क्या आप जानते है की आप जो अमेज़न से आर्डर करते है वो वो सामान किसका होता है अमेज़न का ये एफिलिएट प्रोग्राम क्या है Amazon affiliate kaise kare आज हर छोटे बड़े शहर में ऑनलाइन आर्डर और उसकी होम डिलीवरी की सुविधा भी है लोगो को भी आराम हो गया है पहले वो बाजार जाते थे दुकान में सामान देखते थे पसंद आया तो ठीक नही फिर दूसरी दुकान जाते थे वह मोल भाव करते जहा ज्याद दुकाने वहा भीड़ भाड़ इनसब दिक्कतों का समाधान आया ऑनलाइन मार्केटिंग इसमें अपने फ़ोन से प्रोडक्ट देखा अपने बजट के हिसाब से उसे आर्डर कर दिया अब सामान 3-4 दिन में उनके घर पहुच जायगा रिफंड की भी सुविधा है प्रोडक्ट नहियो अच्छा लगा तो वापस करके पैसे लेलो
जहा लोग इसमें से सिर्फ सामान खरीदकर खुश है वही इससे बहुत से लोग पैसे भी कमा रहे वोभी बिना कुछ लागत लगाए amazon affiliate से | जी हा सही पढ़ा है आपने बिना किसी लागत के आप amazon affiliate से पैसे कमा सकते है न आपका प्रोडक्ट न आपको उसकी डिलेवरी करनी है और न ही आपको कोई पैसा देना है फिर भी आप अच्छा खासा महीने में पैसा कमा सकते है और सबसे बेहतरीन बात इसकी ये है की आपको कही जाने की भी जरूरत नही आप अपने घर से ही पैसे कमा सकते है
हम ये जाने की अमेज़न एफिलिएट कैसे करे इससे पहले हम कुछ और बाते जान लेते है क्युकी वो भी बहुत जरूरी है जैसे हमे सबसे पहले तो ये जानना जरूरी है की एफिलिएट क्या होता है फिर हमे ये जानना भी जरूरी है की इसको करेंगे कहा क्युकी सबसे पहले हमे प्लेटफॉर्म पता होना चाहिए तो चाहिए पहले ये सब जान लेते है फिर जानते है की एफिलिएट कैसे करे
एफिलिएट मार्केटिंग क्या है? (What is Affiliate Marketing?)
इसी दूसरे के प्रोडक्ट को प्रमोट करना ही एफिलिएट मार्केटिंग है
किसी इंसान के प्रोडक्ट को बिकवाना और उसमे कमीशन लेना ही एफिलिएट है
इसके बारे में मैंने एक अलग से आर्टिकल लिखा हुआ है आप ज्यादा जानकारी पढ़ सकते है -amazon affiliate kaise kare सिखा शकते है .
अमेज़न एफिलिएट अकाउंट कैसे बनाए (How to create amazon affiliate account)
step by step मै बताउगा की अमेज़न एफिलिएट अकाउंट कैसे बनाये आपको भी उन्ही स्टेप्स को फालो करना है
Step 1 –
सबसे पहले आपको गूगल में https://affiliate-program.amazon.in search करना है
या फिर आप अमेज़न के app में जाकर सबसे नीचे जाकर अमजो एफिलिएट में क्लिक करेंगे तब भी वो पेज खुल जायगा
Step 2 –
आपको sign in में क्लिक करना है
एक फॉर्म खुल जायगा
Step 3 –
अगर आपका पहले से कोई अकाउंट है तो उसकी email id और पासवर्ड दाल देंगे
नही फिर आप Create Your Amazon Account पे क्लिक करेंगे
step 4 –
अगर आपने Create Your Amazon Account पे क्लिक किया है तो आपके फॉर्म आएगा
- सबसे पहले आपको अपना नाम लिखना है (Name)
- अपनी ईमेल id डालनी है (E-mail)
- नया पासवर्ड बनाना है (Password)
- पासवर्ड दुबारा लिखना है (Password)
Create Your Amazon Account पे क्लिक करे
Step 5 –
अभी अकाउंट बना नही है दूसरा पेज खुल जायगा
उसमे क्या क्या भरना है वो देख लेते है –
- सबसे पहले उसका नाम लिखना है जिसके अकाउंट में आप एफिलिएट कमीशन लेंगे अगर आप अपने बैंक अकाउंट में पैसे लेना चाहते है तो अपना लिख देंगे नही फिर जिसके भी अकाउंट में मांगने वाले है उसका नाम लिखे (Payee Name)
