फ्रीलांसिंग क्या है

फ्रीलांसिंग क्या है? फ्रीलांसिंग कैसे की जाती है? Freelancer कैसे बने 2023

फ्रीलांसिंग क्या है :- Freelancing, Freelancer, What is Freelancing, फ्रीलांसर कैसे बने, फ्रीलांसर इन हिंदी, फ्रीलांसर वेबसाइट, फ्रीलांसिंग कैसे की जाती है?, फ्रीलांसिंग कहा कर सकते है?, Top 20 Skills For Freelance Job, Top 10 Freelancer Website List, फ्रीलांसिंग कैसे शुरू करे?

नमस्कार दोस्तों स्वागत है आपका एक और शानदार ब्लॉग में जिसमे हम आज बात करेंगे की फ्रीलांसिंग क्या है? क्यों आजका अधिकांश युवा फ्रीलांसिंग करना चाहता है फ्रीलांसर बनना चाहता है. आमतौर पर आजकल जब हम किसी कालेज स्टूडेंट से पूछते है की क्या कर रहे है तो अधिकांश लोगो या यही जवाब आता है की कालेज स्टडी के साथ साथ फ्रीलांसिंग वर्क कर रहे है या स्टडी चल रही है साथ ही साथ सोच रहे है की पॉकेट मनी के लिए, अपने पर्सनल खर्चो के लिए फ्रीलांसिंग स्टार्ट कर दे. कभी आपने सोचा है की यह फ्रीलांसिंग क्या होती है जिससे आजका अधिकांश युवा पैसा कमाना चाहता है |

आपने बड़े-बड़े YouTubers, Influencers आदि लोगो को अक्सर इंटरव्यू या ऑनलाइन यह कहते सुना ही होगा की उन्होंने एक फ्रीलान्स कंपनी के साथ टाई-अप किया हुआ है या वो अपना कुछ काम फ्रीलान्सर्स से करवाते है, आजके समय में फ्रीलांसिंग इंडस्ट्री बहुत तेजी से ग्रो होने वाली इंडस्ट्री है और इससे दोनों पार्टी को फायदा मिल रहा है पहला जो फ्रीलांसर है और दूसरे जो फ्रीलांसर से अपना काम करवा रहे है|

आजके इस आर्टिकल में हम इसी महत्वपूर्ण विषय फ्रीलांसिंग क्या है और कैसे की जाती है पे ही बात करेंगे और आपको बेसिक लेवल से लेवल फ्रीलांसिंग क्या है की जानकारी देंगे साथ ही साथ आपको ये भी बताएगे की कैसे आप भी अपनी स्किल्स की मदद से ऑनलाइन फ्रीलांसर बन सकते है और सिर्फ घर से ही काम करके ऑनलाइन काम करके बिना के भी रूपए खर्च किए महीने में अच्छा खासा पैसा कमा सकते है | आप इस आर्टिकल में फ्रीलांसिंग से जुड़ी कुछ Pro टिप्स के बारे में भी जानेगे जिससे यदि आप फ्रीलांसर जर्नी शुरू करते है तो आपको बहुत कम समय में भी अच्छा पैसा आने लगे |

मेरा आपसे अनुरोध है की आप इस आर्टिकल को अंत तक जरुर पढ़े जिससे आपको सभी चीजे और पॉइंट्स अच्छे से क्लियर हो सके और आप चीजो को बेहरत तरीके से समझ सके, तो चाहिए फिर देर किस बात की फटा-फट से जानते है की फ्रीलांसिंग क्या है?

फ्रीलांसिंग क्या है? (What is Freelancing)

किसी दूसरे के लिए किया गया ऑनलाइन काम जिससे आपको पैसे मिलते हो वो फ्रीलांसिंग कहलाता है| या ऐसा काम जिसे आप कही भी कभी भी ऑनलाइन दूसरो को करके देते है और उसके बदले में वो आपको पैसे देते है वो फ्रीलांसिंग कहलाता है|

फ्रीलांसिंग क्या है? इसे और भी सरल शब्दों में यदि समझे तो यह एक ऑनलाइन वर्क है जिसे आप घर से करके पैसे कमा सकते है इसमें आपको किसी भी तरह का पैसा निवेश करने की जरुरत नहीं होती आपको सिर्फ Freelancer साइट्स पे अपनी प्रोफाइल बनानी होती है और अपने स्किल्स को बताना होता है वह आपकी स्किल्स से जुड़ा ऑनलाइन काम मिल जाता है जिसे आप घर से ही पूरा कर सकते है और उन्हें देकर पैसे ले सकते है |

फ्रीलांसिंग को आप दुनिया के किसी भी कोने से जहा इंटरनेट की सुविधा हो कर सकते है और पैसे कमा सकते है आप अपनी स्किल्स के दमपर अपने मर्जी का दाम ले सकते है आज फ्रीलांसिंग में जैसे जैसे आप पुराने होते है आपकी स्किल्स की वैल्यू बढ़ने लगती है और आप अब उन्ही कामो को जो पहले कम पैसे लेकर करते थे अब उन्हें बढ़ा सकते है |

अभी तो हमने जाना फ्रीलांसिंग क्या है? लेकिन हमे ये जानना भी जरुरी है की फ्रीलांसिंग वर्क कैसे किया जाता है? तो चाहिए इसे भी जान लेते है

फ्रीलांसिंग कैसे की जाती है? (How is freelancing done?)

फ्रीलांसिंग कैसे की जाती है इसको समझने के लिए हमे पूरी फ्रीलांसिंग साइकिल को समझना होगा. किसी भी बिज़नस को अपना काम करवाने के लिए लोगो की जरुरत होती है इस लिए वो लोगो को जॉब पर रखते है और उन्हें काम करवाते है और महीने में तनखाह के रूप में पैसे देते है लेकिन ऑनलाइन मार्किट के बूस्ट होने के वजह से बहुत से काम ऐसे भी बिज़नस को करवाते पड़ते है जो की पूरी तरह ऑनलाइन भी किये जा सकते है और इसके लिए वो किसी को नौकरी में न रखकर ऑनलाइन ही लोगो से संपर्क करके काम करवा लेते है जिससे उन्हें वो काम सस्ते में और जल्दी मिल जाता है |

बिज़नस वाले लोग कही न कही तो लोगो को ढूढ़ते ही होंगे जिसने वो ऑनलाइन काम करवा सके तो उसे फ्रीलान्स मार्केटप्लेस कहते है ऐसी बहुत सी वेबसाइट है जहा पर काम करने वाला और काम करवाने वाला दोनों मौजूद होते है|

फ्रीलांसिंग मार्केटप्लेस (Freelance Marketplace) में फ्रीलांसर अपनी प्रोफाइल बनाता है उसमे वो अपने स्किल्स और क्या काम उसे आता है इसके बारे में विस्तार से बताता है| अब जो भी बिज़नस को अपना कुछ काम फ्रीलांसर से करवाना होगा तो वह दो तरह से करवा सकते है-

पहला वो आपके काम से जुड़े फ्रीलान्सर्स की को वह सर्च करे और जो फ्रीलांसर उन्हें पसंद आए उससे संपर्क करे और रेट फाइनल करे और काम करवा ले, दूसरा तरीका वो एक पोस्ट दाल दे जिसमे उन्हें क्या काम करवाना है बताए कितने में करवाना है ये भी बताए और साथ ही साथ कुछ सवाल पूछे अब उस स्किल से जुड़े फ्रीलांसर उस पोस्ट पे उन सवालों के जवाब देंगे, वो कितने दिनों में और किस रेट में उस काम को करेंगे ये बताएगे साथ ही साथ वो क्या स्पेशल तरह से काम करके देंगे यह भी बता सकते है, अब बिज़नस उन सभी फ्रीलांसर के रिप्लाई को पढेंगे और उनमेसे अबसे सूटेबल फ्रीलांसर को काम दें देंगे |

फ्रीलांसर चाहे तो कुछ पैसे वो एडवांस भी ले सकता है या फिर वो काम पूरा करने के बाद पूरी पेमेंट ले सकता है |

अभी तक हमने जाना फ्रीलांसिंग क्या है? और कैसे की जाती है या फ्रीलांसिंग कैसे वर्क करती है लेकिन कहा की जाती है ये तो हमे पता ही नहीं है तो हम कैसे करेंगे, चाहिए फिर फ्रीलांसिंग कहा की जाती है ये भी जान ही लेते है-

फ्रीलांसिंग कहा कर सकते है? (Where can I do Freelancing?)

कुछ वेबसाइट है जहा पर आप अपनी प्रोफाइल बनाकर फ्रीलानिंग शुरू कर सकते है, आप किसी भी फ्रीलानिंग वेबसाइट अपनी Id बना सकते है और उसमे चल रहे आपके स्किल्स पे आप भी रिप्लाई करके अपना अपना फ्रीलांसिंग वर्क पा सकते है नीचे कुछ टॉप फ्रीलांसिंग वेबसाइट की लिस्ट बताई है उनमेसे किसी में भी जिसमे आपको बेहतर लगे आप काम करना शुरू कर सकते है

Top 10 Freelancer Website List

  1. Hubstaff Talent
  2. Freelancer
  3. Fiverr
  4. Guru
  5. Upwork
  6. People Per Hour
  7. Toptal
  8. ServiceScape
  9. TaskRabbit
  10. Behance

Top 20 Skills For Freelance Job

  1. Virtual Assistant
  2. Social Media Manager
  3. Video Editor
  4. Animation
  5. Copy Writer
  6. Content Writer
  7. Consultant
  8. Trainer
  9. Gym/Yoga Coach
  10. Email Manager
  11. SEO Expert
  12. SEM Expert
  13. Data Mining
  14. Lead Generation
  15. Voice talent
  16. Accounting
  17. Data Entry
  18. Customer Support
  19. 3D Design
  20. Project Manager

फ्रीलांसिंग कैसे शुरू करे? (How to start freelancing)

आपको फ्रीलांसिंग शुरू करने से पहले कुछ चीजो की जरुरत पड़ेगी सबसे पहले आपको एक स्किल चाहिए होंगी जिसपे आप काम करेंगे यदि आपके पास कोई स्किल पहले से है तो बहुत बढ़िया है लेकिन यदि आपको कोई भी स्किल नहीं आती है तो आपको निराश होने की बिलकुल भी जरुरत नहीं है क्युकी स्किल एक ऐसी चीज है जिसे सीखा जा सकता है और आप 1-2 महीने में ही फ्री या पेड कोर्स की मदद से कोई भी स्किल सीख सकते है |

आपने एक स्किल का चयन कर लिया जो आपको आती है फिर आपको एक Freelance Marketplace यानी फ्रीलांसिंग वेबसाइट का चयन करना होगा जिसपर आप अपना अकाउंट बनाएगे मैंने आपको ऊपर 10 पॉपुलर फ्रीलांसिंग वेबसाइट के बारे में बताया है आप उनमेसे किसी एक को चुन लेंगे आप आप निम्नलिखित तरीके से अकाउंट बना लेंगे :-

  • सबसे पहले आपको फ्रीलानिंग प्लेटफार्म में जाना है
  • अपना ईमेल डालना है
  • बेसिक डिटेल्स भरनी है
  • एक अच्छी सी अपनी फोटो लगानी है
  • स्ट्रोंग बायो लिखना है जिससे लोग इम्प्रेस हो जाए
  • आपके अपने स्किल का कोई डेमो वर्क भी डाले जिससे एक अलग इम्प्रैशन पड़े
  • अपने कम्पलीट CV का एक PDF भी डाले
  • कुछ अन्य जानकारी भी दे जैसे- (Hobby, Fav Book Etc.)

आपने जाना फ्रीलांसिंग क्या है? और कैसे की जाती है आप कैसे कर सकते है लेकिन अभी तक हमने इसके फायदे और नुक्सान के बारे में बात नहीं की जिससे शायद फ्रीलांसिंग क्या है? इसका जावाब अधूरा सा है, इस अधूरेपन को पूरा करते है और जानते है फ्रीलांसिंग के फायदे और नुक्सान :-

फ्रीलांसिंग के फायदे (Benefits of freelancing)

फ्रीलांसिंग से एक नहीं दोनों पार्टी को फायदा है पहला उसका जो फ्रीलांसर है और दूसरा वो जो फ्रीलांसर हायर कर रहा है चलिए हम दोनों पार्टी के फायदे देखते है |

फ्रीलांसिंग से Freelancers को होने वाले फायदे

  • आपका कोई बॉस नहीं होता.
  • ऑफिस जाने का कोई टेशन नहीं
  • अपनी स्किल का सही उपयोग कर सकते है
  • काम की कीमत आप खुद तय करते है
  • जितना चाहे उतना पैसा कमा सकते है
  • घर से ही काम कर सकते है
  • समय सीमा नही होती है
  • आप कभी भी फ्रीलांसिंग शुरू कर सकते है
  • एजुकेशन बैरियर नहीं है
  • आप स्वतंत्र होकर काम कर सकते है

फ्रीलांसर हायर करने वाले का फायदा

  • ज्यादा टैलेंट वाले लोग मिल जाते है
  • काम जल्दी पूरा हो जाता है
  • कम पैसे में काम पूरा हो जाता है
  • ऑफिस के खर्चे बच जाते है
  • यदि काम पसंद नहीं आया तो बना भी कर सकते है
  • काम की निगरानी नहीं करनी पड़ती
  • जब भी जरुरत हो तुरंत हायर कर सकते है
  • काम ख़तम होने पे बना कर सकते है

फ्रीलांसिंग से नुक्सान (Disadvantages of freelancing)

जैसा हम और आप जानते ही है की किसी भी चीज जिसके कुछ फायदे होते है उसके नुक्सान भी होते है ठीक उसी तरह फ्रीलांसिंग के भी नुक्सान है

फ्रीलांसिंग से Freelancers को होने वाले नुक्सान

  • कम्पटीशन ज्यादा होने की वजह से कम रेट में भी प्रोजेक्ट लेना पड़ता है
  • स्कोर ख़राब होने पर प्रोजेक्ट मिलना बंद हो सकते है
  • प्रोजेक्ट कम्पलीट होने पर कभी कभी कंपनी कैंसिल कर देती है

फ्रीलांसर हायर करने वाले का नुक्सान

  • कभी कभी कम एक्टिव फ्रीलांसर होने की वजह से काम महगे में करवाना पड़ता है
  • कभी-कभी अपेक्षा से कम अच्छा काम मिलता है जिससे निराशा होती है
  • एडवांस लेकर काम न पूरा करना

Must Read:-

Conclusion of फ्रीलांसिंग क्या है?

आज आपने जाना की फ्रीलांसिंग क्या है और कैसे आप एक फ्रीलांसर बनकर अपने स्किल्स को सेल कर सकते है और पैसे कमा सकते है यदि आपका कोई सवाल है जो आप हमसे पूछना चाहते है तो आप हमे कमेंट पे पूछ सकते है|

1 thought on “फ्रीलांसिंग क्या है? फ्रीलांसिंग कैसे की जाती है? Freelancer कैसे बने 2023”

  1. Pingback: online paise kaise kamaye | Make Money Online | 2021 | In Hindi |

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *