जैसे की आप सब जानते ही है corona काल के आने से बहुत लोगो की नौकरिया छूट गयी है और बार बार सरकार lockdown घोषित कर रही है जिससे लोगो को पैसे की किल्लत का सामना करना पड़ रहा है और वो कहते है न जब समस्या आती है तो उसका समाधान भी मिल ही जाता है कोरोना को देखते हुए आज हम आपके लिए लाये है ऐसे काम जिन्हें आप घर से ही पार्ट-टाइम फुल टाइम करके पैसे कमा सकते है और इसके लिए किसी खास स्किल या degree है तो अच्छी बात है लेकिन आपके पास कोई भी degree या स्किल नही है तो आपको घबराने की कोई जरुरत नही है
कौन कौन घर से काम करके पैसा कमा सकता है
घर बैठे कोई भी पैसे कमा सकता है वो चाहे एक स्कूल बॉय ही क्यू न हो बस उसे थोडा बहुत फ़ोन चलाना आता हो और सबसे जरुरी बात उसके अंदर कुछ करने की लगन हो और वो अपनी जिन्दगी में कुछ करना चाहता हो उसके अंदर धैर्ये हो आज के समय में इंसान पैसा तो कमाना चाहता है पर वो मेहनत नही करना चाहता यही एक कारण है नॉलेज और स्किल होने के बाद भी आज बहुत से लोग बेरोजगारी से जूझ रहे है
घर बैठे कोई भी पैसे कमा सकता है वो चाहे एक स्कूल बॉय ही क्यू न हो बस उसे थोडा बहुत फ़ोन चलाना आता हो और सबसे जरुरी बात उसके अंदर कुछ करने की लगन हो और वो अपनी जिन्दगी में कुछ करना चाहता हो उसके अंदर धैर्ये हो आज के समय में इंसान पैसा तो कमाना चाहता है पर वो मेहनत नही करना चाहता यही एक कारण है नॉलेज और स्किल होने के बाद भी आज बहुत से लोग बेरोजगारी से जूझ रहे है
कितना पैसा घर से काम करके कमाया जा सकता है
ये बात आपमें निर्भर करती है की आपके अंदर कितनी भूख है पैसे कमाने की और आप अपने काम को कितना इमानदारी और लगन से करते हो ऐसे बहुत से लोगो को मै जानता हू जो महीने का लाखो तक कमा रहे है वो भी सिर्फ घर से ही काम करके
शोर्ट में जानलेते है क्या क्या जरूरी है घर बैठे काम करने के लिए
1. Phone/laptop
2. Internet
3. positive mindset/pacence
4. Small skill /little bit investment
चलिए अब बात करते है उन तरीको के बारे में जिससे हम पैसे कमा सकते है
ब्लॉग बना कर पैसे कमा सकते है
चलिए सरल भाषा में समझते है ब्लॉग क्या होता है कैसे बनाये जाते है ब्लॉग से पैसे कैसे कमाया जाए और ये कहा पर बनाना होगा बिलकुल बेसिक से शुरू करते है
ब्लॉग क्या है
एक आर्टिकल को ब्लॉग कहते है जिसे हम लिख कर अपने विचार और अपनी बाते दूसरे लोगो तक पहुचाते है साधारण शब्दों में समझे तो जो पोस्ट आप मेरी पढ़ रहे है ये एक ब्लॉग ही है और इसमें मैंने घर से ऑनलाइन काम करके पैसे कमाने के तरीके बताए है
कैसे बनाये ब्लॉग
सबसे पहले आपको एक niche चुननी होगी niche का सिंपल मतलब यह है कोई काम या स्किल जिसमे आप दिलचस्पी रखते है वो कुछ भी हो सकती है अब बात करते है niche चुनने के बाद क्या करना होगा आपको एक website बनानी होगी आपके मन में सवाल आ रहा होगा की website तो कभी हमने बनायीं नहीं और न ही हम जानते है website के बारे में तो घबराने वाली बिलकुल बात नही है क्युकी website बनाना उतना ही आसान है जितना की फेसबुक में अकाउंट बनाना मै आपको step-by-step बताता हू website कैसे बनाये और क्या क्या technic का यूज़ करना होगा
Steps
1. सबसे पहले आपके पास फ़ोन या लैपटॉप होना जरुरी है और फिर उसमे internet
2.फिर आपको एक hosting और domain लेना होगा
डोमेन को सिंपल तरीके से समझे तो ये एक नाम है जैसे आप कोई दुकान खोलते है तो कुछ नाम रखते है उसी तरह आपकी website एक दुकान है और domain दुकान का नाम और होस्टिंग एक गोदाम है जिसमे अपने दुकान का सामान रखते है तो उसी तरह जो ब्लॉग आप लिखेंगे उसको आप hosting में रखेगे
