फेसबुक

फेसबुक से पैसे कैसे कमाए 7 best तरीके

फेसबुक:- फेसबुक से पैसे कैसे कमाए, फेसबुक से पैसे कमाने के 7 best तरीके, फेसबुक क्या है, फेसबुक एफिलिएट मार्केटिंग, फेसबुक मॉनेटाइज़शन, फेसबुक स्पोंसोर्शिप, फेसबुक ईकॉमर्स, फेसबुक अकाउंट सेल करके, Facebook पेज व ग्रुप सेल कर सकते है

Contents show

नमस्कार दोस्तों स्वागत है आपका एक और शानदार ब्लॉग पोस्ट में इसमें हम आज बात करने वाले है, ऐसे एक नहीं दो नहीं पूरे सात तरीको के बारे में जिससे आप फेसबुक से बहुत आसानी से पैसे कमा सकते है, ये पढ़कर आपको कैसा लग रहा है की जिस फेसबुक को आज तक आप सिर्फ टाइम पास के लिए उपयोग कर रहे थे जिस फेसबुक पे आजतक सिर्फ आप अपना समय बर्बाद कर रहे थे उससे अब आप पैसे भी कमा सकते है और वो भी एक दो नही पूरे 7 तरीके से पैसे कमा सकते है वो भी बिना किसी लागत लगाए हुए.

आजके समय में 98% से भी ज्यादा फेसबुक यूजर अपना समय सिर्फ फेसबुक पे बर्बाद कर रहे है, वही 2% लोग ऐसे भी है जो उसी समय को फेसबुक पे तो व्यतीत कर रहे है लेकिन फेसबुक से टाइमपास की जगह वो उससे पैसे कमा रहे है सोशल मीडिया का फायदा उठा रहे है और खुदकी ब्रांडिंग कर रहे है फेसबुक से कमाए पैसो से एक बेहतर जिंदगी जी रहे है |

चलिए बिना वक्त को बर्बाद किए जानते है वो कौन-कौनसे तरीके है जिससे आपभी बिना लागत के फेसबुक से पैसे कमा सकते है उन्हें जानते है जिससे आपभी ऑनलाइन Facebook से पैसा कमाना शुरू कर सके-

फेसबुक क्या है? (What is Faebook)

फेसबुक एक सोशल मीडिया हैंडल है जिसे हाल ही में Meta ग्रुप बनाया गया है, या फिर ये कहे की Facebook एक एप्लीकेशन(App) है|

जिसके माध्यम से हम पूरी दुनिया से कनेक्ट हो सकते है और नए दोस्त बना सकते है, दोस्तों और रिश्तेदारों से बात कर सकते है अपने फोटो वीडियो शेयर कर सकते है और दूसरो की पोस्ट देख सकते है उसमे लाइक और कमेंट कर सकते है|

Mark jucker berg फेसबुक के संस्थापक है, 4 फ़रवरी 2004 को इसकी लॉन्चिंग की और आज की बात करे तो फेसबुक के भारत में 290 मिलियन एक्टिव यूजर है और पूरी दुनिया की बात करे तो 2.6 बिलियन लोग इस समय फेसबुक का प्रयोग कर रहे है|

Facebook की ही सहयोगी कंपनी Instagram व WhatsApp भी है जिससे आप एक एप्लीकेशन में स्टेटस लगाकर वही से अन्य दोनों Apps में भी शेयर कर सकते है

फेसबुक से पैसे कैसे कमाए (How to earn money from Facebook)

फेसबुक से पैसे कमाने के लिए आपके पास कुछ बेसिक चीजो का होना जरुरी है जिसके लिस्ट हम नीचे देखते है –

  1. एक फ़ोन या लैपटॉप
  2. इंटरनेट कनेक्शन
  3. एक Facebook Account
  4. एक Facebook Page व Group

फेसबुक से पैसे कमाने के लिए आपको सबसे पहले एक Niche का चयन करना होगा जिसपर आप काम करेंगे यदि आप Niche के बारे में नहीं जानते तो आपको परेशान होने की बिलकुल भी जरुरत नहीं है क्युकी मैंने आपके लिए Niche से जुड़ा एक आर्टिकल लिखा है इसपर Niche से जुडी सम्पूर्ण जानकारी दी है आप उसे पढ़कर Niche की जानकारी ले सकते है साथ ही साथ आप अपने लिए एक सही निच का चयन भी उसे पढ़कर कर सकते है Niche क्या है? सही निच का चयन कैसे करे.

Niche के उदाहरण:-

जिसको खाना बनाने में दिलचस्पी है उसकी niche होगी कुकिंग, जिसको कपड़ो का सौख है उसकी niche होगी फैशन और जो मडिकल लाइन में काम करता है उसकी niche होगी हेल्थ. अब आपको इसी तरह जिस काम में दिलचस्पी है, उससे रिलेटेड niche चुन ले और फिर आप फ्री में फेसबुक में अकाउंट बना ले जो बहुत आसान है या आपके पास अगर कोई पुराना अकाउंट है उसमे भी काम कर सकते है अब आप फेसबुक में एक पेज बना ले अपने niche से रिलेटेड और कोसिस करे फेसबुक पेज का नाम भी niche से मिलता जुलता हो आपकी प्रोफाइल पिक्चर और कवर फोटो भी niche से मिलती जुलती हो अब बात करते है आगे क्या करना होगा|

आपने एक बेहतर Niche अपने लिए चुनली और उसपर आपने एक फेसबुक अकाउंट बना लिया साथ ही साथ आपने एक फेसबुक पेज और ग्रुप भी बना लिया अब आपको उसपर रोजाना कंटेंट डालने है कटेंट में आप अपने चयनित निच के विडियो, ऑडियो, शार्ट वीडियो, फोटोज, बैनर, Text, स्टोरीज आदि को रोजाना डालना है जिसे आपकी ऑडियंस को रोजाना नया कंटेंट मिल सके|

फेसबुक अकाउंट को कम समय में कैसे सफल बनाए (how to make Facebook account successful in short time)

यदि आप अपने फेसबुक अकाउंट को कम समय में सफल बनाना चाहते है या फिर आप अपने फेसबुक पेज में बहुत सारे फालोवर लाना चाहते है या अपने ग्रुप में ज्यादा से ज्यादा लोगो को जोड़ना चाहते है तो आपको कुछ चीजो का ध्यान रखना होगा साथ ही साथ आपको कुछ रूल्स को फालो करना होगा जिससे आपके अकाउंट को बहुत जल्दी ग्रोथ मिल जाएगी, चलिए देखते है आपको किन किन क्या ध्यान रखना होगा अपने अकाउंट को ग्रो करवाने के लिए:-

  • आपको सिर्फ अपने निच से जुड़ा कंटेंट ही पब्लिश करना है
  • आपको रोजाना कंटेंट पब्लिश करना है
  • नया और अपडेटेड कंटेंट पब्लिश करना बहुत जरुरी है
  • अपने अकाउंट में आ रही ऑडियंस को ज्यादा से ज्यादा वैल्यू देने की कोशिश करे
  • हमेशा हाई क्वालिटी कंटेंट ही पब्लिश करे जिससे एक ब्रांडिंग बन सके
  • सभी ऑडियंस के कमेंट का रिप्लाई जरुर करे
  • ज्यादा से ज्यादा कोशिश करे की आपके ग्रुप व पेज में बेहतर और नया कंटेंट पब्लिश करे जो अन्य अकाउंट में पब्लिश न हो|

फेसबुक से पैसे कमाने के 7 तरीके (7 ways to make money from Facebook)

अभी तक हमने बात की आपको फेसबुक में काम क्या-क्या करना है अब जानते है उन 7 तरीको के बारे में जिससे आप Facebook से पैसे कमा पाएगे, चलिए पहले तरीके से शुरू करते है:-

1. फेसबुक में एफिलिएट मार्केटिंग से पैसे कमाए (Earn money from affiliate marketing in Facebook)

Facebook में आप बहुत आसानी से एफिलिएट मार्केटिंग कर सकते है और पैसे कमा सकते है, आपको किसी एफिलिएट नेटवर्क को ज्वाइन कर लेना है यदि आपकी ऑडियंस भारत की है तो आप Amazon Affiliate Program या Flipkart Affiliate Program को आसानी से ज्वाइन कर लेंगे और यदि आपकी ऑडियंस भारत से बाहर देशो की ही जैसे US, UK, Canada आदि तो आप वहा के affiliate प्रोग्राम ज्वाइन कर लेंगे जैसे- Click Bank आदि .

