5g नेटवर्क क्या है

5g नेटवर्क क्या है

5g नेटवर्क क्या है? फायदे नुक्सान क्या है

आजके समय में लगभग हर इंसान के पास स्मार्ट फ़ोन है और 90% से ज्यादा लोग इंटरनेट का उपयोग कर रहे है लेकिन अभी भी जादातर लोगो को ये नही पता की 5g नेटवर्क क्या है क्या है 5g की बात छोडो वो जिस नेटवर्क का इस्तमाल करते है उनको उसके बारे में भी नही पता आज इसी लिए आपको मै बताउगा  ये नेटवर्क्स काम कैसे करते है आने वाले समय में 5g से क्या प्रभाव होगा तो चलिए बिलकुल शुरुआत से शुरू करते है

5g नेटवर्क क्या है (What is 5G Network?)

5g का मतलब है की नेटवर्क की पाचवी पीढ़ी(Generation) इसमें जो इससे पहले की पीढ़ी है यानी चौथी पीढ़ी उससे ज्यादा आधुनिक नई तकनीक ज्यादा स्पीड के साथ बनाया जाता है | इसे खास तौर से स्पीड को लेकर बनाया गया है

इसे इस तरह से बनाया गया है जिससे हम अपने फ़ोन से ही बाकी सारी चीजे जिसमे 5g तकनीक है उसे आपस में वायरलेस के जरिये जोड़ा जा सके

must read 

नेटवर्क पीढ़ी का इतिहास (History of Network Generation)

  • 1980 के दशक में नेटवर्क की पहली पीढ़ी आई तब फ़ोन की जगह landline का उपयोग होता था उसे हम अपने साथ कही ले नही जा सकते है और उसमे 2-4/s का नेटवर्क आता था इससे हम सिर्फ बात कर सकते थे उसमे भी बहुत सी दिक्कते आती थी जैसे सही से आवाज न आना फ़ोन न लगना
  • 1990 के दशक में नेटवर्क की दूसरी पीढ़ी आई तब फ़ोन आए लेकिन उसमे इंटरनेट नही था इसमें किया सा सकता था और massage भेज सकते थे २और इसे लेकर कही भी जा सकते थे इसमें तार नही लगी होती थी
  • सन  2001 के बाद तीसरी पीढ़ी आई जिसमे हम फ़ोन कर सकते थे sms/mms भेज सकते थे इंटरनेट चला सकते थे लेकिन इसकी स्पीड बहुत धीमी थी बहुत बहुत देर तक के पेज खुलने में समय लेता था और इसमें वीडियो कॉल और नही होती थी
  • सन 2011 -12 में चौथी पीढ़ी आई जिसमे वीडियो कॉल अच्छी स्पीड में इंटरनेट मिलने लगा
  • 2020 में दुनिया के बहुत से देशो में पाचवी पीढ़ी आ गयी है जिसमे बहुत ज्यादा स्पीड और उसके साथ सात और भी नई नई तकनीक भी आई है भारत में भी ट्रायल चल रहा है जल्द ही पूरे देश पाचवी पीढ़ी आ जायगी

संचिप्त में –

  • 1G – एनालॉग सिग्नल पे बात होती थी
  • 2G – डिजिटल voice और sms ( CDMA/GSM)
  • 3G – डिजिटल voice +डाटा
  • 4G – MMO और LTE टेक्नोलॉजी + स्पीड डाटा
  • 5G – 4g की तरह लेकिन उससे बहुत एडवांस

5G नेटवर्क के फायदे (Advantages)

  • अधिक स्पीड डाटा से ज्यादा कम समय में ज्यादा काम होगा
  • इस तकनीक से हर विभाग को फायदा होगा
  • वीडियो ऑडियो की क्वालिटी बढ़ेगी
  • नेटवर्क एनर्जी को ये बचायगा 90% तक कम एनर्जी खर्च होगी इससे
  • इसमें बैट्री की खपत कम होगी
  • इससे टेक्नोलॉजी बहुत ज्यादा विकसित होगी
  • किसी भी चीज की खोज मौसम की जानकारी और मैपिंग को ये बहुत बेहतर बना देगा
  • इससे समय की बचत और धोखाधड़ी  भी कम होगी

5G नेटवर्क से नुकशान (Disadvantages)

  • अभी ये नई नई तकनीक है तो इसके लम्बे समय में क्या नुकशान है इसका सिर्फ अनुमान लगाया जा सकता है
  • WHO और कई हेल्थ संस्था की रिपोर्ट के हिसाब से इससे आने वाले समय में मानव को कई तरह की बिमारिओ का सामना करना पड़ेगा
  • इसमें लागत बहुत ज्यादा लगेगी
  • इसका रिचार्ज भी महगा होगा
  • इसकी रेंज कम है
  • इससे पंछियों को भी नुकसान पहुचेगा

5G आने से क्या कुछ बदल जायगा ? (Changes)