3. अब बात करते है ब्लॉग किस जगह लिखेंगे तो काफी साईट है जहा आप ब्लॉग लिख सकते है लेकिन मै आपको सिर्फ दो ही साइट्स के बारे में बताने वाला हू जो टॉप में है और उन्हें चलाना भी बहुत आसान है
1 blogger
2 wordpress
Blogger
ब्लॉगर एक गूगल का प्रोडक्ट है और यह पूरी तरह फ्री है इसमें hosting और domain blogger फ्री में हमे मिल जाती है
WordPress
ये काफी पुराना प्लेटफार्म है इसको चलाना भी बहुत आसान है लेकिन इसमें काम करने के लिए आपको hosting और डोमेन खरीदना पड़ेगा
होस्टिंग और डोमेन
बहुत सी कंपनी है जो hosting डोमेन सेल करती है और ये बहुत महगा नही है एक साल के लिए hosting और डोमेन आपको 1400 से 3000 में आसानी से मिल जायगी
अगर आप पहली बार ब्लॉग्गिंग करने की सोच रहे है तो आप फ्री में ही स्टार्ट करे जब थोडा थोडा आपको एक्सपीरिएंस हो जाए तब आप पेड में शिफ्ट हो जाए hosting डोमेन ले लिया सिंपल आप blogger या wordpress में email से id बना ले और फिर आप उसमे पोस्ट में जाकर अपने आर्टिकल लिखे आप किसी भी भाषा में लिख सकते है अब आप थोड़ी बहुत एडिटिंग वगैरा करके एक दो फोटो या वीडियो लगा ले ताकि पढने वाले को ज्यादा समझ में आए और वो अच्छे से आपकी बात को रिलेट कर पाए आप उसे पब्लिश करके अपने सोशल मीडिया ,फेसबुक, whatsapp में शेयर कर सकते है इसी तरह ब्लॉग लिखते रहे धीरे धीरे ट्रैफिक आने लगेगा और तब आप उससे पैसे कमा सकते है ब्लॉग से पैसे कमाने के कई तरीके है चलिए एक एक करके बात करते है
1. Blog me google adsence krke
आपके ब्लॉग में अच्छा खासा ट्राफिक आने लगेगा और तब आप अपने ब्लॉग monetize करवा लेंगे बहुत ही सिंपल है आप google adsence में सिम्पली आपको अप्लाई करना है adsence से आपको appruval मिल जायगा और उसके बाद आपके ब्लॉग में विज्ञापन दिखना शुरू हो जायगे और उन्ही विज्ञापन का गूगल आपको पैसे देगा
2 . एफिलिएट करके
आप किसी भी particular प्रोडक्ट या फिर सर्विस का रिविव ब्लॉग भी बना सकते है और उसके बीच में आप उस प्रोडक्ट का एफिलिएट लिंक दे सकते है और जो भी उस लिंक से खरीदेगा उसमे आपको कुछ कमीशन आयगी
Youtube से पैसे कमा सकते है
आजके समय में शायद ही कोई होगा जो youtube के बारे में नही जानता होगा
आज के समय की बात करे तो पूरी दुनिया में 2 billion यूजर है और इंडिया की बात करे तो 265 millon यूजर है
youtube में jio के आने के बाद भारत में डाटा बहुत सस्ता हो गया और उसी कारण से आज लोग internet के माध्यम से दुनिया के अलग अलग कोने से जुड़ रहे है
ऐसे हजारो youtubers है जिन्हें मै जानता हू वो घर से ही youtube की मदद से आज महीने का लाखो कमा रहे है
एक कॉमन सी बात आपको बताता हू ब्लोगिंग करे आप या youtube आपको दोनों में niche चुननी होगी फिर ब्लॉग्गिंग में हमे उस niche के आर्टिकल लिखने होंगे उसी तरह से youtube में वीडियो बनाना होता है
Youtube में तीन तरह से पैसे कमा सकते है
1 google adsence
आपके youtube वीडियो में जब अच्छा खासा ट्रैफिक आने लगता है तब आप अपने youtube चैनल को adsence से appruve करवा लेगे गूगल आपको मेल करेगा और उसके बाद आपके वीडियो में एड्स आने शुरू हो जायगे और youtube आपको पर 10000 views में पैसे देगा
2 Affilicate krke
आप अपने niche से रिलेटेड अपने वीडियो में किसी भी प्रोडक्ट का एफिलिएट लिंक दे देंगे और उस लिंक से जब कोई खरीदेगा तब आपको कुछ commission मिलेगा
आप जब फेमस होने लगते है और किसी particular niche से रिलेटेड जब आपके पास फैन फोल्लोविंग हो जाती है तो उस niche से रिलेटेड कंपनी आपसे कनेक्ट करने लगती है और आपको वो sponsorship ऑफर देती है
सोशल मीडिया से पैसे कमा सकते है
आजके समय में लगभग हर इंसान सोशल मीडिया से जुड़ा हुआ है और जहा आप इसे टाइम पास के लिए चलाते है अपना समय बर्बाद करते है वही काफी लोग इससे पैसे भी कमा रहे है आज मै आपको उन्ही तरीको के बारे में बताउगा जिससे आप भी सोशल मीडिया से पैसे कमा पायगे
1 facebook , whatsapp, twitter, instagram ,telegram इनमे आप अपना अकाउंट बना ले बहुत सिंपल है दो मिनट में बन जाता है फ्री में ही
2 niche चुन लें जिसमे आप expert हो या फिर स्किल जो आपको आती है
3 फेसबुक में पेज बना ले फेसबुक में ग्रुप बना ले इन्स्टा में पेज telegram में भी niche से रिलेटेड ग्रुप बना ले
4 रोजाना आप नई नई जानकारी शेयर करे जिससे लोगो को कुछ मदद मिल सके
5 ज्यादा से ज्यादा लोगो से रिलेशनशिप बनाने की कोसिस करे और ज्यादा से ज्यादा लोगो से कनेक्ट करे
6 अपनी niche से रिलेटिव पोस्ट करे जिससे लोगो की मदद हो सके और आपको फैन फल्लोविंग मिल सके
7 एफिलिएट से स्पोंसरशिप से और adsence से आप पैसे कमा सकते है
फ्रीलान्स करके पैसे कमा सकते हैं
फ्रीलान्स का मतलब ही होता है वर्क फ्रॉम होम internet में बहुत सी साईट है जो फ्रीलांस में वर्क देती है आप वहा से वर्क ले सकते है
sites = fiverr, hubs star talent, freelancer etc
कुछ स्किल्स जिनकी काफी डिमांड है फेरीलांस में
1. graphic desiging
2. digital marketing
3. writting
4. animation
5. vedio editing
6. programming
7. android aap devlopment
8. website development
9. google ads management
10. facebook ads management
11. social media marketer
12. copy writting / stock marketer
13. seo/sem
14. inflluence marketing
15. consultent
16. game designer
17. trainer
18. ethical hacker
19. content creator
20.craft design
Consultent या trainer बनकर पैसा कमा सकते है
जी हा दोस्तों घर बैठे हम ये भी कर सकते है और बहुत ज्यादा अमाउंट में पैसे कमा सकते है चलिए समझते है क्या क्या स्किल्स की जरूरत होगी आपको इनको करने के लिए
1 आप किसी एक स्किल में expert हो वो चाहे कुछ भी हो सकती है जैसे -कुकिंग ,क्राफ्टिंग, फिटनेस, एनीमेशन, एडिटिंग, टीचिंग, या फिर और किसी फील्ड में
2 आप उससे रिलेटेड एक कोर्स बना सकते है और ऑनलाइन सेल कर सकते है
3 बुक बना सकते है और सेल कर सकते है
4 लाइव सेमिनार या वेबिनर कर सकते है
5 ऑनलाइन कोचिंग पढ़ा सकते है
Conclusion
1 . घर बैठ कर काम करके भी लाखो रुपये महीने में कमाए जा सकते है और लोग कमा भी रहे है
2 . एक दो नही ऐसे 50 तरीके है जिसकी मदद से हम ऑनलाइन पैसे कमा सकते है
3 . जिसके अंदर कुछ करने का जस्बा है लगन है वो किसी भी परिस्थिति में कामयाब हो जायगा और ना करने वालो के लिए एक बहाना ही काफी है
4. blogging
youtube
social media
freelance
consultent
etc.से पैसे कमा सकते है
5 . अगर आप भीं जिन्दगी में कुछ करना चाहते है और आपको बिलकुल समझ नही आ रहा है क्या करे कैसे करे तो आप हमे अपनी समस्या मेल कर सकते है हम आपकी हर संभव मदद करने की कोसिसे करेंगे वो भी बिना किसी पैसे के
Pingback: Web Mention Kya Hai | क्यों जरूरी है | Best Guide 2022|