आप एफिलिएट प्रोग्राम ज्वाइन कर लेंगे और अपने Niche से जुड़े प्रोडक्ट्स के एफिलिएट लिनक्स Facebook Content में डालेंगे और जब आपकी ऑडियंस उस लिंक से प्रोडक्ट खरीदेगी तो आपको उसका कमीशन मिलेगा |

यदि आप एफिलिएट मार्केटिंग को विस्तार से पढना चाहते है तो आप हमारी अन्य पोस्ट एफिलिएट मार्केटिन क्या है? और एक सफल एफिलिएट मार्केटर कैसे बने को पढ़ सकते है और एफिलिएट मार्केटिग को और भी बेहतर तरह से समझ सकते है|

2. फेसबुक मॉनेटाइज़शन करवा सकते है (Facebook monetization)

जैसे आपने देखा होगा आप YouTube में अपने चैनल को AdSense से अप्रूवल लेकर अपने विडियो पे एड्स चला सकते है और उससे पैसे कमा सकते है ठीक उसी तरह आप फेसबुक में भी अपने अकाउंट का मॉनेटाइज़शन करवा सकते है और अपने अकाउंट की विडियो में एड्स चलाकर पैसे कमा सकते है|

आपको अपने फेसबुक पेज में एड्स चलाने के लिए सबसे पहले Facebook का बताया हुआ क्रईटेरिया को पूरा करना होगा उसके बाद आप आसानी से एड्स चलाकर इससे भी पैसे कमाना शुरू कर सकते है|

3. फेसबुक में स्पोंसोर्शिप से पैसे कमा सकते है (You can earn money from sponsorship in Facebook)

जब आपका अकाउंट ग्रो करने लगेगा तब आपको ब्रांड्स ऑफर करेंगे की आप अपने कंटेंट में उनके प्रोडक्ट के बारे में बताए और उनके प्रोडक्ट को प्रमोट करने का वो आपको पैसा देंगे |

बहुत सी ऐसी भी Niche है जिसपे आपको ऐसे भी स्पोंसोर्शिप ऑफर मिल सकते है जिसमे आपको एक प्रोडक्ट प्रमोट करने का वो कई लाख रूपए देते है जैसे- Car Niche, Mobile Niche, Share Market Etc.

स्पोंसोर्शिप में आपको कोई टारगेट पूरा नहीं करना होता न ही आपको उन्हें सेल करके देना होता है आपको सिर्फ और सिर्फ अपने चैनल में उनके प्रोडक्ट के बारे में बताना होता है और सिर्फ इसी चीज का आपको पैसा मिलता है |

4. ईकॉमर्स करके पैसे कमा सकते है (Earn Money By Ecommerce)

आपके पास अपने बिज़नस को ऑनलाइन लेकर जाने का या फिर ऑनलाइन बिज़नस शुरू करने का Facebook बहुत ही सुनहरा मौका देता है आप अपना ईकॉमर्स स्टोर खोल सकते है और ऑनलाइन प्रोडक्ट सेल कर सकते है |

आपने बहुत बार देखा होगा की आप अपना Facebook होम पेज स्क्रॉल रहे होते है और आपको आपके पसंद के प्रोडक्ट्स दिखने लगते है और आपसे सामने वही से खरीदने का भी विकल्प मौजूद होता है वो सभी ईकॉमर्स स्टोर के प्रोडक्ट होते है और आप भी ठीक इसी तरह अपना खुदका स्टोर बना सकते है और फेसबुक के जरिए बहुत आसानी से ऑनलाइन सेल कर सकते है |

5. रेफ़र एंड अर्न से पैसे कमा सकते है (Earn money from Refer and Earn)

बहुत से ऐसे एप्लीकेशन, सर्वे और प्रोग्राम्स होते है जिसपर जिनको डाउनलोड करवाने, sign up करवाने आदि चीजो का पैसा आपको मिलता है. आप भी ऐसे ही प्रोग्राम्स को ज्वाइन करके उन्हें रेफ़र कर सकते है. इसमें आपको एक रेफ़र का 5 रूपए से 1000 रूपए तक मिलते है|

