एफिलिएट मार्केटर बनना और Affiliate Marketing Website शुरू करना ऑनलाइन पैसे कमाने का एक शानदार तरीका है। आप पाएंगे कि एक Affiliate Marketing Website बनाना सीखना इतना कठिन नहीं है, और यदि सही तरीके से इसपे काम किया जाए तो कमीशन में प्रति माह हजारों लाखो रुपय कमा सकते है।
आजके समय में पैसे कमाने के बहुत से नए तरीके आ गए है जिससे बहुत से लोग घर बैठे ही महीने में इतना पैसा कमा रहे है जितना उन्हें उनकी नौकरी में नही मिलता था अधिकांश लोग सिर्फ ये सोचकर कोई नया काम नही शुरू करते की उन्हें उस काम को सीखना पड़ेगा उसपर मेहनत करनी पड़ेगी और सिर्फ कुछ नया सीखने के डर से उनकी पूरी जिंदगी ऐसे ही व्यतीत हो जाती है आपकी मै सराहना करता हू की आप कुछ नया सीखने में इछुक है और अपनी जिंदगी में कुछ भेड़ चाल से हटके करना चाहते है |
आप इस आर्टिकल में Step By Step जानेगे की आपको किस किस चीज की एक Affiliate Marketing Website को बनाने में जरूरत पड़ेगी और कैसे-कैसे आप एक शानदार Affiliate Marketing Website बना सकते है तो चाहिए एक एक करके शुरू करते है |
एफिलिएट मार्केटिंग क्या है? (What is Affiliate Marketing?)
एफिलिएट मार्केटिंग Digital Marketing का एक प्रकार है इसमें हमे कंपनी के प्रोडक्ट्स को ऑनलाइन प्रमोट करना होता है और उसमे एक लिंक देना होता है जो कंपनी द्वारा बनाया गया हमारा यूनिक लिंक होता है जिसे हम एफिलिएट लिंक के नाम से जानते है जब कोई यूजर उस लिंक के जरिए प्रोडक्ट या सर्विस खरीदता है तो कंपनी हमे उससे कुछ कमीशन देनी है और इसे एफिलिएट मार्केटिंग कहते है |
यदि आप बहुत विस्तार से एफिलिएट मार्केटिंग को जानना चाहते है तो दूसरे आर्टिकल में जाके पढ़ सकते है जिसपे हमने विस्तार से इसके बारे में बताया है – Learn Affiliate Marketing
एफिलिएट मार्केटिंग वेबसाइट क्या है? (What is Affiliate Marketing Website?)
आप एक एफिलिएट मार्केटिंग वेबसाइट बनाने की सोच रहे है तो आपको पहले से Affiliate Marketing Website क्या है इसके बारे में पता होगा लेकिन चाहिए एक बार हम संछिप्त में जान लेते है की Affiliate Marketing Website आखिर क्या होती है |
जिन वेबसाइट में एफिलिएट मार्केटिंग की जाती है उन्हें Affiliate Marketing Website कहते है |
चलिए बिना किसी देरी के जानते है आप Affiliate Marketing Website कैसे बना सकते है |
एफिलिएट मार्केटिंग वेबसाइट कैसे बनाए? (How to Build Affiliate Marketing Website?)
‘Step By Step समझते है –
1 – निच का चयन करे (Decide a niche for website.)
आपको सबसे पहले अपने वेबसाइट के लिए निच चुननी होगी जिसपे आप काम कर सके यदि आपको अपनी निच चुनने में परेशानी हो रही है तो आप हमारे दूसरे ब्लॉग की मदद ले सकते है – Best Guide For Niche Selection
2- निच से जुड़े प्रोडक्ट्स को खोजे (Find affiliate products in that niche to promote on websites)
निच का चयन करने के बाद आपको फिर उन कंपनी या वेबसाइट को खोजना है जो आपकी निच से जुड़े प्रोडक्ट बनाते हो और उसको प्रमोट करने के लिए एफिलिएट लिंक देती है
यदि आप सिर्फ भारत में एफिलिएट मार्केटिंग के लिए वेबसाइट बना रहे है तो Amazon या Flipkart ज्वाइन कर सकते है | आप किस तरह इन्हें ज्वाइन करेंगे कितना ये कमीशन देते है इसपे अलग से मैंने आर्टिकल लिखा है जिसे आप पढ़कर सारी चीजे जान सकते है |
यदि आप भारत से बाहर प्रोडक्ट बेचने के लिए वेबसाइट बना रहे है तो आप इन वेबसाइट का चयन कर सकते है –
- Click Bank
- JVZOO
- CJ Affiliate
- Warrior Plus
इसके अलावा भी बहुत से ऐसे प्लेटफॉर्म है जहा से आप पूरी दुनिया में कही भी एफिलिएट प्रोडक्ट्स सेल करवा सकते है आप उन्हें चुन सकते है |
3- एक आकर्षक, ब्रांड योग्य डोमेन नाम चुनें (Choose a catchy, brandable domain name)
आपने निच चुनी उसके बाद आपने एफिलिएट प्रोग्राम्स को ज्वाइन किया अब आपको एक बहुत बेहतरीन और यूनिक का Domain Name लेना है बहुत सी कंपनी है जो अच्छे और ब्रांडेड डोमेन्स देती है आप वहा से डोमेन ले लेंगे |
4- होस्टिंग खरीदे और उसमे डोमेन सेट करे (Buy hosting and set up domain in it)
आप चाहे तो होस्टिंग और डोमेन एक ही प्रोवाइडर से ले सकते है इससे आपको ये फायदा होगा की आपको डोमेन फ्री मिल सकता है | टॉप लेवल डोमेन ही खरीदे साथ ही साथ बेहतर होस्टिंग प्लान ले जिससे आपकी वेबसाइट अच्छे से काम कर सके और उसमे किसी तरह की दिक्कत न आए |
5- वर्डप्रेस स्थापित करें। (Install WordPress.)
अब आपको गूगल पे जाकर वर्डप्रेस इनस्टॉल करना है | बहुत सी होस्टिंग प्रोवाइडर कंपनी वर्डप्रेस अपने CPannel पे इनस्टॉल करके देती है
6- वर्डप्रेस सेटअप करें (Setup WordPress.)
वर्डप्रेस इनस्टॉल करने के बाद आपको अपने Email Address को डालकर अकाउंट सेटअप करना है पासवर्ड बनाना है और उससे होस्टिंग और डोमेन कनेक्ट करने है |
7- वर्डप्रेस थीम स्थापित करें (Install a WordPress theme)
आप अपने निच के हिसाब से एक बेहतर यूजर फ्रेंडली Theme को इंस्टाल कर लेंगे | ध्यान रखे थीम जिनती लाइट वेट यानी जितना कम स्पेस लेगी उतनी ही बेहतर रहेगी |
8- कुछ आवश्यक प्लगइन्स स्थापित करें (install a few essential plugins)
आपको कुछ प्लागिंस नार्मल काम के लिए इंस्टाल करने पड़ेगे जो अधिकांश हर तरह की वेबसाइट के लिए जाते है लेकिन आपको अपनी Affiliate Marketing Website के लिए कुछ स्पेशल plugins की भी जरूरत पड़ेगी जिससे आपकी वेबसाइट ज्यादा आकर्षक लग सके |
अपनी वेबसाइट के लिए एक About Us या फिर Author Page बनाए और उसमे विस्तार से वेबसाइट के लेखक के बारे में बताए |
10- कुछ काम जिन्हें करना जरूरी है (some works that need to be done)
- Google Analytics और Search Console सेटअप करें ताकि आपके पास अपनी साइट को सफल बनाने के लिए आवश्यक डेटा हो।
- आरंभ करने के लिए एक साधारण होमपेज जोड़ें। शुरुआत में साधारण सा ही पेज बनाए |
- उन सभी मुख्य विषयों की योजना और रूपरेखा तैयार करने के लिए माइंड मैप बनाएं जिन्हें आप अपनी वेबसाइट पर कवर करना चाहते हैं।
- Contact Us, Term & Condition, Privacy Policy, Disclaimer जैसे महत्वपूर्ण पृष्ठ जोड़ें
- एक साइटमैप बनाएं और इसे Google को सबमिट करें ताकि वे हमेशा जान सकें कि आपकी साइट पर नई सामग्री कब है जिसे अनुक्रमणित करने की आवश्यकता है।
11- SEO प्लगइन सेट करें ताकि आपकी साइट सर्च इंजन के लिए तैयार हो (Set up SEO plugin so your site is search engine ready.)
SEO Plugin का होना आपके वेबसाइट में बहुत ही जरूरी है क्युकी यदि आपकी वेबसाइट में पोस्ट हो रहे आर्टिकल SEO Friendly नही होंगे तो ये सर्च इंजन में बुरा प्रभाव डालेंगे | Rank Math SEO Plugin या फिर Yoast SEO Plugin का इस्तमाल आप कर सकते है | आजके समय में Rank Math SEO Plugin वेबसाइट ओनर जादा कर रहे है |
12- फेसबुक और ट्विटर अकाउंट सेटअप करे (Set up Facebook and Twitter accounts)
फेसबुक और ट्विटर अकाउंट सेटअप करें, और सभी नए पोस्ट इन प्लेटफॉर्म पर स्वचालित रूप से सिंडिकेट करें। इससे आपको ये फायदा होगा की जब भी आप अपनी वेबसाइट पे नया कंटेंट पोस्ट करेंगे तो वो ऑटोमेटिक आपके फेसबुक और ट्विटर में भी पोस्ट हो जाएगा |
- सबसे पहले आपने अपनी Niche चुनी |
- फिर आपने एफिलिएट प्रोग्राम ज्वाइन किया |
- उसे बाद एक ब्रांडेड डोमेन लिया |
- फिर एक होस्टिंग लेकर उसमे डोमेन कनेक्ट करवाया |
- उसके बाद वर्डप्रेस इनस्टॉल किया और उसे सेटअप किया |
- उसके बाद उसमे थीम और plugin इनस्टॉल किए |
- Author Page सेटअप किया होगा |
- कुछ जरूरी चीजे की जैसे- जरूरी पेज सेटअप किए, सर्च कंसोल वगैरा सेट किया
- उसके बाद आपने SEO plugin सेटअप किया और फिर फेसबुक और ट्वीटर को कनेक्ट किया
- अब जानते है इसके आगे आपको अपने Affiliate Marketing Website में क्या करना है |
13- पदों के लिए श्रेणियां तय करें (Decide on categories for posts.)
अब आपको अपने Affiliate Marketing Website के लिए अगल-अलग कैटेगरी बनानी है | इसे एक उदहारण से समझते है जिससे आपको ज्यादा बेहतर तरीके से समझ आएगा –
मान लीजिए आपने अपनी निच चुनी है Digital Marketing अब आप कैटेगरी बनाएगे- Digital Marketing Books, Digital Marketing Course, Digital Marketing Agency, उसके बाद उसमे कुछ सब कैटेगरी भी बना सकते है जैसे Affiliate Marketing , SEO (Search Engine, Optimization) आदि |
यदि आपने निच Body Building चुनी है तो आप कुछ इस तरह की कैटेगरी चुनेगे – Supplements, Gym, Body Building Coaches, Body Building Accessories, आदि |
14- हाई क्वालिटी कंटेंट लिखे (Write High Quality Content)
ऐसी सामग्री लिखें जिसके लिए सर्च इंजन आपको पुरस्कृत करेगा। यदि आपको हाई क्वालिटी कंटेंट लिखने में दिक्कत हो रही है तो आप हमारे दूसरे आर्टिकल की मदद ले सकते है Best Ways To Write High Quality Content
15- इंटरनल लिंकिंग का प्रयोग करे (Use Internal Links)
जब आपके कई सारे कंटेंट पब्लिश हो जाते है तब आप उनको आपस में इन्टरनल लिंकिंग जरुर करे क्युकी यह एक जरुरी और मुख्य फैक्टर माना जाता है | Best Way to Internal linking.
16- एफिलिएट लिंक्स बनाए (Create Affiliate Link)
आप अपने जरुरत के हिसाब से Affiliate Links बनाए और जहा उनकी जरूरत हो उन्हें वहा-वहा लगाए जिससे इछुक लोग वहा से प्रोडक्ट खरीद सके |
कुछ चीजो का ध्यान रखे :-
- बहुत ज्यादा एफिलिएट लिंक्स न लगाए क्युकी उससे लोगो को लगेगा आप सिर्फ उन्हें बेचना चाहते है |
- उन्ही चीजो के लिंक्स दे जो वाकई अच्छे प्रोडक्ट हो और खरीदने वाले को उससे फायदा हो |
- यूजर को हमेशा वैल्यू देने की कोशिश करे न की उन्हें सिर्फ कुछ बेचने की कोशिश करे |
- आप चाहे तो एफिलिएट प्रोडक्ट पेज अलग से भी बना सकते है |
अपने Affiliate Marketing Website में सोशल शेयर बटन्स जरुर दे जिससे यदि यूजर को आपका कंटेंट पसंद आता है तो वो आसानी से सिर्फ एक बटन से अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पे आपकी पोस्ट शेयर कर सके |
Conclusion of Affiliate Marketing Website
हमने जाना कैसे आप एक बेहतर Affiliate Marketing Website बना सकते है संछिप्त में जानते है क्या क्या स्टेप आपको फालो करें है
- Niche चुंगे |
- एफिलिएट प्रोग्राम ढूढे |
- डोमेन नाम ले |
- होस्टिंग लेकर उससे सेट करे |
- वर्डप्रेस इनस्टॉल करे |
- सेटअप वर्डप्रेस |
- इंस्टाल थीम |
- जरूरी प्लगिन्स इंस्टाल करे |
- लेखक Bio. लिखे |
- Google Analytics और Search Console सेटअप करें |
- Contact Us, Term & Condition, Privacy Policy, Disclaimer पेज बनाए |
- साईट मैप गूगल से सेट करे |
- फेसबुक और ट्विटर अकाउंट लिंक करे |
- पोस्ट की श्रेणी तय करें।
- हाई क्वालिटी कंटेंट लिखे |
- सोशल शेयर बटन लगाए |
- इंटरनल लिंकिंग करे |
- SEO plugin का प्रयोग करे |
- एफिलिएट लिंक्स लगाए |
- एफिलिएट पेज बनाए |
- कंटेंट के अंत पे related पोस्ट लगाए |
FAQ Related To Affiliate Marketing Website
क्या एफिलिएट मार्केटिंग वेबसाइट में ऐडसेंस लगा सकते है ?
हां बिलकुल आप अपनी Affiliate Marketing Website में ऐडसेंस लगा सकते है, लेकिन अधिकांश एफिलिएट मार्केटिंग वाली वेबसाइट में ऐड नही लगवाए जाते क्युकी इससे यूजर को बहुत कम्फर्ट नही फील होता जिससे उसके एफिलिएट लिंक्स से खरीदने के चांसेस कम हो जाते है |
Affiliate Marketing Website से कितना पैसा कमाया जा सकता है ?
ये आपके Affiliate Marketing Website की निच और आप कैसा काम करते है कितनी मेहनत करते है उसपे निर्भर करता है लेकिन आपको मई ये बता दू आप अगर रोज 2 घंटे भी काम आप अच्छा खासा पैसा कमा लेंगे जितना आप एक नार्मल जॉब में नही कमा पाएगे |