- एड्रेस भरना है (Address 1) [Address 2,3 आप खाली छोड़ सकते है ]
- अपने शहर का नाम लिखना है (City)
- उसके बाद अपने राज्य का नाम लिखना है (State, Province or Region)
- अपना पिन कोड pin code डाले (postal Code)
- अपने देश का नाम लिखे india (Country)
- अपना फ़ोन नंबर डाले जो चालू हो (Phone Number)
- एक सवाल पूछेगा उसमे अगर आपने payee में अपना नाम लिखा हो तो ऊपर वाले सेलेक्ट करेंगे और अगर किसी दूसरे का नाम है तो नीचे वाले को (Who is the main contect for this account)
- दो option होने उसमे आपको No में क्लिक करना है (for us tax purpose, are you a us person)
- next पे क्लिक कर देना है
Step 6 –
अब आपके फ़ोन या लैपटॉप जिसमे भी आप अकाउंट बना रहे होंगे उसमे एक न्य फॉर्म खुल जायगा
इसमें आपको अपने उन सभी जगहों के लिंक देने है जहा पर आप प्रोडक्ट प्रमोट करोगे
जैसे – youtube चैनल का लिंक, आपका कोई app है तो उसका लिंक, अपने website का लिंक, ब्लॉग का लिंक, सोशल मीडिया का लिंक और उसके बारे में जानकारी देनी है
इसमें कुछ इस तरह जानकारी भरनी है
- अगर आपने अपनी कोई website ऊपर डाली है तो उसे यहा फिरसे फलना है और नीचे अपनी website के बारे में बताना है (Enter Your Website)
- अगर आपने किसी सोशल मीडिया का लिंक दिया था तो उसे यहा फिरसे देना है और उसके बारे में नीचे जानकारी देनी है (Enter Your Mobile AppURL)
ये सब दाल कर next पैर क्लिक करेंगे
Step 7 –
इसमें आपको अपने ब्लॉग के ट्रैफिक कहा से आता है और आप उसमे कैसे ad लगाएगे उसके बारे में बताना है
- सबसे पहले option में आपको बताना है आपका ट्रैफिक कहा से आता है
- आपको बताना है आपके ब्लॉग में कमाई कैसे होती है
- कुछ चीजों को कुन्ना होगा उन्हें चुन ले
- आपसे पूछा जायगा अमेज़न एफिलिएट ज्वाइन करने का आपका मकसद क्या है उसमे आपको monetize माइसेल्फ चुनना है
- अब वो आपसे पूछेगा how did you hear about us आपको उसका जवाब देना है
- इसके नीचे छोटी सी image आपको दिखाई देगी जिसमे टेढ़े मेढ़े अक्छर लिखे होंगे उसे आपको नीचे लिख देना है
- अब finish में क्लिक करना है
Step 8 –
अब आपके सामने एक नया पेज खुलकर आएगा जिसमे Congrats और आपका नाम लिखा होगा और उसके आगे लिखा होगा Amazon Affiliate Jion आपको बस apply करके अकाउंट सेटअप पूरा कर लेना है उसी में नीचे आपकी unique Associate ID भी होगा उसे आप कही लिख ले जिससे आपको आगे जरूरत पड़ने पर ढूढना न पड़े
Step 9 –
उसी पेज के अंतिम में आपसे Enter Your Payment और Tax information आप उसमे अपनी पेमेंट इनफार्मेशन भरना चाहते तो भर दे या फिर आप उसे Later में क्लिक करके बाद में भी भर सकते है
Amazon affiliate अकाउंट के लिए आपने अप्लाई कर दिया है अब 24 घंटे में आपको एक मेल आएगा उसके आपको एफिलिएट के लिए approval मिल जाएगा बहुत लोगो का disapprove भी हो जाता है
अगर आपने सब जानकारी सही लिखी है तो आपको approval मिल जायगा
अगर किसी वजह से आपको approval नही मिलता है तो आप किसी दूसरे के नाम से बना सकते है
अकाउंट suspend क्यू होता है (Why is the account suspended?)