जब आपका पेज या ग्रुप ग्रो हो जाएगा तो आपके एक-एक पोस्ट पे लाखो में व्यूज जाएगे और सिर्फ उससे 2-4 हजार लोग भी यदि आपकी लिंक पे क्लिक करके उसे डाउनलोड कर लेते है तो आपको एक अच्छा अमाउंट मिल जाएगा|

6. फ्रीलांसिंग सर्विसेज से पैसे कमा सकते है (Earn Money From Freelancing Services)

आजके समय में फ्रीलांसिंग सर्विसेज की डिमांड कई गुना बढ़ गयी है जिससे आपके पास अपनी स्किल्स का उपयोग करके उससे पैसे कमाने का एक सुनहरा मौका सामने आ गया है|

आपके पास जो भी स्किल्स हो जैसे Content Writing, Video Editing, Search Engine Optimization Expert etc. आपको सिर्फ अपने स्किल्स से जुड़े ग्रोप्स को ज्वाइन करना है और उनपे रेगुलर काम के लिए पोस्ट करना है और साथ ही साथ जिन लोगो को काम करवाने के लिए लोगो को जरुरत है वो लोग उन ग्रुप्स पे काम को पोस्ट करते है जहा पर आप आसानी से काम ले सकते है और उसे घर से ही पूरा करके पैसे कमा सकते है. Freelancing Kya Hai? आप फ्रीलांसिंग और विस्तार से समझना चाहते है तो हमारी अन्य पोस्ट जो फ्रीलांसिंग पे लिखी हुई है उसे पढ़ सकते है|

7. फेसबुक अकाउंट बेचकर पैसे कमा सकते है (Earn Money By Selling Facebook Account)

आप अपना फेसबुक अकाउंट बेचकर भी पैसे कमा सकते है, ऐसे बहुत से लोग है जो सिर्फ इसी पे काम कर रहे है और महीने का अच्छा पैसा कमा रहे है. इसमें आपको एक साथ कई फेसबुक अकाउंट बनाने होते है और उनपर अलग अलग निच से काम करना होता है जैसे ही आपके अकाउंट ग्रो हो जाएगे आप उन्हें बेचकर पैसे कमा सकते है|

इसमें आप अकाउंट के साथ साथ पेज और ग्रुप्स भी सेल कर सकते है |

FAQ Related to Facebook से पैसे कमाने के 7 तरीके

कैसे फेसबुक से 500 हर दिन पैसे कमाए

यदि आप रोजाना Facebook से 500 रूपए कमाना चाहते है तो आपको ऊपर बताए हुए तरीको पे काम करना होगा और आप बहुत आसानी से महीने में 1500 रूपए कमा पएगे. आप यदि ऊपर बताए हुए 7 तरीको में से किसी एक तरीके में भी यदि सही तरह से काम कर लेंगे तो आप बहुत आसानी से यह पैसा कमा सकते है |

Facebook की मदद से Instagram से पैसे कैसे कमाए

आप अपनी ऑडियंस जो फेसबुक में है उसे इन्स्ताग्राम में भेज सकते है और वहा अपने फ़ॉलोवर बढ़ा सकते है और जब आपके Instagram में फ़ॉलोवर बढ़ जाएगे तो आपको वहा से भी पैसे आने लगेंगे|

Conclusion of फेसबुक से पैसे कमाने के 7 best तरीके

आज आपने जाना की कैसे आप Facebook की मदद से पैसे कमा सकते है और अपने समय का सही उपयोग कर सकते है| जो भी तरीके मैंने आपको बताए है उनपर आप यदि अमल करते है तो बहुत कम समय में आप महीने में अच्छा पैसा कमाने में सक्षम हो पाएगे| यदि आपका कोई सवाल इस आर्टिकल से जुड़ा है तो आप बेझिझक कमेंट में पूछ सकते है या आप कोई सुझाव हमे देना चाहते है वो भी कमेंट के जरिए हमे दे सकते है |

3 thoughts on “फेसबुक से पैसे कैसे कमाए 7 best तरीके”

  1. Pingback: एफिलिएट मार्केटिंग क्या है best 5 tips | hindivindi.com

  2. Apne is post me aapne bahut hi achchi jankari bataya hai…
    Mera bhi ek blog www.finoin.com hai jisme share market and mutual funds ke bare me jankari diya jata hai…
    Aap ek backlink degen…
    Thanks…

  3. Pingback: online paise kaise kamaye 11 Best Ways To Earn Money Online

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *