही तरह से एंकर टेक्स्ट के प्रयोग से यूजर को सही से पता चल पाता है की आपके अन्य पोस्ट पे उसके फायदे का कंटेंट में क्या है और वह आपकी दूसरी पोस्ट भी पड़ता है और यदि आपका कंटेंट बहुत ही अच्छा लिखा है और यूजर को अच्छा अनुभव मिल रहा है तो वो तीसरी पोस्ट भी पढ़ सकता है | इससे आपको एक साथ कई फायदे हो सकते है जैसे-

  • Bounce Rate कम होगा |
  • जब बाउंस रेट कम होगा तो वेबसाइट में CTR बढेगा |
  • ज्यादा पोस्ट पढने के वजह से पोस्ट व्यूज भी बढ़ेंगे |
  • यूजर का ट्रस्ट बनेगा और वो फिर बाद में भी आपके पोस्ट पढ़ सकता है |
  • उसे आपका कंटेंट बेहतर लगा कई पोस्ट में जाने के बाद वो आपकी वेबसाइट शेयर भी कर सकता है |

2- सही तरह से जब हम एंकर टेक्स्ट का प्रयोग करते है इसका फायदा यूजर को भी होता है और साथ ही साथ हमे भी होता है लेकिन इस फायदे में गूगल का भी अहम् किरदार है| जड़ी सही और बेहतर एंकर टेक्स्ट का प्रयोग किया जाए तो गूगल भी हमारी भरपूर मदद करता है जैसे-

  • CTR बढ़ने के कारण पेज की रैंकिंग भी गूगल बढ़ा देता है |
  • Page रैंकिंग बढ़ने कारण वेबसाइट में Organic Traffic बढ़ जाता है |
  • जब किसी एक पेज में ट्रैफिक आने लगता है तो Anchor Text की मदद से वो ट्रैफिक अन्य पोस्ट पे भी जाने लगता है |
  • वेबसाइट की इमेज गूगल के नजरो में अच्छी होने लगती है |
  • आपके नए पोस्टो की इंडेक्सिंग जल्दी होने लगती है |
  • Anchor Text से गूगल हमारी अन्य पोस्ट की कैटेगरी को ज्यादा बेहतर तरीके से समझ पाता है |

Conclusion of Anchor Text

आपने Anchor Text को बहुत बारीकी से समझा है अब आपको इसके फायदे और इसे किस तरह से उपयोग करना है ये समझ में आ गया होगा अब आप कुछ चीजो का ध्यान रख कर Anchor Text ही डाले जैसे- स्पैम वेबसाइट का link बिलकुल न डाले, हमेशा मिलते जुल्दे कंटेंट का ही link डाले, एक ही पोस्ट में किसी Anchor Text को बार बार ना डाले |

वेबसाइट में Anchor Text का प्रयोग जरूर करे साथ ही साथ ये भी ध्यान रखे की सिर्फ उन्ही Anchor Text का प्रयोग करे जिसपे फायदा हो न की किसी भी प्रकार का नुक्सान |

FAQ Related to Anchor Text

Anchor Text का यूज़ किस तरह की वेबसाइट में करना चाहिए?

सभी तरह की वेबसाइट में हमे Anchor टेक्स्ट का प्रयोग करना चाहिए | विशेष तौर पर उन वेबसाइट में एंकर टेक्स्ट का प्रयोग ज्यादा करना चाहिए जिसपे ज्यादा तर जानकारी देने वाले ब्लॉग मौजूद हो |

क्या Anchor Text पेड भी होती है?

जी हां, बिलकुल Anchor Text बहुत से लोग पैसे देकर बनवाते है और बहुत से लोग एंकर टेक्स्ट पे वेबसाइट या पेज link करने का पैसे लेते है |

Related Post

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *