क्या आप जानते है Alexa Rank क्या है? यदि आप एक ब्लॉगर/वेबसाइट ओनर है तो आपको यह जरूरी पता होगा की Alexa Rank क्या है क्युकी यह वेबसाइट ट्रैफिक और रैंकिंग में जरुरी फैक्टर माना जाता है | किसी भी ब्लॉग या वेबसाइट को स्टैंड करने में उसे सक्सेस करने में बहुत से पैरामीटर है जिन्हें फालो करना पड़ता है अलग-अलग चीजो का ध्यान रखकर काम करना पड़ता है |
जितने भी ब्लॉगर है, वेबसाइट ओनर है वो बस एक ही तमन्ना रखते है की उनके वेबसाइट की Alexa Rank में जितना हो सके उतना ऊपर रहे लेकिन समस्या बस यही है की तमन्ना रखने से ही सिर्फ Alexa Ranking नही बढ़ेगी उसके लिए आपको काम करना पड़ेगा चीजो को सीखना पड़ेगा analyse करना पड़ेगा |
Alexa Rank वेबसाइट के रैंकिंग में एक महत्वपूर्ण फैक्टर माना जाता है साथ ही साथ इससे किसी भी रीडर को ये analyse करने में मदद मिलती है की जिस वेबसाइट को वो फालो कर रहा है वो एक Professional Blog है या नही है अधिकांश रीडर्स किसी भी ब्लॉग को फालो करने से पहले उसकी Alexa Ranking जरुर देकते है |
आप अंत तक इस आर्टिकल को ज्ररूर पढ़े क्युकी आजका आर्टिकल बहुत ही ज्यादा informative होने वाला है इसमें आप Alexa Ranking से जुडी सभी चीजो को बारे में बहुत ही बारीकी से जानेगे साथी ही साथ बीच बीच में आपको और भी जरुरी बाते जानने को मिलेगी जो आपके ब्लॉग के लिए काफ़ी फायदेमंद हो सकती है |
यदि आप नए ब्लॉगर है या फिर आप काफ़ी समय से ब्लॉग्गिंग के छेत्र में अपना योगदान दे रहे है दोनों की श्रेणी के ब्लॉगर को इस ब्लॉग को पढने से फायदा जरुर होगा क्युकी नये ब्लॉगर को Alexa Ranking के सारे बेसिक्स समझ आ जाएगे जिससे आगे काफी फायदा मिलेगा और पुराने ब्लॉगर चीजो पर अमल करके अपनी Alexa Ranking बढ़ा पाएगे |
चलिए सबसे पहले जानते है Alexa Rank क्या है?
एलेक्सा रैंक क्या है? (What is Alexa Rank?)
आपकी वेबसाइट को एक रैंक (नंबर) दिया जाता है जिससे ये पता चलता है की आपके वेबसाइट से ऊपर कितनी वेबसाइट Internet पे है या ये कहे इससे यह पता चलता है की आपकी वेबसाइट कितनी Popular है और इन्टरनेट पे किस पोजीशन पे rank कर रही है इसे ही Alexa Rank कहते है |
सरल शब्दों में समझे तो यह एक आकड़ा होता है की कौनसी वेबसाइट कितनी popular है उदाहरण से समझते है :-
जिस वेबसाइट की Alexa Ranking 1 होगी वो इन्टरनेट के दुनिया की सबसे बेहतरीन वेबसाइट मानी जाएगी उसके बाद जिसकी रैंकिंग 2 होगी वो दूसरे नंबर की सबसे बेहतरीन साईट मानी जाएगी इसी तरह करोडो की संख्या में वेबसाइट इन्टरनेट पे है और उन्हें ऐसे ही रैंकिंग दी गयी है |
एलेक्सा रैंक कैसे कैलकुलेट की जाती है? (How is Alexa Rank Calculated?)
Proprietary Methodology का प्रयोग करके एलेक्सा रैंकिंग किसी भी वेबसाइट को दी जाती है | इसमें वेबसाइट के पिछले तीन महीने के रिकॉर्ड को देखा जाता है और उसी से उसकी रैंकिंग निर्धारित की जाती है |
इसमें आखरी 90 दिन के ट्रैफिक वेबसाइट का बिहेवियर और यूजर इंगेजमेंट ग्लोबल पैनल पे यूजर बिहेवियर भी देखा जाता है और उसके बाद किसी भी वेबसाइट की एलेक्सा रैंकिंग निर्धारित की जाती है |
आपकी वेबसाइट को ग्लोबल रैंकिंग मिलती है इस लिए आपकी रैंकिंग सिर्फ आपके ट्रैफिक पर निर्भर नही करती इसमें अन्य वेबसाइट से भी आपकी वेबसाइट की तुलना की जाती है आप आच्छा काम कर रहे है लेकिन अन्य वेबसाइट आपसे ज्यादा अच्छा परफॉर्म करेंगे तो आप कभी भी उन्हें बाईपास नहीं कर पाएगे |
यह एक मुख्य कारण है की आपके वेबसाइट में अच्छा खासा ट्रैफिक अत है लेकिन आपकी Alexa Ranking ऊपर नहीं होती क्युकी आपसे ज्यादा ट्रैफिक अन्य वेबसाइट पे आ रहा है |
एलेक्सा का इतिहास क्या है (what is the history of alexa)
एलेक्सा को 1996 में एक स्वतंत्र कंपनी के रूप में स्थापित किया गया था और 1999 में अमेज़ॅन द्वारा इसे acquire कर लिया गया | समय-समय पे amazon द्वारा इसमें बदलाव किए जाते रहे है और हर बार कुछ न कुछ नया फीचर लाते रहते है | Read More Alexa History with Wikipedia
एलेक्सा रैंक कैसे चेक करे (how to check alexa rank)
आपको अपनी या किसी भी वेबसाइट की Alexa Ranking चेक करने के लिए कही इधर उधर भटकने की जरूरत नही है आप सीधे बिना किसी शुल्क के एलेक्सा की ऑफिसियल वेबसाइट से रैंकिंग देख सकते है चाहिए Step By Step समझते है :-
- Alexa.com पे जाना है
- उसके बाद आपको Right Hand Side पे Tools का आप्शन दिखेगा वहा जाना है
- उसपे सबसे ऊपर Website Traffic Statistics पे click करना है
- आपके सामने एक नई विंडो खुलकर आ जाएगी
- आपको उसपे वेबसाइट का URL डालने का Option देगा
- आपको जिस भी वेबसाइट की Alexa Ranking देखनी है उसका Domain Name डालकर Run Analysis पे click करना है |
- आपके सामने उस वेबसाइट की Alexa Ranking खुलकर आ जाएगी
आप सीधे https://www.alexa.com/siteinfo/YourDomain से भी जाके अपनी वेबसाइट की रैंकिंग देख सकते है (YourDomain की जगह अपने डोमेन का नाम डाले)
एलेक्सा रैंक कैसे बढाए/सुधारें (how to Improve alexa rank)
आप अपनी वेबसाइट की Alexa Ranking कैसे सुधारे इसके बारे में मै आपको बताने से पहले ये बता दू की कोई भी ऐसा शॉर्टकट या ट्रिक नहीं है जिससे आप रातो रात अपने साईट की Alexa Rank को बढ़ा सके | आपको कुछ criteria है जिनको फालो करना पड़ेगा उनपर काम करना पड़ेगा और उससे आपकी वेबसाइट की Alexa Ranking बढ़ेगी |
मै आपको 8 पॉइंट्स बताउगा जिसपे अगर आप काम करते है तो आने वाले 90 दिनों के अन्दर आपकी वेबसाइट की अभी की रैंकिंग और बाद की रैंकिंग में बहुत अंतर आ जाएगा|
चाहिए बिना किसी देरी के फटा-फट से जान लेते है कैसे हम अपनी वेबसाइट Alexa Ranking बाधा सकते है –
1- यूनिक कंटेंट पब्लिश करे (Publish Unique Content)
सिर्फ Alexa Ranking के लिए ही नहीं यूनिक/ओरिजिनल कंटेंट ब्लॉग्गिंग इंडस्ट्री में सबसे अहम् माना जाता है “Content is the King of Blogging” इसी लिए खा जाता है क्युकी ब्लॉग्गिंग की रीढ़ की हड्डी कंटेंट को ही कहा जाता है जितना ज्यादा अच्छा कंटेंट आपका होगा आपके सक्सेस होने के चांस उतने ज्यादा होंगे |
सर्व प्रथम आपको यूनिक कंटेंट लिखना है ऐसा कंटेंट जो किसी और वेबसाइट से कॉपी न किया गया हो, आपकी खुदकी भाषा में लिखा गया हो |यदि आप अपनी Alexa Ranking को बढ़ाना चाहते है तो आपको यूनिक, ओरिजिनल, क्वालिटी कंटेंट लिखना ही पड़ेगा |
आपने पहले यदि कॉपी कंटेंट लिखे हुए है तो आपको अपनी वेबसाइट से उन्हें हटाना पड़ेगा और फिर उसके बाद आपको नये अच्छे यूनिक कंटेंट लिखने पड़ेंगे |
जितने भी अनुभवी व ब्लॉग्गिंग के पुराने लोग है उन सभी लोगो का यही मानना है की Alexa के साथ साथ Google भी इस चीज पे बहुत ध्यान देता है की आपका कंटेंट कितना यूनिक है, यदि आप कॉपी पेस्ट कंटेंट डालते है तो गूगल आपके वेब पेजेज को इंडेक्स करना भी बंद कर देता है |
2- वेबसाइट ट्रैफिक बढाए (Increase Website Traffic)
जैसा की आप और हम जानते ही है की वेबसाइट ट्रैफिक भी एक मेजर फैक्टर है और यदि साधारण शब्दों मे बोले तो सारा खेल ही ट्रैफिक का होता है, कितना ज्यादा आपके पास ट्रैफिक आता है इसी पे अधिकांश चीजे निर्भर करती है |
आपको अपनी वेबसाइट में ज्यादा से ज्यादा ट्रैफिक बढ़ाने के लिए काम करना चाहिए ब्लॉग का प्रमोशन करना चाहिए जितना ज्यादा आपकी वेबसाइट में ट्रैफिक आएगा उतना ज्यादा ही आपकी साइड SERP में ऊपर rank करेगी और साथ ही साथ उससे बहुत बड़ा सुधार आपकी Alexa Ranking में भी आएगा |
वेबसाइट ट्रैफिक बढ़ाना थोडा मुश्किल जरूरी है लेकिन यदि आप सही से काम करे तो आप जरुर अपनी वेबसाइट का ट्रैफिक इनक्रीस कर पाएगे |
Traffic बढ़ाने के लिय Blog Promotion कैसे करे
3- बाउंस रेट कम करे (Reduce Bounce Rate)
अपनी वेबसाइट में जितना हो सकते उतना कम से कम बाउंस रेट करने की कोशिश करे इससे आपका CTR बहुत ज्यादा down हो जाता है जिससे आपकी वेबसाइट रैंकिंग में बहुत down हो जाते है |
आपके वेबसाइट में ट्रैफिक आने के बाद आपको ये भी देखना है की आ रहे यूजर आपके वेबसाइट में कितने टाइम तक रुक रहे है | बहुत बार ऐसा होता है की आप अपने ब्लॉग पे ट्रैफिक तो अच्छा खासा ले आते है लेकिन वो आ रहे विजिटर वेबसाइट में रुकते ही नही है जो वेबसाइट के लिए काफ़ी नुकशान दायक है |
Alexa Rank निर्धारित करते समाये सबसे पहला फैक्टर वेबसाइट Traffic देखा जाता है और उसके बाद दूसरा फैक्टर visitor Average Time देखा जाता है :-
बाउंस रेट कम करने की कुछ Tips:-
- आप Longer Content लिखे (2000 Words से ज्यादा)
- Related Post डाले (इसके लिए आप Plugins का भी सहारा ले सकते है.)
- Inbound Links डाले (Internal Linking सही तरह से करे)
- Video और Image लगाए | जिससे यूजर ज्यादा टाइम स्पेंड कर सके |
4- अपने वेबसाइट में क्वालिटी बैकलिंक बनाए (Build quality backlinks on your website)
अपनी वेबसाइट में आपको बैकलिंक पे भी ध्यान देना बहुत ही जरूरी है क्युकी Alexa Ranking में आपके ट्रैफिक सोर्सेज भी देखे जाएगे जितनी हाई क्वालिटी बैकलिंक आपको मिलेगी जितने हाई डोमेन अथॉरिटी वाली वेबसाइट से आपको BackLinks मिलेगी उतने ज्यादा ही चांसेस है की आपको अच्छी रैंकिंग मिल जाए |
इस चीज पे विशेष ध्यान दे की आपके वेबसाइट में spam backlinks नहीं होनी चाहिए |
आपकी वेबसाइट की डोमेन अथॉरिटी बेहतर होनी चाहिए | यदि आप डोमेन अथॉरिटी के बारे में नहीं जानते तो हमारी दूसरी पोस्ट जाके पढ़ सकते है हमने उसपे बताया है की कैसे आप आपने वेबसाइट की डोमेन अथॉरिटी चेक कर सकते है और अपने वेबसाइट की डोमेन अथॉरिटी को बढ़ा सकते है Read More About Domain Authority
6- साईट में Alexa Widget डाले (Add Alexa Widget to the site)
अपने वेबसाइट में Alexa Widget को डाले| यह एक Script होती है जिसे आप Alexa.Com से आसानी से प्राप्त कर सकते है उसके बाद इसे आपको अपने वेबसाइट के डैशबोर्ड पे आना है और HTML/JavaScript के आप्शन पे जाके स्क्रिप्ट पेस्ट कर देना है |
7- पुराने पोस्ट अपडेट करे (update old posts)
आपको अपने पुराने पोस्ट भी समय-समय पर अपडेट करते रहना है क्युकी यदि आप अपने वेबसाइट में Updates नहीं करते है तो आपकी वेबसाइट की Alexa Ranking घटने लगती है |
कुछ चीजे जिन्हें आप जरुर अपडेट करे :-
- आंकड़े आप यदि बताते है उन्हें समय समय पे अपडेट करे |
- डेट्स आप अपडेट करे
- इंटरनल लिंक्स अपडेट करे
- related post अपडेट कर
- जिन विषयों पे पोस्ट लिखी है यदि उसका कोई नया फीचर आया हो तो उसे भी तुरंत अपडेट करे
- अपने tittle को अपडेट करे (यदि जरूरत हो तभी)
- अपने Niche के हिसाब से आप Update करते रहे
अपडेट से यूजर भी नई जानकारी पढ़ पाता है साथ ही साथ उसे अपडेटेड कंटेंट मिलता है और इस चीज को सर्च इंजन भी बहुत सीरियस लेता है और आप अपनी Alexa Ranking भी इससे सुधार सकते है |
Alexa Ranking यदि आपकी वेबसाइट की गिरने लगती है और आप तुरंत उसपर ध्यान नही देते है तो आपको दोबारा उसे फिरसे उसी जगह पे ले जाने में बहुत ज्यादा मेहनत करनी पड़ती है |
8- बेटर स्पीड अनुभव (Better Speed Experience)
पहने इसे Alexa Ranking में नहीं देखा जाता था लेकिन जबसे गूगल का नया अपडेट आया है उसके बाद से Alexa Ranking में भी इस चीज पे गौर किया जाने लगा है |
इस बात को सिर्फ अभी ब्लॉग्गिंग के experts ही मान रहे है की इससे भी Alexa Ranking पे फर्क पड़ता है लेकिन अभी Alexa के टीम की तरफ से इसकी खुलकर पुष्टि नही की गई है |
लेकिन मेरी आप माने तो इसपे आपको ध्यान देना चाहिए क्युकी आज नहीं तो कल ये भी एक जरूरी फैक्टर बन जाएगा |
एलेक्सा ट्रैफिक रैंक 6 ऐसे Myths जिनपे लोग विश्वास करते हैं।
ये टैलेंट इंसानों को By Default भगवान ने लिया हुआ है किसी भी चीज बारे में अनुमान लगा लेना जैसे- बिल्ली रास्ता काट जाए तो एक्सीडेंट होगा आपका, या फिर कढाई पे खाना खाने पर आपके साडी में बारिश होगी ऐसे बहुत से Myths के बारे में आपने सुना जरुर होगा जिसपे आपको ये समझ ही नहीं आएगा की ये कैसे होगा ठीक उसी तरह कुछ Myths आपको Alexa Ranking में भी सुनने को मिलती है और मजे की बात तो ये है की बहुत से ब्लॉगर उनपर विश्वास भी करते है
चाहिए ऐसे ही कुछ Alexa Ranking से जुड़े Myths के बारे में हम जानते है :-
1- Alexa Tool Install होने पर ही आपकी वेबसाइट का ट्रैफिक Measure किया जाएगा
ये सरा सर झूठी बात है ऐसा कुछ नहीं है आपने Alexa Tool Install किया हो या न किया हो आपकी वेबसाइट का Traffic Alexa Measure कर लेगा | हा ये बात सही है की Alexa सारा डाटा Browser Extensions और Plugins से लेता है और Alexa Tool उन्ही सब में से एक है |
आपने यदि Alexa Tool Install किया हुआ है तो अच्छी चीज है उसका आपको फायदा मिलेगा लेकिन ऐसा कहना की इसके भी आपका ट्रैफिक ही नही measure होगा ये बात सही नहीं है |
2- Claiming My/Your Website Feature का प्रयोग करने से आपने Alexa Rank में effect आता है
ये बात भी गलत है, साईट को यदि आप Claim पे डालते है तो इससे आपकी वेबसाइट के Alexa Rank पे कोई भी Effect नहीं आता है | यह ये फ्री सेवा है जिसका लाभ आपको जरुर उठाना चाहिए
3- Alexa को पैसे देकर rank बेहतर की जा सकती है
ये भी सिर्फ लोगो का भ्रम ही है हा आप पैसे देकर कुछ तरीके जरुर जान सकते है की आपके वेबसाइट में ट्रैफिक कैसे आए या फिर और भी चीजे जिससे आपका ट्रैफिक बढे या साईट improve कैसे करे और उससे आपके साईट की रैंकिंग बढ़ सकती है लेकिन आप डायरेक्ट Alexa को पैसे देकर रैंकिंग नहीं बढ़वा सकते |
Conclusion of Alexa Rank क्या है
जैसा की आप और हम जानते ही है Alexa Rank किसी भी वेबसाइट के लिए कितनी ज्यादा महत्वपूर्ण किरदार निभाती है, आपके साईट की Alexa Ranking जितनी अच्छी होगी आपकी वेबसाइट उतनी Popular होगी |
यदि आपका कोई सवाल है जिसका जवाब आपको इस आर्टिकल में नहीं मिल पाया है तो आप हमे कमेंट पे पूछ सकते है |
FAQ Related to Alexa Rank क्या है
क्या Alexa Rank को Improve करना जरुरी है?
Alexa Rank को Improve करना बहुत ही जरुरी है क्युकी इससे आपके ऊपर रीडर्स ज्यादा भरोषा कर पाते है और आपको बेहतर advertiser भी मिल पाते है जिससे आपका revenue कई गुना तक बढ़ सकता है |
First Alexa Ranking किस वेबसाइट की है ?
First Alexa Ranking Google.Com की है जिसे हम दुनिया के सबसे बढे Search Engine के रूप में जानते है |
अच्छी Alexa Rank कितनी होती है?
किसी भी वेबसाइट की Alexa Rank यदि 30000 के अंदर है तो उसे अच्छी Alexa Ranking माना जाता है | जितनी ज्यादा कम no. होगा उतना ही ज्यादा अच्छा माना जाएगा |
Alexa की खुदकी रैंकिंग कितनी है?
4924 Global Rank Alexa की खुदकी Alexa Rank है
Alexa में हर महीने कितने लोग विजिट करते है?
10 करोड़ से भी ज्यादा लोग हर महीने Alexa में विजिट करते है
Related Post :-
Pingback: Website Worth Kya Hai | Best 6 Website Worth Calculator 2022