बहुत से लोगो को अमेज़न से एफिलिएट approval मिल जाता है लेकिन उसके बाद अकाउंट suspend हो जाता है ऐसा क्यू होता है ये आपको जानना बहुत जरूरी है जिससे आप ये गलतियों न करे –
- 180 दिन के अंदर आपको 3सेल करनी होती है
- किसी भी URL shortner का प्रयोग नही करना होता
- किसी दोस्त रिश्तेदार को लिंक नही भेज सकते
- फ़ालतू की जगह में लिंक नही दे सकते
- यही कुछ चीजे है जिससे अकाउंट suspend हो जाता है
हमने ये जान लिया Amazon affiliate kaise kare अब हम ये जानते है कहा पर कर सकते है
अमेज़न एफिलिएट कहा प्रमोट करे (Where to promote Amazon Affiliate) amazon affiliate kaise kare
1 Youtube –
- आप youtube में channal बना सकते है उसमे आप अपना एफिलिएट प्रोडक्ट दे सकते है
- बहुत से तरह के youtube में वीडियो के option आपको मिल जाते है उनमे से किसी एक में आप वीडियो बना सकते है
- रिविएव वीडियो बना सकते है उसमे आप लिंक दे सकते है
- इसमें ज्यादा अच्छे से समझने के लिए नीचे क्लिक करके पढ़ सकते है
- Youtube से पैसे कैसे कमाए एफिलिएट मार्केटिंग से
2 SEM (Search Engine Marketing) –
- आप sem भी कर सकते है
- लेकिन ये बहुत ज्यादा फायदे मंद नही रहता है
- ये पेड मार्केटिंग है इसमें आपको पैसे देने होते हैं अपने ad को दिखाने के लिए
- अमेज़न में कमीशन ज्यादा नही मिलता इस वजह से इसमें पैसे न मिलने का भी रिस्क रहता है
- लेकिन जिन products में अच्छा कमीशन मिलता है उनके लिए ये option अच्छा रहता है
- SEM क्या है? कैसे इसमें एफिलिएट करे
3 SEO (Search Engine Optimization)-
- ये 100% फ्री तरीका है इससे भी एफिलिएट किया जा सकता है
- इसमें समय जरुर लगता है लेकिन इसके फायदे भी लम्बे समय तक मिलते है
- Seo क्या है? Search Engine optimization कैसे करे
4 Blogging –
- बहुत सी तरह की नीस है जिसपर आप ब्लॉग्गिंग कर सकते हो
- जैसे – रिविएव ब्लॉग्गिंग कर सकते हो
- ट्रेवल पे ब्लॉग्गिंग कर सकते है
- इवेंट ब्लॉग बना सकते है
- Blog क्या है? ब्लॉग्गिंग कैसे करे
5 Mobile App/ios App –
- अगर आप एक app डेवलपर है तो aap बना कर एफिलिएट कर सकते है
- आप किसी दूसरे से भी app बनवा सकते है
6 Amazon Store –
- आप खुदका अमेज़न स्टोर खोल सकते है
- इससे आप अमेज़न एफिलिएट कर सकते है
7 Social Plateform –
- आप अपने सोशल मीडिया में एफिलिएट कर सकते है
- अलग अलग जगह एफिलिएट लिंक दे सकते है
- ऑनलाइन पैसे कमाने के 11 तरीके
8 Groups –
- whatsapp, facebook, telegram में ग्रुप बना सकते है
- उन ग्रुप्स में एफिलिएट कर सकते है
हमे आशा है अब आपको समझ आ गया होगा Amazon affiliate kaise kare आप इन्ही स्टेप्स को करके एफिलिएट करना शुरू कर सकते है
-
Amazon affiliate क्या है
amazon एफिलिएट एक ऐसा amazon का प्रोग्राम है जहा आप amazon के प्रोडक्ट को promote करके पैसे कमा सकते है
-
Amazon Affiliate Commission Rates
अमेज़न एफिलिएट कमीशन समय-समय पर घटाती और बढाती रहती है तो किसी निश्चित संख्या को बता पाना बहुत मुश्किल है कुछ प्रोडक्ट ऐसे भी है जिसमे अमेज़न कोई भी कमीशन नही देता |
Pingback: Affiliate Marketing kya hoti hai | Best for Beginners 2021
Pingback: फेसबुक से पैसे कमाने के 7 best तरीके facebook क्या है 2022