  1. आम जन जीवन बदल जायगा
  2. लोगो को नई-नई टेक्नोलॉजी मिलेगी
  3. हाई स्पीड डाटा मिलेगा
  4. हर जगह टेक्नोलॉजी के होगी जिससे काम आसान हो जायगा
  5. इसमें बहुत से लोग बेरोजगार भी होंगे क्युकी रोबोट्स काम करेंगे
  6. इंसान अपने फ़ोन से ही सबकुछ मैनेज करेगा
  7.  अनुमान ऐसा भी है की इससे कुछ बीमारिया भी होगी
  8. लोग डिजिटल भुक्तान, खरीदारी और डिजिटल सर्विसेज लेंगे

भारत में 5G कब लांच होगा (When will 5g launch in india)

दुनिया के कई देशो में 5g 2020 में ही लांच हो चुका लेकिन भारत में अभी ट्रायल चल रहा है कुछ जगह 5g सेवा चालू भी की गयी है जो बड़े और विकसित शहर है | अनुमान है 2022 में देश में इसकी सेवा चालू हो जायगी

5G की मुख्य चुनौतियाँ (Challanges)

  1. दो तरह की चुनौतियाँ है एक टेक्निकल और दूसरी कॉमन
  2. 5G नेटवर्क में सबसे बड़ी चुनौती है की इसके लिए डिवाइस और स्लॉट भी 5g चाहिए जो अभी मार्केट में नही है
  3. लोग 4g स्लॉट वाला फ़ोन का इस्तमाल करते है ये भी एक बड़ी चुनौती है
  4. फ़ोन निर्माता कंपनिया भी अभी तक सारी टेक्नोलॉजी 4g नेटवर्क के लिए बनाती थी अब उन्हें 5g के लिए अपनी टीम को सिखाना पड़ेगा नये नये सेटअप करने पड़ेगे ये भी एक चुनौती है
  5. 5G नेटवर्क की ऑप्टिकल फाइबर की तार पूरे देश में बिछाना
  6. देश भर के Mobile Switching Centre को update करना उसमे नये नये प्रोसेसर लगाना
  7. 5g की रेंज कम है उसकी रेंज बढ़ाना भी एक बड़ा चैलेन्ज है

नेटवर्क कैसे काम करता है (How does network work)

चलिए हम जानते है आपके फ़ोन में रिंग कैसे आती है कॉल कैसे जाती है लैंडलाइन और फ़ोन दोनों में नेटवर्क में क्या अंतर है

step by step समझते है –

Landline

  1. किसी को आपने फ़ोन मिलाया उसका नंबर डायल किया
  2. उस नंबर की जानकारी आपके फ़ोन के वायर से बॉक्स तक गयी
  3. उस बॉक्स से वो आपके शहर के एक्सचेंज ऑफिस में जायगा
  4. वहा सभी नंबर की जानकारी होती है
  5. वो देखेगा किस जगह का नंबर है
  6. अगर उसी शहर का नंबर है तो वो उसके पास वाले बॉक्स में सिग्नल भेजेगा
  7. और अगर किसी दूसरे शहर का नंबर है
  8. तब उस शहर के exchange office को सिग्नल भेजेगा और फिर वो उसके सबसे पास बॉक्स को सिग्नल देगा
  9. और उस बॉक्स से उस लैंडलाइन नंबर में बेल जाने लगेगी

Phone

  1. आपके फ़ोन में माइक्रो फ़ोन लगा रहता है
  2. उसे सिग्नल में बदलकर antina से भेज देता है
  3. मोबाइल टावर को सिग्नल देता है
  4. टावर अपने ऑप्टिकल वायर से सबसे करीबी Mobile Switching Centre में भेजता है
  5. Mobile Switiching Centre में हर सिम के document होते है
  6. वो देखता है इस नंबर का लाइव एड्रेस क्या है
  7. वो उस शहर के MSC को सिग्नल देता है
  8. वहा से उसके करीबी टावर में जाता है
  9. और फिर उस फ़ोन रिंग बजने लगती है
  10. इस सब काम में 2-3 सेकंड लगते है
  11. तभी शुरू में फ़ोन दो तीन बार टू -टू बोलता है फिर घंटी जाती है

टावर में कितने तरह के antina लगते है

तीन तरह के antina टावर में लगते है

GSM Antina – आप जब किसी को फ़ोन करते है तो आपके फ़ोन से सिग्नल यही antina लेता है यही antina आपके फ़ोन तक सिग्नल पहुचाता है जब आपको फ़ोन करते है

Microwave Antina – टावर से MSC तक जानकारी लाने और ले जाने का काम इसका है

RF Antina – ये antina आपको खोजता है अगर आप अपने नेटवर्क के बहार है

must read 

हमे आशा है आपको 5g नेटवर्क क्या है समझ में आ गया होगा हमारा हमेशा यही प्रयाश रहता है की आपको पूरी जानकारी प्रदान की जा सके जिससे आपको कही और जाने की जरूरत न पड़े |

2 thoughts on “5g नेटवर्क क्या है”

  1. Pingback: 12th commerce ke baad kya kare | Best Career Guide | 2022-23

  2. Pingback: Email id Kaise banaye | Simple and Easy Steps 2021

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *